बॉलीवुड की कुछ लेजेंडरी एक्ट्रेसेस के जब नाम आते हैं तो उनमें माधुरी दीक्षित का नाम भी शामिल किया जाता है। माधुरी दीक्षित अब भी बॉलीवुड में एक्टिव हैं। फिल्मों के साथ-साथ माधुरी को कई रियालिटी शो में जज की भूमिका निभाते भी देखा गया है। महिलाओं के बीच माधुरी आज भी बेहद पॉपुलर हैं। उनके फैशन लुक्स को कॉपी करने से लेकर महिलाएं यह जानने के लिए भी क्रेजी हैं कि आखिर माधुरी 50+ उम्र होने के बाद भी इतनी खूबसूरत कैसे नजर आती हैं।
कुछ वक्त पहले ‘herzindagi.com’ ने उनसे एक्सक्लूसिव बातचीत की थी। इस बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वह उम्र के इस पड़ाव पर पहुंच कर भी उनकी त्वचा 25 वर्ष की उम्र वाली ग्लोइंग और ऐजलेस कैसे नजर आती है।
इसे जरूर पढ़ें: माधुरी दीक्षित की वॉर्डरोब में साड़ी ही नही सलवार सूट का भी अच्छा कलेक्शन है मौजूद
माधुरी जितनी खूबसूरत ऑन स्क्रीन दिखती हैं उससे कहीं ज्यादा खूबसूरत वह ऑफी स्क्रीन नजर आती हैं। माधुरी दीक्षित को देख कर कोई नहीं कह सकता कि वह 50 प्लस हैं। उनकी ग्लोइंग और रिंकल लेस त्वचा उन्हें अीभी 90 के दशक वाली माधुरी जैसा ही दिखाती है। फिलहाल हमने उनसे जानना चाहा कि उनकी ग्लोइंग और ऐजलेस त्वचा के पीछे क्या राज है तो उन्होंने बताया,
‘ऐसे बहुत सारा दिन होते हैं जब आप थकान महसूस करते हैं। थकान से आंखों के आसपास डार्क सर्कल आ जाते हैं। अगर, आपको चेहरे पर फ्रेश नेस और ग्लो चाहिए है तो आपको इसके लिए ज्यादा कुछ नहीं करना है। बस आपको खीरे की पतली-पतली स्लाइसेज काट कर उन्हें कुछ समय के लिए दूध में भिगो कर रखना होगा। इसके बाद इन स्लाइसेज को फ्रीजर में ठंडा होने के लिए रख दें। ठंडा होने पर इन स्लाइसेज को आप पूरे चेहरे पर रगड़ लें और बाद में चेहरे को ठंडे पानी से वॉश कर लें। चेहरे से थकान दूर हो जाएगी और ग्लो भी आ जाएगा।’
इसे जरूर पढ़ें: 1000 लोगों की भीड़ के बीच हुई थी माधुरी दीक्षित के गाने 'एक दो तीन' की शूटिंग, जानें और भी रोचक बातें
खीरे को खाने के साथ त्वचा पर लगाने के भी कई फायदे होते हैं। यह आपकी त्वचा पर निखार के साथ-साथ कई दूसरी प्रॉब्लम्स को ठीक कर देता है। आइए इसके फायदों पर बात करें।
यह बात सभी को पता है की दूध से अच्छा क्लीनजर और कुछ नहीं हो सकता। दूध आपकी त्वचा को हाइड्रेट करने के साथ-साथ निखारता भी है।
तो अगर आप माधुरी जैसी ऐजलेस और ब्यूटीफुल दिखना चाहती हैं तो आपको भी उनका यह नुस्खा जरूर अपनाना चाहिए।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।