herzindagi
earing lehenga latest design main

लहंगे के साथ लेटेस्ट डिज़ाइन के ईयरिंग पहनकर दिखें और भी स्टाइलिश

अगर आपने लहंगे के साथ स्टेटमेंट ईयररिंग पहन लिए तो बस फिर आपको कोई और गहना पहनने की जरुरत नहीं है। क्या आपने लेटेस्ट डिज़ाइन के ईयररिंग देखें हैं जो लहंगे के साथ बेहद खुबसूरत लगते हैं।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-06-08, 19:39 IST

लहंगा बिना गहनों के अधूरा है। अगर आपने खुबसूरत लहंगे के साथ में लेटेस्ट डिज़ाइन की ज्वेलरी पहन ली तो आप सबसे सुंदर दिखेंगी। लहंगे के साथ ज्यादा गहने पहनने की जरुरत नहीं हैं अगर आपने स्टेटमेंट ईयररिंग पहन लिए तो बस फिर आपको कोई और गहना पहनने की जरुरत नहीं है। ईयररिंग के डिज़ाइन मार्केट में हर बार नए आते हैं लेकिन कुछ डिज़ाइन ऐसे होते हैं जो एवरग्रीन होते हैं और हर लहंगे के साथ मैच हो जाते हैं। तो आपको ऐसे ही ईयररिंग के लेटेस्ट डिज़ाइन दिखा रहे हैं जिन्हें आप एवरग्रीन तरीके से कभी भी इस्तेमाल कर सकती हैं। 

moti jhalar pearl earring lehenga

मोती के झालर वाले ईयररिंग के डिज़ाइन लहंगे केसाथ पहनने के लिए परफेक्ट हैं। अगर आपकी शादी हो रही हैं तो आप दुल्हन वाले लहंगे के साथ ऐसी ही ज्वेलरी पहनें और अगर आप सहेली की शादी में लहंगा पहनकर जा रही हैं तो आप लहंगे के साथ सिर्फ ये पर्ल डिज़ाइनर ईयररिंग पहनकर अपना लुक कम्पलीट कर सकती हैं। 

mirror gold kundan earring lehenga

मिरर ज्वेलरी का ट्रेंड भी एवरग्रीन है। इस डिज़ाइन के झुमके हों या बाली सब बेहद खुबसूरत लगते हैं। आप इस तरह के ईयररिंग लहंगे के साथ सिर्फ पहन लेंगी तो आपको कोई और गहना पहनने की जरुरत नहीं है। 

Read more: बहू के साथ प्यार बढ़ाने के लिए सासू मां जरुर दें मुंह दिखाई पर ये '1 तोहफा'

jhumka earring lehenga

झुमके का फैशन भी बहुत ही पॉपुलर है। लेकिन हर तरह के फेस पर झुमके जचें ये जरुरी नहीं है। अगर आप झुमके पहनना पसंद करती हैं तो अपने फेसकट के हिसाब से बड़े या छोटे एक या तीन-चार लेयर वाले ईयररिंग के डिज़ाइन ले सकती हैं। झुमके के साथ लहंगा पहनकर जब आप पार्टी में जाएंगी तो लोग आपकी और आपके झुमकों की तारीफें जरुर करेंगे।

Read more: डिजाइनर सब्‍यसाची के डिजाइन किए महंगे ब्राइडल लहंगे पहन कर की इन बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस ने शादी

chand bali earring lehenga

चांद बाली वाले ये ईयररिंग का डिज़ाइन खासकर लहंगे के साथ बेहद खुबसूरत लगता है। कुंदन और मोती से बने ये गोल्डन ईयररिंग आप लहंगे के अलावा साड़ी या सूट के साथ भी पहन सकती हैं लेकिन खासकर ये ईयररिंग लहंगे के साथा ज्यादा खुबसूरत लगेंगें। 

lakh golden earring lehenga

लाख से बनें ये ईयररिंग यूं तो इंडिया के हर राज्य में मिलते हैं लेकिन राजस्थान और गुजरान में इसके सबसे खुबसूरत डिजाइन आपको मिलेगें। अगर आप रजवाड़ा या रॉयल लुक चाहती हैं तो आप लहंगे के साथ ऐसे ईयररिंग पहन सकती हैं। 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।