herzindagi
neha kakkar sorry song video viral and she looks glamorous in this video main

'सॉरी सॉन्ग' में बेहद ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं नेहा कक्कड़, वीडियो मचा रहा धमाल

सॉरी सॉन्ग में नेहा काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं। वीडियो में नेहा कक्कड़ का लुक बहुत क्यूट लग रहा है। उन्होंने हर एक लुक की तस्वीरें अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। 
Editorial
Updated:- 2019-07-18, 15:54 IST

बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ का नया गाना आ चुका है और यूट्यूब पर रिलीज हुआ है और धमाल मचा रहा है। नेहा का 'सॉरी सॉन्ग इन दिनों काफी ट्रेंड कर रहा है और इस गाने को फैन्स द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है और इस गाने को अब तक 45 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। आपको बता दें कि नेहा और पंजाबी सिंगर मनिंदर बुत्तर का गाना 'सॉरी सॉन्ग हाल ही में रिलीज हुआ है और यूट्यूब पर छाया हुआ है।

neha kakkar video viral and she looks glamorous inside

इसे जरूर पढ़ें: Rajesh Khanna Death Anniversary: राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की लव लाइफ नहीं थी इतनी आसान

इस वीडियो को देशी म्यूजिक फैक्टरी ने अपने यूट्यूब चैनल से लॉन्च किया है। इस गाने में नेहा और मनिंदर की केमिस्ट्री काफी क्यूट नजर आ रही हैं। इस गाने की पिक्चराइजेशन में मनिंदर नेहा से रूठे हुए नजर आ रहे हैं और नेहा उन्हें मनाने की कोशिश कर रही हैं और सॉरी बोल रही हैं। नेहा के नये गाने के बोल के साथ-साथ उनकी लव स्टोरी भी फैंस को काफी पसंद आ रही हैं। इस गाने को मनिंदर बुत्तर ने कंपोज किया है। इस गाने के अलावा नेहा कक्कड़ का एक और गाना 'साकी-साकी' भी यूट्यूब पर छाया हुआ है।

 

नेहा हमेशा से ही अपनी आवाज और बिंदास अंदाज की वजह से लोंगों के दिलों पर राज करती आ रही हैं। वीडियो में नेहा कक्कड़ का लुक बहुत क्यूट लग रहा है। उन्होंने हर एक लुक की तस्वीरें अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। सॉरी सॉन्ग में नेहा काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं। करीना के दिवाने हैं दिलजीत, जानें क्‍यों

 

 

 

View this post on Instagram

Main Sorry Kenniyaan! 🤦🏻‍♀️😛 Thank youuuu for showering your love on #SorrySong ♥️🙏🏼 . Video Director: @keonimars . DOP: @markhobz . Choreography: @shyamydv08 . Song created by @manindarbuttar @babbu11111 and @mixsingh 🤗🙏🏼 . Music Label: @desimusicfactory @anshul300 🤗🙌🏼 . My First Outfit by @theclothingstory_ 2nd one by @saritajoshicouture @tusyacouture . My Styling by @styledose1 . Jewellery : @rimayu07 Love you guys!! 🤗 . #NehaKakkar #ManinderButtar #DesiMusicFactory #PunjabiSong #PunjabiMusic

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) onJul 17, 2019 at 11:03pm PDT

 

नेहा के पहले लुक की बात करें तो वह व्हाइट कलर का डीप नेक ऑफ शोल्डर टॉप के साथ ग्रीन कलर का पैंट पहने हुए नजर आ रही है। इस लुक के साथ उन्होंने कानों में फ्लावर बने हुए ईयररिंग्स पहने हुए हैं जिसमें वो बेहद क्‍यूट दिख रही हैं।

neha kakkar looks glamorous in sorry song inside

नेहा के दूसरे लुक की बात करें तो इसमें वो काफी हॉट नजर आ रही हैं। इस लुक में उन्होंने डीप नेक टॉप के साथ वेस्टसाइड जींस पहना हुआ है। इस लुक के साथ मिनिमल मेकअप के साथ न्यूड लिपस्टिक और हेयर ओपन किया हुआ है। इस लुक में वो बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं।

neha kakkar looks glamorous in sorry song video inside

वहीं तीसरे लुक की बात करें तो इसमें नेहा ने ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ रिप्ड जींस पहना हुआ है। इस लुक में वह काफी हॉट नजर आ रही हैं। ग्लैमरस लुक में नजर आईं नेहा पेंडसे, देंखें फोटोज

neha kakkar sorry song video viral inside

इसे जरूर पढ़ें: अनुष्का ने इतनी जल्दी क्यों की विराट से शादी? खुद बताई इसकी वजह

नेहा ने साल 2006 में पहली बार इंडियन आइडल के दूसरे सीजन के लिए ऑडिशन दिया था और क्वालिफाई किया था और बॉलीवुड में अपनी सफलता की पहली सीढ़ी चढ़ी थी। उन्‍होंने बॉलीवुड में 'काला चश्मा' और 'लड़की ब्यूटीफुल' जैसे कई सुपरहिट गाने गाए हैं। एक बार फिर सुर्खियों में क्‍यों हैं कंगना रनौत पढ़ें

Photo courtesy- instagram.com(@nehakakkar)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।