तलाक होने के बाद भी सुजैन और ऋतिक के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं और हो सकता है वो दोनों जल्द ही शादी कर लें। दरअसल ऋतिक रोशन और उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान की दोबारा शादी करने की खबरें इन दिनों मीडिया में छाई हुई हैं।
ऐसा कहा जा रहा है कि ऋतिक और सुजैन दोनों अपने रिश्ते को एक और मौका देना चाहते हैं। साथ ही दोनों अपने बेटों रिहान और रिदान के लिए दोबारा शादी कर सकते हैं। इन खबरों पर ऋतिक और सुजैन के एक करीबी सूत्र ने वेबसाइट Deccan Chronicle को अपना रिएक्शन दिया है।
सुजैन और ऋतिक जल्द ही शादी कर सकते हैं ऐसी खबरे हैं लेकिन अभी तक दोनों ने हां नहीं की है। ऋतिक और सुजैन की शादी की खबरें वास्तविकता से अभी बेहद दूर हैं। दोनों इस वक्त बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं ताकि उनके बच्चों को पेरेंट्स की कमी ना महसूस हो।
सुजैन और ऋतिक के करीब के लोगों का कहना है कि दोनों एक-दूसरे को कई सालों से जानते हैं और एक दूसरे को अपनी फीलिंग जाहिर करने में बिलकुल देर नहीं लगाएंगे तब तक बेवजह किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहिए।
मीडिया सूत्रों की माने तो दोनों की फैमिलीज उन्हें काफी सारे आइडिया दे रही हैं लेकिन दोनों ही दोबारा शादी पर चुप्पी साधे हुए हैं। यहां आपको बता दें कि 14 साल की शादी टूटने पर दोनों बेटों की कस्टडी सुजैन को सौंपी गई थी। हालांकि ऋतिक अपने दोनों बेटों के साथ टाइम स्पेंड करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।