herzindagi
bold bollywood actress kangana ranaut registered her first fir in the age of sixteen main

कंगना रनौत ने 16 साल की उम्र में लिखवाई थी अपनी पहली एफआईआर

कंगना रनौत ने हैदराबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 16 साल की उम्र में उन्होंने अपनी पहली एफआईआर लिखाई थी। कंगना ने कहा कि दूसरों को सशक्त बनाने वालों को सपोर्ट मिलना चाहिए।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2019-01-04, 22:34 IST

कंगना रनौत उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो हमेशा से ही बोल्ड और बिंदास रही हैं। कंगना रनौत 16 की उम्र में बॉलीवुड में आईं थी और उन्होंने बॉलीवुड को क्वीन, सिमरन, तनु वेड्स मनु, गैंगस्टर, फैशन और लाइफ इन ए मेट्रो जैसी फिल्में दी हैं। कंगना जितना अपनी फिल्मों को लेकर चर्चित रहती हैं, उतना ही अपने बोल्ड अंदाज को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। फिलहाल कंगना अपनी फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी के प्रमोशन में बिजी हैं और इस फिल्म में वह रानी लक्ष्मी बाई के एतिहासिक किरदार में नजर आएंगी। 

bold bollywood actress kangana ranaut registered her first fir in the age of sixteen inside

दूसरों को सशक्त बनाने वालों को सपोर्ट मिलना चाहिए

हैदराबाद में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कंगना रनौत ने कहा, 'मैंने जब पहली एफआईआर लिखाई थी, उस वक्त मैं सिर्फ 16 साल की थी। ऐसे लोगों की कमी नहीं है, जो अपने लिए खड़े हो सकते हैं, आवाज बुलंद कर सकते हैं। ऐसे लोगों की आवाज को दबाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। जब बच्चों को सशक्त बनाने को लेकर कंगना से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, जिन बच्चों को सशक्त बनाए जाने की जरूरत है, उन्हें जरूर बनाया जाना चाहिए, लेकिन हर किसी को सशक्त बनाने की जरूरत नहीं होती। कुछ लोग दूसरों को सशक्त बनाने का काम करते हैं। कुछ लोग दूसरों की भलाई करने में, उन्हें बेहतर बनाने में यकीन रखते हैं। ऐसे लोग, जो एनजीओ के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, उन्हें मजबूत बनाने का काम होना चाहिए।' 

Read more : बॉलीवुड क्वीन Kangana Ranaut के 30 करोड़ के बंगले में बहुत कुछ है खास

गलत चीजों का विरोध करने में रहीं अव्वल

कंगना रनौत ने गलत चीजों का हमेशा खुलकर विरोध किया है। जब कंगना रनौत अपनी टीनेज में बॉलीवुड में आईं थीं, उस वक्त भी उन्होंने आदित्य पंचोली की ज्यादतियों को खामोशी से बर्दाश्त नहीं किया था। कंगना ने इसका खुलकर विरोध किया था और आदित्य पंचोली की ज्यादतियों की बात सार्वजनिक तौर पर कही थी। जब शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन के साथ रिलेशनशिप को लेकर सवाल उठे और कहा गया कि वह जादू टोना करती हैं तो उन्होंने उसका भी मुंहतोड़ जवाब दिया। रितिक रोशन के साथ भी उनका लंबा विवाद चला, लेकिन कंगना किसी भी तरह की आलोचना से घबराई नहीं और खुलकर अपना पक्ष रखा। 

Read more : अगर चाहती हैं कि सब की निगाहें आप टिकें तो इस फेस्टिव सीजन में ट्राय करें कंगना का साड़ी लुक

#MeToo पर रहे तीखे तेवर

जब देश में #MeToo की आंधी चली तो कंगना रनौत ने भी अपना #MeToo मोमेंट शेयर किया। कंगना ने क्वीन के डायरेक्टर विकास बहल के जरूरत से ज्यादा नजदीक आने और अजीबोगरीब व्यवहार के बारे में बताया। जब कंगना के #MeToo पर सोनम कपूर ने मजाक बनाने की कोशिश की तो कंगना ने उन्हें भी आड़े हाथों लेते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया। कंगना ने सोनम को ऐसी खरी-खोटी सुनाई की, सोनम पूरी तरह से बैकफुट पर आ गईं। 

बहरहाल हम उम्मीद करते हैं 25 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी में कंगना रनौत हमेशा की तरह दमदार अंदाज में नजर आएं। 

  

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।