बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का असल जिंदगी में विवादों से गहरा नाता है। कई बार वह विवादों में घिर चुकी हैं, इसके बावजूद वह किसी भी मामले में बोलने से डरती नहीं। शिवसेना नेता से बहसबाजी हो या फिर पत्रकार को निशाने पर लेना, कंगना खुलकर अपनी बात रखती हैं। उनके बेबाकी और बोल्ड अंदाज की वजह से इंडस्ट्री में कई लोग उन्हें पसंद नहीं करते हैं। 23 मार्च 1987 को जन्मीं कंगना रनौत आज अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी मुख्य कंट्रोवर्सी, जिसने बढ़ा दी थीं कंगना रनौत की मुश्किलें। हालांकि इन मुश्किलों का असर कंगना पर कम ही देखने को मिला है।
कंगना ने फिल्म इंडस्ट्री में जब से कदम रखा है, तभी से वह विवादों में घिरी रही हैं। राजकुमार राव के साथ अपनी फिल्म 'जजमेंटल है क्या' से जुड़ी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कंगना रनौत की एक पत्रकार से बहस हो गई थीं। मुंबई में हुई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल-जवाब का सेशन चल रहा था, इसी दौरान एक पत्रकार ने कंगना से सवाल किया, जिस पर वह भड़क गईं। कंगना ने पत्रकार का पक्ष सुने बगैर उन पर आरोप लगाने शुरू कर दिए।कंगना ने इस पत्रकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि फिल्म 'मणिकर्णिका' से जुड़े एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कंगना के साथ वैनिटी वैन में 3 घंटे बिताए और उनके साथ लंच भी किया और इसके बाद अगले दिन उनके और फिल्म 'मणिकर्णिका' के खिलाफ घटिया बातें लिखीं।
View this post on Instagram
कंगना पर पलटवार करते हुए पत्रकार से स्पष्ट किया, 'न तो मैंने कभी आपके साथ कभी लंच किया और न ही वैनिटी वैन में आपके साथ तीन घंटे रुका।' पत्रकार बार-बार कंगना को अपना पक्ष स्पष्ट करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन कंगना अपनी बात पर अड़ी रहीं। यही नहीं, कंगना लगातार पत्रकार की आलोचना करती रहीं और अपने खिलाफ 'घटिया सोच' रखने का आरोप भी लगाया। आइए जानते हैं ऐसी कंट्रोवर्सीज के बारे में, जिन्हें लेकर कंगना सुर्खियों में बनी रहीं-
रितिक रोशन ने कंगना के लिए ये कहा
रितिक रोशन के रितिक रोशन का कंगना के साथ लंबा विवाद चला है। दरअसल रितिक रोशन फिल्म 'सुपर 30' के प्रमोशन के लिए पहुंचे तो उनसे कंगना की फिल्म 'जजमेंटल है क्या' विवाद पर सवाल किए गए थे। रितिक ने इस सवालों का जवाब कुछ यूं दिया, 'मैं समझ चुका हूं कि इन विवादों को किस तरह से हैंडल किया जाए। इन बेवजह की परेशानियों से लड़ने का सही तरीका है इन पर पेशंस बनाए रखना ना कि इन पर बहस करना। रितिक रोशन ने आगे कहा, 'अब यह समाज पर निर्भर करता है, जो खुद को निष्पक्ष बताता है कि वह इसे मामले को हैरसमेंट के तौर पर देखता है या नहीं। रितिक रोशन ने कहा 'अगर मैं फिल्म क्लैश से पीछे हट जाता हूं, जो मुझे पता है कि पहले से ही सोचे समझे तरीके से तय किया गया है, तो मैं 'कमजोर दिल वाला और दुखड़ा सुनाने वाला' नजर दिखाई देता हूं। मैंने सीख लिया है कि कैसे इन चीजों से बेअसर रहा जाए।'
रितिक रोशन ने अपनी परेशानी का जिक्र करते हुए कहा,
इससे पहले कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी की रिलीज के समय भी काफी विवाद हुआ था। कंगना रनौत ने इस फिल्म में भारत की वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाया है। इस फिल्म को बनाने से लेकर इसके रिलीज होने तक कंगना विवादों से घिरी रहीं।
इसे जरूर पढ़ें:मणिकर्णिका एक्ट्रेस कंगना रनौत के इन बोल्ड बयानों में झलकती है उनकी शख्सीयत
कर्णी सेना के साथ विवाद
फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी की रिलीज से ऐन पहले कर्णी सेना की तरफ सेकंगनाको धमकी मिली थी, लेकिन कंगना ने इसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा था, 'मैं राजपूत हूं और अगर मुझे परेशान करना बंद नहीं किया, तो एक-एक को बर्बाद कर दूंगी। कंगना के कड़े तेवर देखने के बाद कर्णी सेना बैकफुट पर आ गई और उनकी तरफ से स्पष्टीकरण आ गया था कि उन्हें फिल्म की रिलीज से कोई समस्या नहीं है।'
आदित्य पंचोली के खिलाफ की थी एफआईआर
कंगना रनौतने जब बॉलीवुड में डेब्यू किया था, तब उनका अपने से उम्र में काफी बड़े आदित्य पंचोली के साथ लिंक-अप रहा। उस वक्त कंगना महज 16 साल की थीं। कंगना का यह अफेयर 5 साल तक जारी रहा, लेकिन इस दौरान विवाद कंगना को घेरे रहे। लेकिन इस अफेयर का अंत बहुत खराब रहा। कंगना ने आदित्य पंचोली पर आरोप लगाए कि उन्होंने कंगना को घर में बंद करके रखा, उन्हें मारा-पीटा। इसके खिलाफ कंगना ने एफआईआर लिखवाई थी और आदित्य पंचोली परसेक्शुअल हैरसमेंटका आरोप भी लगाया। इस मामले पर फिलहाल सुनवाई चल रही है।
इसे जरूर पढ़े:कंगना रनौत ने 16 साल की उम्र में लिखवाई थी अपनी पहली एफआईआर
रितिक रोशन के साथ विवाद काफी लंबा चला
कंगना रनौत और रितिक रोशन ने एक-दूसरे को डेट किया, इसके बारे में किसी को खबर नहीं थी, लेकिन इनके बीच विवाद की शुरुआत उस वक्त हुई जब एक इंटरव्यू में कंगना ने रितिक को अपना 'सिली एक्स' कह दिया। रितिक ने इसके लिए कंगना को लीगल नोटिस भेजा और माफी मांगने को कहा। इस दौरान कंगना पर तरह-तरह के आरोप लगाए गए, उन्हें 'मानसिक रूप से बीमार' तक करार दिया गया, यही नहीं रितिक की एक्स वाइफसुजैनने भी कंगना पर सवाल उठाए, लेकिन कंगना अपने बयान पर अडिग रहीं और लंबे वक्त बाद जाकर मामला शांत हुआ।
'काला जादू' करने का लगा आरोप
अपने समय के चर्चित एक्टर रहे शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन के साथरिलेशनशिपको लेकर भी कंगना विवादों में रहीं। अध्ययन सुमन ने अपने इंटरव्यूज में बताया कि 'कैसे उन्हें कंगना से प्यार हो गया और कंगना ने उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी'। अध्ययन ने कहा कि कंगना उन्हें चोट पहुंचाती थीं, उन्हें बुरा-भला कहती थीं, यहां तक कि उन पर काला जादू भी करती थीं। हालांकि इन सब आरोपों को कंगना ने सिरे से खारिज कर दिया था।
करण जौहर के महिला किरदारों पर कंगना ने उठाए थे सवाल
कंगना ने करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में उन्हें भाई-भतीजावाद फैलाने वाला करार दिया था। #Metoo पर करण जौहर की तरफ से कुछ ना कहे जाने को लेकर भी कंगना ने उनकी खिंचाई की थी।करण जौहरकी फिल्मों में महिलाओं की भूमिका पर कंगना ने अपने एक बयान में कहा, 'लड़कियों को बार्बी डॉल की तरह से दिखाना सही नहीं है। और जो पुरुष लड़कियों को कपड़ों की तरह बदलते हैं, उन्हें हीरो बनाकर क्यों पेश किया जाता है। क्या इस तरह से कभी किसी महिला किरदार को ग्लोरिफाई किया गया है?' करण जौहर पर अपने इस तरह के तीखे बयानों से कंगना ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं।
आलिया भट्ट को बताया करण जौहर की कठपुतली
करण जौहर के शो में नेपोटिज्म पर सवाल उठाने के बाद कंगना आलिया भट्ट पर कई बार खुलेआम निशाना साधती नजर आईं। यही नहीं उनकी फिल्म मणिकर्णिका: द झांसी ऑफ क्वीन जब रिलीज हुई थी तो बॉलीवुड के चुप्पी साधे रहने पर भी उन्होंने सवाल किया था। उन्होंने आलिया से कहा था कि वह थोड़ा गट्स दिखाएं और महिला सशक्तिकरण की बात करने वाली फिल्मों की सराहना करें, लेकिन आलिया इस फिल्म पर टिप्पणी करने से बच रहीं थीं। ऐसे में कंगना ने उन्हें करण जौहर की कठपुतली बताया था। यही नहीं कंगना कई मौके पर आलिया पर निशाना साध चुकी हैं।
जब बीएमसी ने कंगना रनौत को भेजा नोटिस
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में कंगना रनौत खुलकर बोलती नजर आईं थीं। इस बीच कंगना और शिव सेना नेता संजय राउत के बीच जुबानी जंग छिड़ गई थी, जिसके बाद कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ गईं। दरअसल बीएमसी ने एक्ट्रेस के पाली हिल वाले ऑफिस पर सरप्राइज विजिट की और काफी तोड़फोड़ की। बीएमसी (ब्रिहनमुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन) यही नहीं रुकी बल्कि उन्होंने एक्ट्रेस के खिलाफ नोटिस भी जारी किया, जिसे कंगना ने लेने से इंकार कर दिया था जिसके बाद बीएमसी के लोग उस नोटिस को गेट पर चिपका कर चले गए थे। वहीं इस मामले पर कंगना ने सिर्फ बीएमसी के खिलाफ ही नहीं बल्कि मुंबई पुलिस के खिलाफ भी कमेंट किए थे, जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने उनके खिलाफ कार्रवाई की थी।
कंगना vs तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर
कंगना रनौत ने तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर को बी ग्रेड एक्ट्रेस बताया था। दरअसल सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या किए जाने पर बॉलीवुड में इनसाइडर बनाम आउटसाइडर को लेकर जंग छिड़ गई थी। इस मुद्दे पर कई एक्ट्रेसेस खुलकर बोलती नजर आईं थीं, जिस पर स्वरा ने कहा कि सिर्फ कंगना को ही क्यों करण से समस्या है, हमें तो नहीं है। इस पर कंगना ने कहा कि स्वरा और तापसी जैसी एक्ट्रेस आलिया और अनन्या से अच्छी दिखती हैं और बेहतर एक्ट्रेस हैं, लेकिन फिर भी आप ब्री ग्रेड एक्ट्रेस हैं, क्यों? आप लोगों को काम क्यों नहीं मिल रहा। इसके अलावा कई और मौकों पर भी दोनों के बीच आपसी जंग छिड़ी दिखाई देती रही है।
Recommended Video
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों