बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने आज सुबह नन्ही परी को जन्म दिया है और यह गुड न्यूज अपने फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी बेबी गर्ल की पहली फोटो को शेयर करके की है। इस फोटो में समीरा ने अपने हाथ में बेटी का हाथ लिया हुआ है। समीरा का पहले 3 साल का एक बेटा हैं, जिसका नाम हंस है। वह दूसरी बार एक बेटी की मां बनी हैं। समीरा रेड्डी और उनका पूरा परिवार नन्ही परी के आने की खुशियां मना रहा है। साल 2014 में समीरा रेड्डी ने बिजनेसमैन अक्षय वर्दे से शादी की थी। जब उनको बेटा हुआ तो किसी को पता भी नहीं चला लेकिन दूसरे बच्चे के दौरान समीरा रेड्डी काफी चर्चा में रही थीं। और इस बार उन्होंने अपना प्रेग्नेंसी पीरियड पूरा एंज्वॉय भी किया है।
इसे जरूर पढ़ें: एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने सोशल मीडिया पर बॉडी शेमिंग पर दिया ये करारा जवाब
View this post on Instagram
समीरा रेड्डी पिछले कई दिनों से प्रेग्नेंसी से जुड़े फोटोशूट करवा रही थीं। ना केवल करवा रही थी बल्कि फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रही थीं। कुछ दिन पहले तो उन्होंने प्रेग्नेंसी पीरियड को एंज्वॉय करते हुए अंडरवॉटर फोटोशूट भी करवाया था। इस फोटोशूट को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। ये फोटोशूट इतना ज्यादा वायरल हुआ था कि इसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था। इस दिलचस्प फोटोशूट में समीरा कलरफुल बिकनी के साथ 'बेबी बंप' को फ्लॉन्ट करती दिखाई दी थी।
कुछ दिन पहले समीरा रेड्डी के गोदभराई की फोटोज भी सोशल मीडिया पर बहुत दिखाई दी थी। उनकी गोदभराई की रस्म बहुत ही धूमधाम से की गई थी। इसमें वे ट्रेडिशनल अवतार में नजर आई थीं। उन्होंने पीले रंग की कांजीवरम सिल्क साड़ी में पहनी हुई थी और ज्वेलरी के साथ बालों का गजरा लगाया हुआ थ। इसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही थी। वह गोद भराई पर बहुत खुश दिखाई दे रही थीं।
समीरा की शादी बिजेनसमैन अक्षय वर्दे से 2014 में हुई थी। अक्षय Vardenchi Motorcycles के को-ओनर हैं। समीरा और अक्षय की मुलाकात एक ऐड शूट के दौरान हुई थी। जब अक्षय ने समीरा को बाइक चलाते देखा तो वो उन्हें दिल दे बैठे थे। दोनों ने एक-दूसरे को दो साल तक डेट किया। उसके बाद दोनों ने मराठी रीति-रिवाज से शादी कर ली थीं।
समीरा के दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान इस तरह के फोटोशूट करवाया, क्योंकि समीरा कहती हैं, 'पहली प्रेग्नेंसी के दौरान मैं खुद को कवर करके बाहर निकलती थी, लेकिन अब मुझे किसी तरह की कोई झिझक नहीं है। अब मैं ऐसा सोचती हूं, कि प्रेग्नेंट हूं तो क्या हुआ, मैं प्रेग्नेंसी में भी हॉट लग सकती हूं। समय के साथ लोगों की सोच में भी बहुत बदलाव आया है। आज लोग प्रेग्नेंट महिला जैसी है, उसे वैसा ही स्वीकार करते हैं। यह बदलाव बहुत अच्छा है।'
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों