herzindagi
saroj khan dance

Birthday Special: श्रीदेवी-माधुरी जैसी एक्ट्रेस को ही नहीं, इन Actors को भी उंगलियों पर नचाया है सरोज खान ने

प्रसिद्ध कोरियोग्राफर सरोज खान ने कई एक्ट्रेस को डांस सिखाया है, लेकिन क्या आप जानती हैं कि उन्होंने कई हीरो को भी डांस सिखाया है?
Editorial
Updated:- 2019-11-22, 13:31 IST

एक जमाने में बॉलीवुड की जान रही सरोज खान का आज जन्मदिन है। एक वो दौर था जब सरोज खान का नाम लगभग हर तरह के गाने में आता था। माधुरी दीक्षित हों या फिर श्रीदेवी सभी के डांस स्टेप सरोज खान ही तय करती थीं। इतना ही नहीं करीना कपूर तक के डांस स्टेप सरोज खान ने सिखाए हैं। पर लोग ये समझते हैं कि सरोज खान सिर्फ और सिर्फ एक्ट्रेस को ही डांस स्टेप सिखाती थीं। ऐसा बिलकुल नहीं है। सरोज खान का टैलेंट कई एक्टर्स ने भी लिया है।  

अब गोविंदा को ही ले लीजिए। क्या आप जानती हैं कि सरोज खान से डांस सीखने के लिए गोविंदा 19 किलोमीटर पैदल चलकर जाते थे। सरोज खान को वो इतने पसंद थे कि उन्होंने गोविंदा की फीस ही माफ कर दी थी। गोविंदा के हिसाब से वो सरोज खान ही हैं जिन्होंने उन्हें डांस सिखाया है। अब गोविंदा की डांसिंग के बारे में तो हम सब ही जानते हैं। उनकी डांसिंग तो प्रसिद्ध ही है। कई बॉलीवुड फिल्मों में गोविंदा ने अपने डांस का जलवा दिखाया है। तो चलिए आज बात करते हैं उन हीरो की जिन्हें सरोज खान ने अपनी उंगलियों पर नचाया है।  

इसे जरूर पढ़ें- Expert Advice: नई दुल्हन को ऐसे करनी चाहिए फाइनेंशियल प्लानिंग, शादी के बाद काम आएंगी ये बातें 

1. शाहरुख खान- 

सरोज खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने शाहरुख खान को डंडे मार-मार कर डांस सिखाया था। आपको शायद पता न हो, लेकिन शाहरुख का बहुचर्चित गाना 'ये काली-काली आंखें' सरोज खान ने ही कोरियग्राफ किया था। इस गाने में शाहरुख खान और काजोल थे और ये गाना शाहरुख को डांसर बनाने के लिए काफी था। बाज़ीगर फिल्म के 22 साल पूरे होने पर इस गाने की शूटिंग के दौरन की तस्वीरें सामने आई थीं। खुद ही देख लीजिए किस तरह से शाहरुख खान को सिखा रही हैं। 

 

2. गोविंदा- 

गोविंदा और सरोज खान ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। गोविंदा के कई फिल्मी गाने सरोज खान द्वारा कोरियोग्राफ किए गए हैं। जैसे, अनील कपूर और गोविंदा वाली फिल्म दीवाना मस्ताना में, फिल्म इज्जतदार में, फिल्म अलबेला में, फिल्म कुंवारा में। देखिए गोविंदा के डांस स्टेप की एक झलक। 

 

3. अक्षय कुमार- 

फिल्म मोहरा याद है आपको? जिसमें अक्षय कुमार रवीना टंडन से कह रहे हैं, "तू चीज़ बड़ी है मस्त-मस्त' ये गाना भी सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया था। इस गाने ने उस समय धूम मचा दी थी। 

 

 

 

View this post on Instagram

Mohra (1994) Starring Akshay Kumar, Sunil Shetty & Raveena Tandon. "Tu Cheez Badi Hai Mast Mast" is an iconic song of the 90s, which almost entirely belongs to Akshay Kumar. His swag and onscreen presence lit the screens on fire. Whether this song is remixed, rehashed, refixed or redone, nothing beats the original. #Mohra #1994 #AkshayKumar #RaveenaTandon #TuCheezBadiHaiMastMast ##TuCheezBadiHai #UditNarayan #Bollywoodclassics #Bollywood #Bollywoodgems #BGT #BollywoodGemsTeam All copyrights belong to their respective owners. Clips owned by copyright holders are used here under the guidelines of the Fair Use provisions of United States Copyright Law

A post shared by BOLLYWOOD GEMS TEAM (@bollywood_gems) onMar 11, 2017 at 3:44pm PST

 

4. सैफ अली खान- 

सैफ अली खान को एक गाने के पहले कोई नहीं जानता था, लेकिन उस गाने के बाद सैफ का नाम सभी की जुबान पर आ गया था। ये था ओले-ओले गाना। जिसे सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया था। 

इसे जरूर पढ़ें- सिर्फ दिल पर नहीं पूरे शरीर पर होता है ब्रेकअप का असर, कुछ ऐसे निपटें इस तकलीफ से

 

5. संजय दत्त-

संजय दत्त और माधुरी दीक्षित का प्रसिद्ध गाना तम्मा-तम्मा याद है आपको? ये गाना जो 1990 में आई फिल्म 'थानेदार' का था और इसने आते ही धूम मचा दी थी। इस गाने पर संजय दत्त को नचाने वाली भी सरोज खान ही थीं। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।