herzindagi
ashnoor kaur in partywear main

Ashnoor Kaur Fashion: पटियाला बेब्स की अशनूर कौर के ये हैं 5 स्टाइलिश लुक्स

पटियाला बेब्स की एक्ट्रेस अशनूर कौर इन दिनों शो में अपनी मां की करा रही हैं शादी। उनके इन 5 स्टाइलिश लुक्स से लीजिए इंस्पिरेशन।&nbsp;&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2019-09-13, 12:19 IST

कलर्स पर कुछ साल पहले एक शो आता था 'ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा'। यह शो एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखने वाली महिला और उसके बच्चों की दिल छू लेने वाली कहानी थी, जो दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद की थी। इस शो में नन्हीं के किरदार में दिखने वाली अशनूर कौर की मासूमियत हर किसी को पसंद आती थी। नन्हीं का किरदार निभाने के बाद अशनूर कौर इतनी जल्दी अपने दूसरे किरदारों से इंप्रेस करेंगी, यह किसी ने सोचा नहीं था। अशनूर कौर फिलहाल पटियाला बेब्स शो में नजर आती हैं और यह शो भी अपनी अलग स्टोरी लाइन और महिलाओं को सशक्त बनाने वाली अप्रोच की वजह से सुर्खियों में है। इस शो में अशनूर कौर मिनी का किरदरा निभा रही हैं, जो अपनी मां बबिता(परिधि शर्मा) की जिंदगी में खुशियां लाने के लिए उनकी शादी करा रही हैं। अशनूर कौर शो के ट्रैक को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। इसी साल अशनूर ने 10वीं पास की है और जब उन्होंने बोर्ड एक्जाम्स में 93 फीसदी मार्क्स स्कोर किए थे, तब भी उनकी काफी ज्यादा तारीफ हुई थी। अशनूर कौर टीवी शो में काम करने के साथ-साथ बिंदास तरीके से जीने में यकीन रखती हैं। अपने फैशन और स्टाइल के लिए भी वह अक्सर सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं। आइए आज अशनूर के कुछ बेहद स्टाइलिश लुक्स के बारे में बात करते हैं-

ब्लैक स्ट्राइप्स वाली व्हाइट ड्रेस में खूबसूरत लुक

ashnoor kaur stripes dress inside

अशनूर कौर इस व्हाइट-ब्लैक ड्रेस में बेहद स्टाइलिश नजर आ रही है। कॉलर वाले व्हाइट शर्ट में आगे और पीछे हल्का सा डिजाइन, ब्लैक बेल्ड और साथ में मैचिंग शॉर्ट्स उन पर खिल रहे हैं। इसके साथ अशनूर ने लुक को पूरी तरह से सिंपल रखा है। हल्का मेकअप और खुले बाल उनकी खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा रहे हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: बेटी करा रही है मां की शादी, देखिए शानदार तस्वीरें

बीच किनारे दिखा ग्लैमरस अंदाज 

ashnoor kaur in mini dress inside

अशनूर कौर अपनी लाइफ को कितनी जिंदादिली से जीती हैं, इसका अंदाजा आप इस फोटो को देखकर लगा सकते हैं। अशनूर इसमें ब्लू कलर की मिनी ड्रेस में नजर आ रही हैं और समंदर किनारे मस्ती से दौड़ती हुई नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में उनके खुले बाल और उनकी बिंदास हंसी दोनों ही उनके फैन्स का दिल जीत लेने के लिए काफी हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: पटियाला बेब्स की मिनी यानि अशनूर कौर खुद को कैसे रखती हैं फिट, जानें 

ब्लैक व्हाइट मिनी में ये दिलकश अंदाज

 

 

 

View this post on Instagram

OWN what’s yours; or else others will try to! . . #ownit #liveit #loveit #loveyourself #instatoday #ashnoorstylediaries #partymode #partyfashion

A post shared by Ashnoor Kaur (@ashnoorkaur) onSep 7, 2019 at 6:53am PDT

अशनूर ने ये पार्टी लुक वाली तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इस तस्वीर में अशनूर ब्लैक और व्हाइट कलर की चेक वाली मिनी ड्रेस पहनी हुई हैं। इस ड्रेस की खासियत यह है कि इसमें एक तरफ स्लीव ब्लैक कलर की है, जिस पर चेक बने हुए हैं और दूसरी तरफ स्लीव शियर नेट वाली है। यह लुक स्पेशल ओकेशन के हिसाब से मुफीद है।

 

ऑफ व्हाइट ड्रेस में स्टाइलिश लुक

ashnoor kaur in embroidered dress inside

यहां अशनूर कौर ने ऑफ व्हाइट कलर का जैकेट नुमा टॉप और एंकल लेंथ की पैंट पहनी है। उनकी ड्रेस पर ब्लू और ऑफ व्हाइट धागों से एंब्रॉएड्री, कानों में ब्लैक कलर के टेसेल इयरिंग्स पहनी हैं। साथ में उन्होंने ब्लैक कलर की एंकलेट और मैचिंग की ब्लैक बैली पहनी है। 

 

ऑफ व्हाइट फॉर्मल ड्रेस में अशनूर का जलवा

ashnoor kaur in formal look inside

इस ऑफ व्हाइट लेयर्ड ड्रेस में अशनूर कौर पूरी तरह से प्रोफेशनल लुक में नजर आ रही हैं। इस लुक के साथ मैचिंग कलर की वॉच, हल्का सा मेकअप उनके इस लुक पर पूरी तरह से सूट कर रहा है। साथ में फ्रंट में बलीं दो चोटियां और खुले बाल उनकी खूबसूरती में इजाफा करते नजर आ रहे हैं।  

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।