बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित को कौन नहीं जानता। माधुरी 90 के दशक की सबसे हिट और टॉप एक्ट्रेस थीं। किसी भी फिल्म को हिट कराने के लिए माधुरी को किसी गारंटी की तरह फिल्म में लिया जाता था। उनके गाने और डांस आज भी मशहूर है। हालाकि माधुरी दीक्षित अब भी बॉलीवुड में एक्टिव हैं मगर, 17 अक्टूबर 1999 में विदेश में रहने वाले डॉक्टर राम नेने से माधुरी की शादी हो गई। शादी के बाद माधुरी दीक्षित तें एक लंबे समय के लिए बॉलीवुड को बाय-बाय कह दिया। मगर फिल्म देवदास माधुरी ने बॉलीवुड में धमाकेदार वापसी की। वह आज भी फिल्मों में नजर आती हैं। मगर, काम के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को भी वह काफी एंज्वॉय करती हैं। आज 17 अक्टूबर को उनकी शादी की 22वीं सालगिराह पर हम आपको माधुरी दीक्षित और उनके पति राम नेने की बहुत ही शानदार तस्वीरें दिखाएंगे।
Happy Wedding Anniversary: माधुरी दीक्षित की पति राम नेने के साथ ये 10 खूबसूरत तस्वीरें देखें
- Anuradha Gupta
- Editorial
- Updated - 17 Oct 2021, 14:10 IST
1 स्पेशल बॉन्ड
बॉलीवुड की बेहद कामयाब एक्ट्रेस होने के बाद भी माधुरी दीक्षित बहुत ज्यादा पारंपरिक हैं। वह अपने पति राम नेने के साथ सारे त्योहारों को सेलिब्रेट करती हैं। इस तस्वीर में वह गणेश चतुर्थी का त्योहार मना रही हैं।
10 रोमांस
माधुरी दीक्षित और राम नेने की यह तस्वीर बेहद रोमांटिक है। इस तस्वीर के साथ माधुरी ने बेहद रोमांटिक कैप्शन भी लिखा है, ‘Life is not measured by the number of breaths you take but by the moments that take your breath away’
2 रिलेशनशिप
माधुरी दीक्षित ने अपनी इस तस्वीर के साथ बहुत ही मीनिंगफुल कैप्शन लिखा है, ‘The good things in life are better with you’
3 डेटिंग
फिल्म फेयर अवॉर्ड नाइट की इस तस्वीर में माधुरी दीक्षित और उनके हसबैंड दोनों ही बहुत ही अच्छे लुक में नजर आ रहे हैं। माधुरी दीक्षित की शादी को बेशक कई वर्ष बीत गए हों मगर दोनों आज भी न्यूली वेड कपल की तरह एक दूसरे के साथ डेट पर जाते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: माधुरी दीक्षित के आलीशान घर की ये तस्वीरें पहले नहीं देखी होंगी आपने
4 हैप्पी कपल
मधुरी दीक्षित और उनके हसबैंड राम नेने की यह तस्वीर बेहद प्यारी है। इस तस्वीर को माधुरी दीक्षित ने राम नेने की बर्थ डे वाले दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में पोस्ट किया था। इस तस्वीर में दोनों ही साथ बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं।
5 ओल्ड मेमोरीज
वर्ष 2018 में माधुरी दीक्षित ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी वेडिंग एनिवर्सरी के दिन अपनी और पती राम नेने की तस्वीर को पोस्ट किया था और उस पर बहुत ही खूबसूरत मैसेज भी लिखा था, ‘ कहीं न कहीं कोई न कोई मेरे लिए भी बनाया गया है। और जब मैं इस इंसान से मिली तो मुझे इस बात पर विशवास भी हो गया। मैं अपनी पूरी लाइफ तुम्हारे साथ यूंही प्यार, फन और एडवेंचर के साथ जीना चाहती हूं। हैपी वेडिंग एनिवर्सरी राम, लव यू।’
6 फेस्टिवल
यह तस्वीर बीते वर्ष दिवाली वाले दिन की है। इस तस्वीर में माधुरी दीक्षित पति राम नेने और बेटे के साथ नजर आ रही हैं।
7 बॉन्डिंग
बेशक राम नेने बॉलीवुड से संबंध नहीं रखते हैं। मगर, वह अपनी वाइफ माधुरी दीक्षित के प्रोफेशन की बहुत रिसपेक्ट करते हैं और उनके बॉलीवुड फ्रेंड्स के साथ भी उनकी काफी अच्छी बॉन्डिंग है जो इस तस्वीर में साफ देखी जा सकती हैं।
8 होली सेलिब्रेशन
होली के फेस्टिवल को फैमिली के साथ सेलिब्रेट करते हुए माधुरी दीक्षित और राम नेने।
9 हॉलीडेज
माधुरी दीक्षित अब बहुत कम ही फिल्मों में नजर आती हैं मगर, वह कई टीवी शोज में जज की भूमिका निभाती हैं। ऐसे में वह काफी बिजी रहती है। इसके बावजूद माधुरी दीक्षित अपने पति राम नेने के साथ समय क्वालिटी टाइम बिताना नहीं भूलती हैं। माधुरी हमेशा ही उनके साथ हॉलीडे पर जाती रहती हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।