वर्ष 1988 में आई माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर की फिल्म 'तेजाब ' हो सकता है कि केवल 80 के दशक के लोगों को याद हो मगर इस फिल्म का गाना 'एक दो तीन' आज की जनरेशन के लोगों का फेवरेट है। इस गाने पर बहुत सारे रिमिक्स बनाए गए हैं। मगर, इस गाने का ओरिजनल वर्जन जिसमें माधुरी दीक्षित ने 'मोहिनी' बन कर डांस किया था , उसकी तस्वीर आज भी लोगों के जहन में मौजूद है। इस गाने से माधुरी दीक्षित की भी बहुत सारी यादें जुड़ी हैं।
माधुरी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर #SunoSunaoWithMD की शुरुआत की है। यह माधुरी ने अपने फैंस के लिए किया है। माधुरी दीक्षित ने अपने फैंस को #EkDoTeen गाने से जुड़ी बातें पूछने का मौका दिया है। इसके साथ ही माधुरी ने इस गाने की शूटिंग से जुड़ा एक रोचक किस्सा भी बताया है।
इसे जरूर पढ़ें: माधुरी दीक्षित के आलीशान घर की ये तस्वीरें पहले नहीं देखी होंगी आपने
माधुरी ने बताया, 'इस गाने के शूट से कुछ 10-15 दिन पहले इसका रिहर्सल हुआ। इसे वैसे ही रखा गया जैसे गाना शूट हो रहा हो। इसकी शूटिंग 1000 लोगों के रियल क्राउड के बीच हुई थी। यह गाना मेरे लिए बहुत स्पेशल है। आप इस गाने से जुड़े सवाल मुझसे पूछ सकते हैं।'
इसे जरूर पढ़ें: माधुरी दीक्षित की कोठी कितने करोड़ में बिकी, आप भी जानें
View this post on Instagram
माधुरी ने यह भी बताया, 'इस गाने से जुड़ा हुकस्टेप बहुत ही पॉपुलर हो गया था। मुझे जब पता चला कि सिनेमाहॉल में लोग इस गाने के खत्म होने के बाद दोबारा इसे चलाने की डिमांड कर रहे थे और पैसे उड़ा रहे थे तो मुझे बहुत हैरानी हुई। उन दिनों लोगों ने मुझे मोहिनी पुकारना शुरू कर दिया था। 'माधुरी के फैन ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें पता था कि यह गाना इतना पॉपुलर हो जाएगा। तो माधुरी ने जवाब दिया, 'नहीं। मुझे इसका अंदाजा भी नहीं था। लेकिन मुझे बहुत खुशी है कि यह गाना लोगों को इतना पसंद आया। ' श्रीदेवी-माधुरी जैसी एक्ट्रेस को ही नहीं, इन Actors को भी उंगलियों पर नचाया है सरोज खान ने
आपको बता दें कि यह फिल्म 'तेजाब' का गाना है। यह माधुरी की हिट फिल्म थी। यह फिल्म माधुरी के करियर का टर्निंग प्वॉइंट भी थी। इस फिल्म के बाद माधुरी के कई गाने और फिल्म सुपर हिट हुए। मगर, इस गाने की चर्चा और क्रेज लोगों के बीच आज भी है। माधुरी दीक्षित की पति राम नेने के साथ ये 10 खूबसूरत तस्वीरें देखें
यह फिल्म N Chandra. Laxmikant ने बनाई थी। फिल्म में प्यारेलाल का गीत थे। इस गाने पर रीमेक भी बनाया गया था। टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 2 में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैक्लीन ने इस गाने पर डांस किया था। हालाकि यह गाना इतना हिट नहीं हो पाया था। इस गाने को बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल ने गया था। यह फिल्म वर्ष 2018 में रिलीज हुई थी। शाहरुख खान-माधुरी दीक्षित की हिट फिल्म के बारे में जानें कुछ अनसुनी बातें
Image Credit: pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।