कहते हैं कि अगर किसी चीज को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है। ओम शांति ओम का यह फेमस डायलॉग असल जिंदगी में भी बहुत मायने रखता है। मुश्किल से मुश्किल स्थितियों में भी लोग बड़े लक्ष्य हासिल करने में कामयाब हो जाते हैं, क्योंकि उनके मन में लगन होती है और वे अपनी मंजिल पाने के लिए जी-तोड़ मेहनत करते हैं। टीवी शो पटियाला बेब्स में नजर आने वाली एक्ट्रेस अशनूर कौर भी ऐसी ही टैलेंटेड लड़कियों में से एक हैं, जिन्होंने शूटिंग करते हुए भी अपनी एक्जाम्स के लिए दिल लगाकर तैयारी की और अब 93 फीसदी नंबर्स के साथ पास हुई हैं।
इसे जरूर पढ़ें:सीबीएसई की 12वीं की टॉपर बनीं हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा, पास प्रतिशत में लड़कियां आगे
गौरतलब है कि अशनूर कौर ने 10वीं की परीक्षा दी थी और इसमें उनकी परफॉर्मेंस शानदार रही। अशनूर ने 93 फीसदी नंबर हासिल कर छात्राओं को बखूबी इंस्पायर किया है। अशनूर शो में मन्नी के किरदार में नजर आ रही हैं। दिलचस्प बात ये है कि शो की शूटिंग से वक्त निकाल कर अशनूर ने पढ़ाई जारी रखी और अपनी दमदार परफॉर्मेंस के बल पर इतना अच्छा स्कोर किया है।
रिजल्ट देख कर एक्साइटेड हो गई थीं अशनूर कौर
अशनूर कौर बचपन से ही काफी मेहनती रही हैं। वह जो काम करती हैं, उसमें पूरी तरह से खुद को डेडिकेट कर देती हैं। अशनूर को एक्टिंग करना पसंद है, लेकिन साथ ही उन्हें पढ़ाई करने में भी मजा आता है। यही वजह है कि उन्होंने शो में काम करते हुए भी पढ़ाई में किसी तरह की लापरवाही नहीं की।
हालांकि अशनूर के लिए ये मार्क्स आना उम्मीद से कहीं ज्यादा हैं। अशनूर ने HerZindagi से खास बातचीत में कहा, 'मैं रिजल्ट देख कर बहुत एक्साइटेड हो गई थी और जोर-जोर से चिल्लाने लगी थी। मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं इतना अच्छा स्कोर करूंगी। अब आगे मैं कॉमर्स सब्जेक्ट में पढ़ाई करना चाहती हूं।'
स्टीरियोटाइप्स को तोड़कर नया ट्रेंड किया सेट
टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर ने HerZindagi से बातचीत के दौरान कहा, 'ज्यादातर लोग सोचते हैं कि चाइल्ड एक्टर्स पढ़ाई में बहुत अच्छे नहीं होते और मैं इस स्टीरियोटाइप को तोड़कर नया ट्रेंड सेट करना चाहती थी। मेरी कोशिश थी कि मैं 90 फीसदी से ऊपर नंबर लाऊं और इसके लिए मैंने अपनी तरफ से पूरी मेहनत भी की। हालांकि यह काम मेरे लिए काफी चैलेंजिंग था। एक तरफ 10th का बोर्ड एक्जाम और दूसरी तरफ शो में लीड रोल निभाना। सेट पर सीन की शूटिंग करना अपने आप में मुश्किल टास्क होता था। ऐसे शो में, जहां सबकुछ आप पर ही बेस्ड हो, अच्छा परफॉर्म करने की जिम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ जाती है। इसलिए मैं शूटिंग में भी 100 फीसदी देने की कोशिश करती थी और अपनी पढ़ाई में भी। मैं यह भी जाहिर नहीं करना चाहती थी कि मैं बोर्ड एक्जाम की तैयारी कर रही हूं ताकि वे सेट पर मेरे काम को सीरियसली लें। ऐसे में कई बार मुझे आराम नहीं मिल पाता था, लेकिन फिर भी मैं अपनी तरफ से बेस्ट देने की कोशिश करती थी। सभी को एग्जाम से पहले 10 दिन की छुट्टी मिलती है, लेकिन मुझे सिर्फ 2-3 दिन की छुट्टी मिली थी, बाकी के दिनों मैं शूट कर रही थी।
अशनूर ने पढ़ाई के लिए ऐसे मैनेज किया टाइम
अशनूर कौर ने बताया, 'मैं 12 घंटे शूट करते हुए भी पढ़ाई करती थी। सेट्स पर शूट के बीच में लाइट की सेटिंग होती थी, तो मैं उस दौरान पढ़ाई थी। मेरे हाथों में किताब हमेशा बनी रहती थी। मेकअप रूम में भी मैं पढ़ती रहती थी| मॉम कार ड्राइव करती थी और मैं कार में पढ़ाई करती थी। अक्सर दिनभर शूट करने के बाद जब मैं रात में घर पहुंचती थी तब फ्रेश होकर मैं 1.30 से लेकर रात के 2.30 तक पढ़ाई करती थी। अगले दिन सुबह मैं 5-6 बजे उठकर भी पढ़ती थी और शूट के लिए तय वक्त पर निकल जाती थी। मैं खुश हूं कि मैं अच्छे मार्क्स ला सकी।
Recommended Video
कई शोज में नजर आईं हैं अशनूर कौर
अशनूर अभी महज 15 साल की हैं। उन्होंने एक्टिंग की शुरुआत 5 साल की उम्र से ही कर दी थी। टीवी शो 'झांसी की रानी' उनका पहला शो था। इसके बाद 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में वह नजर आईं। इस शो में उन्होंने नायरा के बचपन का रोल निभाया था। शो से अशनूर फेमस हो गई थीं। इस शो के अलावा अशनूर ने 'देवों के देव महादेव', 'सियासत', 'साथ निभाना साथिया', 'CID', 'शोभा सोमनाथ की', 'न बोले तुम न मैंने कुछ कहा' जैसे सीरियल्स में भी काम किया है। यही नहीं, अशनूर अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और विकी कौशल की फिल्म 'मनमर्जियां' में भी काम कर चुकी हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों