अनीता हसनंदानी टीवी इंडस्ट्री का एक जाना माना चेहरा है। अनीता कई टीवी सीरियल्स जैसे ‘यह हैं मोहब्बतें, ‘कभी सौतन कभी सहेली’और ‘नागिन-3’ आदि में नजर आ चुकी है। अनीता अपनी एक्टिंग से तो लोगों के दिल में जगह बनाती हैं ही, साथ ही उनका ड्रेसिंग सेंस भी बेहद लाजवाब है। वह चाहे जो भी पहनें, लेकिन हर लुक में जबरदस्त नजर आती हैं। खासतौर से, तीस पार कर चुकी महिलाओं के लिए तो ड्रेसिंग के मामले में वह एक इंस्पिरेशन है। जिन महिलाओं को हमेशा यह शिकायत रहती है कि महंगी से महंगी ड्रेस पहनने के बाद भी उनका लुक अच्छा नजर नहीं आता, वह अनीता की स्टाइलिंग से कुछ बेहतरीन आईडियाज ले सकती हैं और अपने स्टाइल को अपडेट कर सकती हैं। तो चलिए देखते हैं अनीता के कुछ बेहतरीन लुक्स-
स्ट्राइप्स लुक
इस साल स्ट्राइप्स लुक को काफी पसंद किया जा रहा है। अगर आप एक रिलैक्सिंग डे के लिए स्ट्राइप्स लुक कैरी करना चाहती हैं तो अनीता का यह लुक आपको जरूर पसंद आएगा। इस लुक में अनीता ने वन शोल्डर स्ट्राइप्स ड्रेस को कैरी किया है। व्हाइट एंड येलो कलर की यह स्ट्राइप्स ड्रेस समर हॉलीडे के लिए अच्छा ऑप्शन है।
केजुअल लुक
View this post on InstagramFinallyyyy.... @rohitreddygoa showed some photography skills! 📸🖤🙃 I got d swag though🤘
समर सीजन में महिलाएं बेहद रिलैक्सिंग और स्टाइलिश पहनना चाहती हैं। ऐसे में अनीता हसनंदानी का यह लुक कैरी किया जा सकता है। इस लुक में अनीता ने व्हाइट प्रिंटेड टीशर्ट को शार्ट्स के साथ कैरी किया है। इसके साथ उन्होंने ब्लैक स्लीक बेल्ट भी पहनी है।
पार्टी लुक
View this post on Instagram
अगर आप पार्टी में बेहद स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो अनीता की तरह ऑफ शोल्डर डेस पहन सकती हैं। इस लुक में अनीता ने ऑफ शोल्डर ब्लैक ड्रेस पहनी है। इस ड्रेस में साइड में लगा बड़ा सा पिंक फ्लॉवर लगा है, जो पूरी ड्रेस की खूबसूरती को निखार रहा है। अनीता ने nitaradhanrajlabel का आउटफिट कैरी किया है।
इसे जरूर पढ़ें: अनीता हसनंदानी रील लाइफ ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी हैं काफी स्टाइलिश
वहीं एक दूसरे लुक में अनीता ने ब्लैक शॉर्ट ड्रेस के उपर सीक्वेन जैकेट कैरी किया है। ईवनिंग पार्टी के लिए यह लुक एकदम परफेक्ट है। इस लुक में अनीता ने मिमिमम ज्वैलरी पहनी है। साथ ही ओपन हेयर भी इस लुक पर काफी अच्छा लग रहा है।
बो लुक
इस साल बो लुक काफी ट्रेंड में है। कान फिल्म फेस्टिवल के दौरान भी कई दिग्गज अदाकारा जैसे दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर आहूजा ने भी बो लुक कैरी किया था, जो काफी चर्चा में रहे थे। वैसे आपको अनीता का यह बो लुक भी पसंद आएगा। इस लुक में अनीता ने ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस के उपर व्हाइट कलर का बो कैरी किया है। इसके साथ ही लॉन्ग शोल्डर टच ईयरिंग्स लुक को कंप्लीट कर रहे हैं।
अनीता हसनंदानी का यह लुक किसी पार्टी में आसानी से कैरी किया जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें: बॉलीवुड और टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी से जुड़े इन दिलचस्प सवालों के जवाब जानती हैं आप?
केप लुक
समर सीजन में भी ड्रेपिंग को काफी पंसद किया जाता है। ऐसे में अनीता हसनंदानी का यह केप लुक आपके लिए एक अच्छा आउटफिट साबित हो सकता है। इस लुक में अनीता ने ब्लू कलर शार्ट टॉप विद व्हाइट पोल्का को धोती स्टाइल सलवार के साथ कैरी किया है। इसके साथ ब्लू कलर का केप इस आउटफिट को कंप्लीट लुक दे रहा है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों