फेस्टिव सीजन में महिलाएं स्टाइलिश दिखने के लिए एक से बढ़कर एक प्रयोग करती हैं। कुछ महिलाएं साड़ियों के साथ अट्रैक्टिव ब्लाउजेज सिलवाती हैं तो कुछ महिलाएं ट्रडीशनल ट्रेसेस में दिलचस्प एक्सपेरिमेंट करती हैं। सभी महिलाओं की यही ख्वाहिश होती है कि त्योहार में वह सबसे स्पेशल दिखें। अगर आप भी अपने लिए इस सीजन में अपने लिए स्टाइलिश ड्रेसेस लेना चाहती हैं तो आप बॉलीवुड सिंगिंग सेंसेशन नेहा कक्कड़ से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। नेहा कक्कड़ अपनी गायिकी से फैन्स को काफी ज्यादा इंप्रेस कर चुकी हैं और उनकी पर्सनेलिटी भी बेहद इंप्रेसिव है।
बेहद मस्तमौला नेहा कक्कड़ जब भी अपने फैन्स के बीच जाती है तो अपने स्टाइल और अदाओं से उनका मन मोह लेती हैं। 'काला चश्मा', 'मिले हो तुम', 'आओ राजा' जैसे गाने गाने वाली नेहा कक्कड़ सही मायने में फैशन आइकन हैं। उनके इन दिलचस्प लुक्स से आप भी लीजिए इंस्पिरेशन।
ब्लैक Co-ord Set है बेहद खूबसूरत
नेहा कक्कड़ इस ब्लैक कलर के co-ord set में बेहद दिलकश नजर आ रही हैं। नूडल स्ट्रैप वाली ऑफ चोली, हाथों में फ्रिल्स शियर दुपट्टे का लुक दे रही हैं और साथ में ब्लैक कलर का मैचिंग नेकपीस उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। इस लुक के साथ नेहा के खुले बाल भी काफी सुंदर लग रहे हैं। अगर आप घर बैठे आकर्षक दामों में डिजाइनर ड्रेस पाना चाहती हैं अमेजन पर चल रही फेस्टिव सीजन की सेल का फायदा उठाएं। ANNI DESIGNER Women's crepe Dress Material, जिसकी M.R.P.₹2,999.00 है, आप ऑफर के तहत सिर्फ ₹369.00 में पा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:फेस्टिव सीजन में दिखना है खास तो करीना कपूर के इन दिलकश ब्लाउज डिजाइन से लें इंस्पिरेशन
स्काई ब्लू कलर का लहंगा
आमतौर पर लहंगे डार्क ब्लू, रेड, येलो और ग्रीन के डार्क शेड्स में पसंद किए जाते हैं, लेकिन नेहा कक्कड़ा का यह आसमानी नीले रंग का लहंगा उन पर काफी ज्यादा खिल रहा है। इस लुक के साथ नेहा ने बहुत लाइट मेकअप किया है और बालों को खुला छोड़ा है। महिलाएं उनके इस लुक के साथ फेस्टिव सीजन के लिए ज्वैलरी की भी पेयरिंग कर सकती हैं। आकर्षक दामों में ब्रांडेड ड्रेस यहां से पाएं।
इसे जरूर पढ़ें:ऑफिस में नहीं दिखना है बहनजी तो एथनिक लुक के लिए ये टिप्स अपनाएं और स्मार्ट कहलाएं
क्रीम कलर का एंब्रॉएड्री वाला लहंगा
नेहा कक्कड़ का यह क्रीम कल का एंब्रॉइड्री वाला लहंगा उनकी स्माइल की तरह कमाल लग रहा है। इस ड्रेस की खास बात ये है कि चोली और लहंगे दोनों पर ही बारीक एंब्रॉएड्री है, जिससे फेब्रिक शाइन करता हुआ नजर आ रहा है। नूडल स्ट्रेप वाली चोली का डिजाइन उन्हें ग्लैमरस लुक दे रहा है, वहीं साथ में हरे रंग के इयरिंग्स ध्यान आकर्षित करने के लिहाज से बिल्कुल मुफीद हैं। उसके साथ उंगली में पहनी बड़ी सी नग वाली अंगूठी और खुले बाल उनके अंदाज को बेहद खास बना रहे हैं।
View this post on Instagram
फेस्टिवल सीजन में आप भी अपनी नेहा से इंस्पिरेशन लेने के साथ अपने स्टाइल को ग्लैमरस बनाने पर फोकस कर सकती हैं। इसके लिए आप अपनी ड्रेस के साथ हाथों, गले और कानों में सुंदर डिजाइन वाली ज्वैलरी पहन सकती हैं और हाथ में ड्रेस से मेल खाता क्लच या हैंडबैग कैरी कर सकती हैं।
ऑफ व्हाइट साड़ी के साथ ब्लू स्ट्राइप्स वाला बॉर्डर
घर में पूजा होने या घर-परिवार के लोगों के शामिल होने पर अगर महिलाएं शाही अंदाज में नजर आएं तो परिवार के लोगों को भी उन्हें देखकर बहुत खुशी होती है। ऐसे मौके के लिए आप नेहा कक्कड़ की इस ऑफ व्हाइट साड़ी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ऑफ व्हाइट साड़ी में ब्लू स्ट्राइप्स और रेड का कॉम्बिनेशन काफी ज्यादा खिल रहा है। साथ में ब्लू बेस वाला फ्लोरल प्रिंट का ब्लाउज और मैचिंग इयरिंग्स उनके लुक को परफेक्ट तरीके से कॉम्प्लीमेंट कर रहे हैं।
सादगी में भी दिखती है सुंदरता
अगर आपको हल्के रंग पसंद हैं तो आप उन्हें भी फेस्टिव सीजन के वार्ड्रोब में शामिल कर सकती हैं। नेहा का यह ड्रेस बहुत सिंपल है। फिटिंग वाली विदाउट स्लीव्स चोली और साथ में मैचिंग लहंगा उन्हें क्लासी और एलिगेंट लुक दे रहा है। इसके साथ शियर दुपट्टा, व्हाइट नग वाली अंगूठी और कानों में गोल्डन कलर के इयरिंग्स नेहा के इस लुक पर खूब फब रहे हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों