International Women’s Day के इस ख़ास मौके पर बॉलीवुड Diva माधुरी दीक्षित ने हमसे बात की और कहा कि independent women जो काम कर रही हैं उनसे ज्यादा इस दिन की ज़रूरत Housewives को हैं। वैसे, तो हमें इस दिन की ख़ास ज़रूरत होनी ही नहीं चाहिए क्योंकि औरतें वो नहीं हैं, जिन्हें आप एक दिन इज़्ज़त दें और बाकी के दिन उन्हें परेशान करते रहें।
माधुरी ने बताया कि जो Housewives हैं, उन्हें अपने लिए समय क्यों निकालना चाहिए और इस खाली समय में उन्हें क्या करना चाहिए। माधुरी यह भी कहती हैं कि एक औरत से सभीं को बहुत उम्मीदें होती हैं और सालों से हर एक औरत इसी मशक्कत में लगी होती है कि वो लोगों की उम्मीदें ना तोड़ें। आइए जानते हैं माधुरी ने और क्या क्या कहा-
Housewives एक परसेंट भी सेल्फिश नहीं होतीं, बल्कि उन्हें होना चाहिए
माधुरी ने कहा कि जो लड़कियां काम कर रही हैं और घर संभाल रही हैं वो अपने लिए भी समय निकाल लेती हैं। आज की दुनिया में वर्किंग गर्ल अपने घर नौकरानी रख लेती है और आज के लड़के भी यह बात समझ गए हैं कि उन्हें अपनी पत्नी का हर काम में साथ देना है। मगर कुछ जगह ऐसी भी हैं, जहां लड़कियों ने घर संभालने और हाउसवाइफ बनने का फ़ैसला लिया है जो कि ग़लत नहीं है, यह उनका फ़ैसला है और मैं इसकी बहुत इज़्ज़त करती हूं। पर,
अपनी hobbies पर ध्यान दें, म्यूज़िक सुनें... इस दिन करें ये सब ख़ास
माधुरी ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि इन housewives को इस दिन किसी के बारे में नहीं सोचना चाहिए। अपने आप पर ध्यान देना चाहिए। उन्हें जो पसंद है वो करना चाहिए, उनकी भी कोई हॉबी होगी... वो करना चाहिए। अच्छा म्यूज़िक सुनना चाहिए या कहीं अपने दोस्तों के साथ बाहर जाना चाहिए। आम तौर पर औरतें अपने घर के चक्कर में अपने दोस्तों को पूरी तरह भूल जाती हैं तो इस दिन एक अच्छा रीयूनियन भी मनाया जा सकता है।
माधुरी ने यह भी कहा कि मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मैं अपने लिए समय निकाल पाती हूं और उससे भी अच्छी बात है कि मेरे घर पर सभी एक-दूसरे के स्पेस का ध्यान रखते हैं। मेरी तरफ से सभी औरतों को Happy Women’s Day!
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों