कलर्स पर कुछ साल पहले एक शो आता था 'ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा'। यह शो एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखने वाली महिला और उसके बच्चों की दिल छू लेने वाली कहानी थी, जो दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद की थी। इस शो में नन्हीं के किरदार में दिखने वाली अशनूर कौर की मासूमियत हर किसी को पसंद आती थी। नन्हीं का किरदार निभाने के बाद अशनूर कौर इतनी जल्दी अपने दूसरे किरदारों से इंप्रेस करेंगी, यह किसी ने सोचा नहीं था। अशनूर कौर फिलहाल पटियाला बेब्स शो में नजर आती हैं और यह शो भी अपनी अलग स्टोरी लाइन और महिलाओं को सशक्त बनाने वाली अप्रोच की वजह से सुर्खियों में है। इस शो में अशनूर कौर मिनी का किरदरा निभा रही हैं, जो अपनी मां बबिता(परिधि शर्मा) की जिंदगी में खुशियां लाने के लिए उनकी शादी करा रही हैं। अशनूर कौर शो के ट्रैक को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। इसी साल अशनूर ने 10वीं पास की है और जब उन्होंने बोर्ड एक्जाम्स में 93 फीसदी मार्क्स स्कोर किए थे, तब भी उनकी काफी ज्यादा तारीफ हुई थी। अशनूर कौर टीवी शो में काम करने के साथ-साथ बिंदास तरीके से जीने में यकीन रखती हैं। अपने फैशन और स्टाइल के लिए भी वह अक्सर सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं। आइए आज अशनूर के कुछ बेहद स्टाइलिश लुक्स के बारे में बात करते हैं-
अशनूर कौर इस व्हाइट-ब्लैक ड्रेस में बेहद स्टाइलिश नजर आ रही है। कॉलर वाले व्हाइट शर्ट में आगे और पीछे हल्का सा डिजाइन, ब्लैक बेल्ड और साथ में मैचिंग शॉर्ट्स उन पर खिल रहे हैं। इसके साथ अशनूर ने लुक को पूरी तरह से सिंपल रखा है। हल्का मेकअप और खुले बाल उनकी खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें: बेटी करा रही है मां की शादी, देखिए शानदार तस्वीरें
अशनूर कौर अपनी लाइफ को कितनी जिंदादिली से जीती हैं, इसका अंदाजा आप इस फोटो को देखकर लगा सकते हैं। अशनूर इसमें ब्लू कलर की मिनी ड्रेस में नजर आ रही हैं और समंदर किनारे मस्ती से दौड़ती हुई नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में उनके खुले बाल और उनकी बिंदास हंसी दोनों ही उनके फैन्स का दिल जीत लेने के लिए काफी हैं।
इसे जरूर पढ़ें: पटियाला बेब्स की मिनी यानि अशनूर कौर खुद को कैसे रखती हैं फिट, जानें
View this post on Instagram
अशनूर ने ये पार्टी लुक वाली तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इस तस्वीर में अशनूर ब्लैक और व्हाइट कलर की चेक वाली मिनी ड्रेस पहनी हुई हैं। इस ड्रेस की खासियत यह है कि इसमें एक तरफ स्लीव ब्लैक कलर की है, जिस पर चेक बने हुए हैं और दूसरी तरफ स्लीव शियर नेट वाली है। यह लुक स्पेशल ओकेशन के हिसाब से मुफीद है।
यहां अशनूर कौर ने ऑफ व्हाइट कलर का जैकेट नुमा टॉप और एंकल लेंथ की पैंट पहनी है। उनकी ड्रेस पर ब्लू और ऑफ व्हाइट धागों से एंब्रॉएड्री, कानों में ब्लैक कलर के टेसेल इयरिंग्स पहनी हैं। साथ में उन्होंने ब्लैक कलर की एंकलेट और मैचिंग की ब्लैक बैली पहनी है।
इस ऑफ व्हाइट लेयर्ड ड्रेस में अशनूर कौर पूरी तरह से प्रोफेशनल लुक में नजर आ रही हैं। इस लुक के साथ मैचिंग कलर की वॉच, हल्का सा मेकअप उनके इस लुक पर पूरी तरह से सूट कर रहा है। साथ में फ्रंट में बलीं दो चोटियां और खुले बाल उनकी खूबसूरती में इजाफा करते नजर आ रहे हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।