Birthday Special: माधुरी दीक्षित की वॉर्डरोब में साड़ी ही नही सलवार सूट का भी अच्‍छा कलेक्‍शन है मौजूद

उम्र के 52वें पड़ाव पर पहुंच कर भी माधुरी के सलवार सूट स्‍टाइल हैं कमाल के। आप भी देखें। 

salwar suits for wedding

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस माधुरी दीक्षित उम्र के 52वें पड़ाव पर पहुंच चुकी हैं मगर, उनकी खूबसूरती में आज भी कोई कमी नहीं है। खूबसूरती के साथ-साथ माधुरी ने फैशन के मामले में खुद अपडेट करके रखा है। बॉलीवुड की टॉप फैशनेबल एक्‍ट्रेसेस में भले ही आज की जनरेशन की एक्‍ट्रेसेस के नाम हों मगर, माधुरी दीक्षित इन एक्‍ट्रेससे से जरा भी पीछे नहीं हैं। वैसे तो माधुरी को साड़ी, लेहंगे या फिर वेस्‍टर्न लुक सभी देखा जाता है। मगर, सबसे ज्‍यादा माधुरी के साड़ी लुक्‍स पर ही चर्चा होती है। मगर, साड़ी के साथ-साथ माधुरी दीक्षित सलवार सूट्स की भी दीवानी है। माधुरी दीक्षित की वॉर्डरोब में सलवार सूट्स का अच्‍छा कलेक्‍शन मौजूद है।

15 मई को माधुरी दीक्षित का जन्‍मदिन होता है। चलिए उनके जन्‍मदिन पर आपको उनके सलवार सूट कलेक्‍शन की एक झलक दिखाते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: 1000 लोगों की भीड़ के बीच हुई थी माधुरी दीक्षित के गाने 'एक दो तीन' की शूटिंग, जानें और भी रोचक बातें

salwar suit online shopping

लुक-1

फैशन डिजाइनर अंजुल भंडारी द्वारा डिजाइन किए हुए इस चिकनवर्क वाले अनारकली सूट में माधुरी दीक्षित कमाल की लग रही हैं। माधुरी के फ्लोर लेंथ अनारकली सूट की बेस्‍ट बात यह है कि इसमें ऑलओवर चिकन वर्क किया गया है। फ्लू स्‍लीव्‍स वाले कुर्ते के साथ माधुरी ने जो दुपट्टा कैरी किया उसमें भी ऑलओवर चिकन वर्क है। चिकनकारी के साथ इस अनारकली सूट में मुकैश का काम भी नजर आ रहा है जो इस ड्रेस की खूबसूरती को और भी बढ़ा रहा है।

इसे जरूर पढ़ें: माधुरी दीक्षित के आलीशान घर की ये तस्‍वीरें पहले नहीं देखी होंगी आपने

madhuri dixit designer salwar suit

लुक-2

सिल्‍क की साड़ी के साथ-साथ मधुरी दीक्षित को सिल्‍क के सलवार सूट भी बेहद पसंद है। माधुरी की य तस्‍वीर देखें। ऑफ व्‍हाइट सिल्‍क अनार कली सूट में वह बेहद खूबसूर नजर आ री हैं। इस सूट के टॉप पर पिंक और रेड कलर से फ्लोरल एम्‍ब्रॉयडरी की गई है। इस सूट की स्‍लीव्‍ज जॉर्जेट की बनी हुई है। इस सूट के साथ माधुरी ने सिंपल जॉर्जेट का दुपट्टा ओढ़ा है।दुल्‍हन की बड़ी बहन हैं तो माधुरी दीक्षित के इन 4 साड़ी लुक्‍स से लें टिप्‍स

madhuri dixit wedding saree

लुक-3

इस तस्‍वीर में माधुरी दीक्षित ने गोल्‍डन ब्रोकेड सिल्‍क के कुर्ते के साथ प्‍लाजो पैंट पहनी है। उनके इस सूट को और भी खूबसूरत बना ऑर्गेंजा का दुपट्टा। माधुरी दीक्षित का सूट सिंपल सोवर होने के बाद भी बेहद अट्रैक्टिव नजर आ रहा है। आप भी इसे किसी लोकल फैशन डिजाइनर या टेलर से स्टिच करवा सकती हैं।माधुरी दीक्षित की इन 5 साड़ी लुक्स से लें आइडिया

madhuri dixit salwar suit style

लुक-4

इस तस्‍वीर में माधुरी ने फैशन डिजाइनर अनीता डोगरे द्वारा डिजाइन किया हुआ रेड अनारकली सूट पहना हुआ है। सिल्‍क फैब्रिक से बने इस सूट पर ट्रेडिशनल इकत प्रिंट देखा जा सकता है। इस सूट के नेक पर जारदोजी, जरी, डोरी, पर्ल और सीक्‍वेंस वर्क किया गया है।

इस कुर्ते को माधुरी ने चूड़ीदार पैजामे के साथ पहना है। सूट के साथ माधुरी ने एम्‍ब्रॉयडरी वाला दुपट्टा कैरी किया है। इस रीगल लुक में वह कमाल की लग रही हैं।माधुरी दीक्षित के इन 5 ब्लाउज डिजाइन से आप भी ले सकती हैं आइडिया

madhuri dixit salwar suit designs

लुक-5

इस तस्‍वीर में माधुरी ने ब्‍लैक और क्रीम कलर की जेबरा लाइन प्रिंट वाला सूट पहना है1 इस सूट की नेकलाइन पर जरी वर्क है और ओवर ऑल जरी बूटियां है। कर्ते के साथ माधुरी ने जॉर्जेट का दुपट्टा कैरी किया हुआ। इस सिंपल लुक में माधुरी बहुत ही सुंदर नजर आ रही हैं।ग्‍लोइंग और ऐजलेस स्किन के लिए अपनाएं माधुरी दीक्षित का यह घरेलू नुस्‍खा

madhuri dixit salwar suit collection designs style

लुक-6

कुछ समय पहले माधुरी दीक्षित ने एक ईवेंट में फ्लोर लेंथ अनारकली सूट पहना था। यह गोल्‍ड और आइवरी कलर का था और इसके साथ पीले रंगा बनारसी दुपट्टा कैरी किया था। इस अनारकली सूट को फैशन डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा ने डिजाइन किया था। इस ड्रेस में माधुरी कमाल की नजर आ रही थीं।

अगर आपको माधुरी दीक्षित का यह सलवार सूट कलेक्‍शन पसंद आया है तो हमें जरूर बताइएगा कि आपको उनका कौन सा लुक पसंद आया जिसे आप रिक्रिएट करवाना चाहेंगी।शो के बीच माधुरी को आ गया रोना, कहा ‘बेटे नहीं सुनते मेरी बात’

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP