बात जब वेडिंग ड्रेस की आती है तो फैशन डिजाइनर सब्यसाची का नाम हर किसी की जुबान पर आने लगता है। सब्यसाचीके डिजाइन किए ब्राइडल लहंगे और साडि़यों को लगभग हर महिला पसंद करती है। मगर इन्हें पर्चेज करने की क्षमता कुछ ही लोगों में होती है। इन महंगे ब्राइडल लहंगों को भले ही आप खरीद न सकें मगर इनस्पीरेशन लेकर अपने लिए कुछ ऐसा ही पीस तैयार करवाना हो तो आप बॉलीवुड की कुछ एक्ट्रेसेस की वेडिंग पिक्चर्स देख सकती हैं। दरअसल इन एक्ट्रेसेस ने रियल लाइफ में अपनी शादि में सब्यसाची का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना था।
Read More: वेडिंग सीज़न पर ऐसे दिखें स्टाइलिश, सब्यसाची के ये ड्रेसेस हैं ट्रेंड में
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने जब भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली से इटली में गुपचुप शादी रचाई थी तब उन्होंने सब्यसाचीका डिजाइन किया हुआ बेबी पिंक कलर का फ्लोरल एम्ब्रॉयड्री वाला लहंगा पहना था। इसके साथ ही अनुष्का ने सब्यसाचीके हीरिटेज कलेक्शन से हेवी ज्वेलरी भी पहनी थी जो उन्हें डी-डे पर एक ब्यूटीफल ब्राइड का लुक दे रही थी।
Read More: सब्यसाची की इस ड्रेस में दीपिका का रॉयल लुक देखकर रह जाएंगी आप दंग
साउथ इंडियन एक्ट्रेस आसिन का बॉलीवुड में सफर ज्यादा लंबा नहीं था। मगर बावजूद इसके उन्होंने जो फिल्में की वो बॉक्स ऑफिस में काफी पसंद की गईं। आसिन ने भारत के एक बिजनेसमैन से शादी की है। अपनी शादी में उन्होंने सब्यसाचीका डिजाइन किया हुआ लहंगा ऑफ व्हाइट कलर का लहंगा पहना था। इस लहंगें में मरून कलर का हैवी बॉर्डर था जो इसकी खूबसूरती को और भी बढ़ रहा था।
एक्ट्रेस अमृता पुरी ने भी अपनी शादी में सब्यसाचीका डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना था। इस लहंगे पार्सियन स्टाइल में डिजाइन किया गया था। आपको बता दें कि सिल्क फैब्रिक से बने इस लहंगे को बनाने में एक सौ ग्यारह रंग के सिल्क के धागे लगे थे। अमृता का यह हैवी लहंगा उन्हें बेहद खूबसूरत ब्राइड लुक दे रहा था।
बिपाशा बसु और डिजाइनर सब्यसाचीएक दूसरे को काफी लंबे समय से जानते हैं। जाहिर है अपनी दोस्त के वेडिंग ड्रेस को सब्यसाचीने काफी दिल से तैयार किया था। बिपाशा के लिए लहंगा तैयार करते वक्त सब्यसाचीने बंगाली ट्रेडिशन को ध्यान में रख कर रेड कलर का लहंगा तैयार किया था। अगर आप रेड लहंगा पहनना चाहें तो इस लहंगे से इनस्पीरेशन ले सकती हैं।
सोहा ने अपनी शादी में सब्यसाचीके ओपियम कलेक्शन से ऑरेंज और गोल्डेन कलर के लहंगे को चुना था। अपनी शादी में सोहा इस लहंगे को पहन कर राजकुमारी की तरह लग रही थीं। लहंगे की और भी ब्यूटीफुल बना रहा था सोहा का पाशा और हैवी ज्वैलरी।
सागरिका ने क्रिकेटर जहीर खान से कोर्ट मैरिज की थी। अपने स्पेशल डे को और भी स्पेशल बनाने के लिए सागरिका ने सब्यसाचीका डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना था। इस लहंगे में जारदोजी वर्क किया गया था। इस लहंगे को सागरिका ने मरून ब्लाउज के साथ अपने रिसेप्शन पार्टी में पहना था।
पिया सोढ़ी ने अपनी शादी में बर्ड ब्लू एग कलर का लहंगा पहना था, जिसे सब्यसाची की Devi Collection से लिया गया था। इस लहंगे पर आरी-तारी और जरदोजी काम किया गया था। इंडो-विक्टोरियन पैटर्न की डिजाइन पर तैयार किया गया यह लहंगा ट्रेडिशनल ब्राइडल लहंगे से पूरी तरह अलग था। इसके साथ पीया ने कुंदन चोकर, नेकलेस और ईयररिंग्स पहनी थी जो उनहें, कंप्लीट ब्राइडल लुक दे रही थी।
Image Credit: Herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।