अगर आप बॉलीवुड की खबरों में दिलचस्पी रखती हैं तो आपको बॉलीवुड की बेस्ट फ्रेंड्स और उनके खास बॉन्ड के बारे में जानकर जरुर अच्छा लगेगा। बॉलीवुड मेंं यू तो जितनी जल्दी रिश्ते बनते हैं उतनी ही जल्दी बिगड़ते भी हैं लेकिन फिर भी बॉलीवुड की कुछ दोस्त ऐसी हैं जिनकी मिसाल दी जाती हैं। समय समय पर ये अपनी दोस्ती को खुलकर बयां भी करती हैं और इनके फैंस इनकी दोस्ती को खूब सराहते भी हैं। तो ये बॉलीवुड की बेस्ट फ्रेंड्स फॉरएवर कौन सी हैं आइए आपको बताते हैं।
करीना कपूर और अमृता अरोड़ा है बॉलीवुड बेस्ट फ्रेंड्स
करीना कपूर बेबाक और बिंदास हैं और उनकी बेस्ट फ्रेंड की बात करें तो अमृता अरोड़ा भी उनकी तरह ही हैं। करीना और अमृता की दोस्ती को कई दशकों पुरानी हो चुकी है। करीना की शादी से पहले से ही अमृता उनकी बेस्ट फ्रेंड हैं। दोनों एक साथ जिम करती हैं, शॉपिंग करती हैं और हॉलीडे पर भी जाती है। किसी भी पर्सनल या प्रोफेशनल एडवाइज़ की जरुरत होती है तो करीना सबसे पहले अमृता को ही कॉल करती हैं।
दीपिका पादुकोण आहना गोस्वामी है बॉलीवुड बेस्ट फ्रेंड्स
दीपिका पादुकोण के चाहने वाले तो करोड़ों है लेकिन दीपिका के दिल के करीब अगर किसी दोस्ती सबसे करीब है तो वो एक्ट्रेस आहना गोस्वामी ही हैं। दीपिका पादुकोण एक इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि वो जब कहीं बाहर से मुम्बई वापस लौटती हैं तो वो सबसे पहले आहना को ही कॉल करती हैं। इतना ही नहीं दीपिका के ब्रेकअप के समय और उनकी लाइफ के हर अच्छे और बुरे पल में हमेशा आहना ने उनका पूरा साथ दिया है जिसे खुद दीपिका ने कई बार अपने इंटरव्यू में बताया भी है।
कैटरीना कैफ अनुष्का शर्मा हैं बॉलीवुड बेस्ट फ्रेंड्स
बॉलीवुड में ऐसा कम ही सुनने के लिए मिलता है कि दो टॉप एक्ट्रेस जो एक ही फिल्म में काम कर रही हों वो बेस्ट फ्रेंड भी हों लेकिन इस बात तो कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा ने अपनी पक्की दोस्ती से साबित किया है। पहले जब तक हैं जान और फिर शाहरुख खान के साथ एक और फिल्म ज़ीरो में दोनों एक साथ दिखी। फिल्में बॉक्स ऑफिस पर चली भी लेकिन दोनों की दोस्ती में उनकी अदाकारी को लेकर कभी कोई कॉम्पीटीशन नहीं नज़र आया। दोनों ने फिल्म के प्रमोशन पर भी एक दूसरे को स्पोर्ट किया।
जब अनुष्का से उनकी शादी को लेकर सवाल किया गया तो कैटरीना ने उसका जवाब देते हुए कहा कि अनुष्का की शादी की तस्वीरें देखने के बाद तो उनका मन भी कर रहा था कि उनकी भी शादी हो जाए। दोनों एक दूसरे के लिए सिर्फ अच्छा ही सोचती हैं और जब भी मौका मिले एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करना पसंद करती हैं।
सोनम कपूर जैकलीन फर्नांडिस हैं बॉलीवुड बेस्ट फ्रेंड्स
सोनम कपूर के बारे में अगर ये कहा जाए कि वो यारों की यार हैं तो गलत नहीं होगा। जैकलीन फर्नांडिस अपने कई इंटरव्यू में ये बता चुकी हैं कि इंडस्ट्री में जब वो नयी थी तो सोनम कपूर की दोस्ती से उन्हें काफी स्पोर्ट मिलता है। एक वक्त में बॉलीवुड के गलियारों में ये भी अफवाहें थी कि सोनम कपूर चाहती हैं कि जैकलीन फर्नांडिस अर्जुन कपूर को डेट करें और दोनों एक दूसरे से शादी कर लें लेकिन अर्जुन कपूर मलाइका के प्यार में जैकलीन को समझ ही नहीं पाए।
फिल्मफेयर अवार्ड नाइट के रेड कार्पेट पर भी जब जैकलीन एक ग्लैमरस ड्रेस में वॉक कर रही थी तो अचानक बैक साइड से उनकी ज़िप/हुक खुल गया था सोनम कपूर ने बेहद स्मार्टली उसे ठीक किया। एक दोस्त किस तरह से हर मौके पर एक दूसरे के साथ देती हैं ये बात आपको इनकी दोस्ती देखकर जरुर समझ आ जाएगी।
सोनम कपूर और स्वरा भास्कर दोनों की काफी अलग तरह की एक्ट्रेस हैं लेकिन फिर भी दोनों ने रांझना और प्रेम रत्न धन पायो जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया था उसके बाद सोनम कपूर की बहन ने वीरे दी वेडिंग जब बनायी थी तो स्वरा भास्कर भी सोनम के साथ इस फिल्म में थी। दोनों ने बॉलीवुड में अपनी अलग तरह की अदाकारी से अलग पहचान तो बनायी ही है साथ ही दोनों की दोस्ती भी काफी पक्की है।
सोनम कपूर की शादी के हर फंक्शन पर स्वरा भास्कर उनके साथ-साथ ही थी। सोनम अपने दिल की हर बात सबसे पहले अपनी इसी बेस्ट फ्रेंड के साथ शेयर करना पसंद करती हैँ। ये दोनों एक-दूसरे के हर सीक्रेट को जानती हैं और उसे राज़ की तरह अपने साथ ही रखती भी हैं।
तो बॉलीवुड की इन बेस्ट फ्रेंड्स फॉरएवर की तरह आपकी भी कोई ऐसी बेस्ट फ्रेंड जरुर होगी जिसे आप इन्हें देखते ही याद कर रही होंगी। ज़िंदगी में अच्छे दोस्तों का होना बेहद जरुरी होता है और अच्छा दोस्त अगर आपका बेस्ट फ्रेंड भी बन जाए तो फिर आपको इसके अलावा और ज़िंदगी में क्या चाहिए।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों