इंडियन ब्राइडल फैशन मतलब कोलकाता के डिज़ाइनर सब्यसाची मुखर्जी...
आप भी इस बात से सहमत हैं कि नहीं? अगर नहीं है तो फिर आपको सब्यसाची के ये न्यू ब्राइडल कलेक्शन्स पर एक नजर डालनी चाहिए। ये केलक्शन्स आपका दिल जीत लेंगे। सब्यसाची बॉलीवुड के फेवरेट डिज़ाइनर्स में से एक हैं। चाहे embroidered लहंगे हों या royal साड़ियां, सब्यसाची की खासियत हर एक कपड़ों में दिख जाती है। अगर आप आने वाले वेडिंग सीज़न के लिए लहंगे या ज्वेलरी की शॉपिंग करने वाली हैं तो एक नजर इन कलेक्शन्स पर डाल लें... आपको ये जरूर पसंद आएंगे।