शो के बीच माधुरी को आ गया रोना, कहा ‘बेटे नहीं सुनते मेरी बात’

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस माधुरी दीक्षित की आंखों में शो के दौरान क्‍यों आए आंसू। बेटों के व्‍यवहार से आखिर क्‍यों हैं माधुरी परेशान जानने के लिए आर्टिकल पर जरूर किल्‍क करें। 

Madhuri dixit crying while show upset with both sons

बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित एक अच्‍छी एक्‍ट्रेस होने के साथ ही एक आदर्श वाइफ और मां भी हैं। अपने करिअर के साथ ही वह अपनी फैमिली को भी पूरा टाइम देती हैं। मगर एक रियालिटी शो के दौरान माधुरी अपने बेटों के व्‍यवहार से परेशान हो कर रोने लगीं। दरअसल माधुरी को अपने दोनों बेटों से शिकायत है कि वे उनकी बात नहीं सुनते।

Madhuri dixit crying while show upset with both sons

कंटेस्‍टेंट की बात सुन आ गए आंखों में आंसू

गौरतलब है कि माधुरी इन दिनों ‘डांस दीवाने’ डांस शो में जज की भूमिका निभा रही हैं। एक एपिसोड के दौरान शो के प्रतिभागीकिशन ने एक प्रस्‍तुती दी। डांस के बाद अपनी प्रस्‍तुती को उसने अपनी मां को समर्पित करते हुए कहा, ‘कई बार इतना बिजी होता हूं कि अपनी मां का फोन तक नहीं उठाता और मां कितनी भी व्‍यस्‍त हो मगर मुझे फोन करके मेरे हालचाल लेना नही भूलती। मुझे इस बात का बहुत पछतावा है कि मैं अपनी मां को कभी-कभी अहमियत नहीं दे पाता हूं। मगर इसका मतलब यह नहीं है कि मैं मां से प्‍यार नहीं करता। अपनी इस प्रस्‍तुती को मैं मां को डेडेकेट करके उन्‍हें बताना चाहता हूं कि वह मेरे लिए कितनी महत्‍वपूर्ण हैं। ’

बेटें नहीं देते अहमियत

कंटेस्‍टेंट की यह बात सुनकर माधुरी दीक्षित काफी इमोशनल हो गईं। उन्‍होंने कहा, ‘मेरे दो बेटे हैं, बहुत बार ऐसा होता है कि मैं उनसे कुछ करने को कहती हूं और वो मेरी बात को नजर अंदाज कर देते हैं। तब मुझे बहुत बुरा लगता है कि मेरे बेटे मेरी बात को बिलकुल अहमियत नहीं देते। मगर मेरे बेटों को बाद में अपनी गलती महसूस हो जाती है और वे दोनों ही मुझ से माफी मांग लेते हैं। हर मां अपने बच्‍चों का भला चाहती है, इसलिए मां की बात को नजरअंदाज कभी नहीं करना चाहिए।’ माधुरी ने यह भी कहा, ‘जब मैं छोटी थी तब मैं भी यही किया करती थी। मेरी मां मुझे समझाया करती थीं। अब मैं मां हूं तो इस बात को बहुत अच्‍छे से समझ पाती हूं कि जब बच्‍चे आपको नजरअंदाज करते हैं तो कितना बुरा लगता है।’

Madhuri dixit crying while show upset with both sons

बेटे नहीं देखते माधुरी की फिल्‍में

माधूरी ने यह भी बताया कि उनके दोनों बेटों को उनकी मूवीज देखेने का शौक नहीं है। वह बताती हैं, ‘मेरे बेटों को कोई शौक नहीं है मेरी फिल्‍में देखने का। वह तो सुपर हीरो वाली मूवी देखते हैं। इसके अलावा बच्‍चों को गैजेट्स और गेम्‍स पसंद हैं। मैं इस बात को अच्‍छी तरह समझती हूं कि यह उनकी उम्र है। इस उम्र में उन्‍हें यही सब पसंद होगा।’जल्‍दी ही माधुरी दीक्षित की फिल्‍म कलंक रिलीज होने वाली है, इस फिल्‍म में संजय दत्‍त भी हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP