दिलजीत दोसांझ ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करीना कपूर खान की फिल्म 'उड़ता पंजाब' से की थी ये तो सभी को पता है लेकिन कुछ दिन पहले ही हमें पता चला था कि दिलजीत का बेबो पर बहूत बड़ा क्रश है। वैसे यह कोई ब्रेकिंग न्यूज नहीं है क्योंकि बहुत सारे लोगों को करीना पर क्रश है। लेकिन दिलजीत का क्रश कुछ ज्यादा ही सीरियस है क्योंकि उन्होंने करीना के लिए एक गाना रिकॉर्ड किया है और वीडियो को देखने के बाद बेबो ने दिलजीत का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि वो बहुत खुश है कि दिलजीत ने उनको अपना गाना डेडिकेट किया है।
इसे जरूर पढ़ें: ग्लैमरस लुक में नजर आईं नेहा पेंडसे, शेयर की अपने विदेश दौरे की फोटोज
करीना रियलिटी शो डांस इंडिया डांस में बतौर जज नजर आ रही हैं। इस सप्ताह इस रियलिटी शो में फिल्म अर्जुन पटियाला के स्टार्स कृति सेनन और दिलजीत दोसांझ फिल्म का प्रमोशन करने आए थे। दिलजीत के लिए यह किस्मत वाली बात थी क्योंकि करीना इस शो की जज हैं और शो के दौरान, करीना ने कहा कि दिलजीत मेरे सबसे बड़े प्रशंसक होने का दावा करते हैं, लेकिन वह वास्तव में मुझसे ज्यादा बात नहीं करते हैं। यह सुनने के बाद दिलजीत थोड़ा शरमा गए और उन्होंने कहा, "जब एक प्रशंसक अपनी भगवान से मिलता है तो वह ज्यादा नहीं बोल पाता है, लेकिन मैंने आपके लिए एक गाना तक बना दिया है।"
सिंगर से ऐक्टर बने दिलजीत ने अपना सिंगल Kylie + Kareena रिलीज किया है। इसमें उन्होंने करीना और काइली जेनर के लिए अपने प्यार का इजहार किया है। दिलजीत कई बार काइली के लिए अपने प्यार का इजहार कर चुके हैं और उन पर ट्वीट्स कर चुके हैं, ने अब करीना के प्रति अपने प्यार और सम्मान को जाहिर किया है।समीरा रेड्डी बनीं मां, शेयर की नन्ही परी की फोटो, देखें।
बता दें करीना ने पिंक आउटफिट में दिलजीत के लिए एक विडियो रिलीज किया है जिसमें वह उन्हें गाने के लिए थैंक्यू बोल रही हैं। यही नहीं, उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वे और ज्यादा बात करेंगे।अनीता हसनंदानी अपने पति रोहित रेड्डी के साथ मचाएंगी धमाल पढ़ें।
वहीं, पहले के दिए अपने एक इंटरव्यू में करीना के बारे में बात करते हुए दिलजीत ने कहा था कि वो उनसे कभी खुलकर बात नहीं कर सके। यह शायद नहीं हो सकता। दिलजीत के मुताबिक, वह करीना का काफी सम्मान करते हैं। दिलजीत बताया कि उन्होंने करीना पर गाना क्यों लिखा। उन्होंने कहा, 'सभी को काइली के बारे में पता है, अब मैं क्या बताऊं? करीना भी मेरी फेवरिट हैं। दोनों अपने हार्ड वर्क के कारण सफल हैं तो ऐसे में मैंने फैसला किया कि मैं उन पर एक गाना बनाऊं।'
आगे करीना के बारे में बात करते हुए दिलजीत कहते हैं, 'मैं उनसे कभी खुलकर बात नहीं कर सका। मैं उनका काफी सम्मान करता हूं। मैं उनसे कुछ बोलने से पहले दो बार सोचता हूं ताकि मैं कुछ आपत्तिजनक न कह जाऊं।' वहीं, करीना पहले ही बता चुकी हैं कि दिलजीत मुश्किल से उनसे 'उड़ता पंजाब' और 'गुड न्यूज' के सेट पर बात करते थे।
वर्क फ्रंट की बात करें तो दिलजीत और करीना फिल्म 'गुड न्यूज' में साथ नजर आएंगे। इसमें उनके साथ अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी भी साथ दिखेंगे। फिल्म इस साल 27 दिसंबर को रिलीज होगी।बेहद ग्लेमरस दिखने वाली नीता अंबानी का फिटनेस सीक्रेट जानिए।
इसे जरूर पढ़ें: विरासत गर्ल पूजा बत्रा ने चुपके से की शादी, फोटोज हो रही है वायरल
इसके अलावा करण जौहर की 'तख्त' में भी करीना अहम रोल में नजर आएगी। इस मल्टीस्टारर फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, विकी कौशल, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर भी दिखेंगे। वहीं, दिलजीत 'अर्जुन पटियाला' में कृति सेनन और वरुण शर्मा के साथ नजर आएंगे।पति शाहरुख खान के साथ कैसी लाइफ जीती हैं गौरी खान पढ़ें।
instagram.com(@diljitdosanjh, YouTube)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों