आज अक्षय कुमार का जन्मदिन है और इन दिनों वो अपनी फिल्म मिशन मंगल की सफलता का जश्न मना रहे हैं। मिशन मंगल में उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा, विद्या बालन, तापसी पन्नू जैसे कलाकार भी मौजूद थे। अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान अक्षय ने एक मजेदार वाक्या किया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वो सोनाक्षी सिन्हा का मेकअप कर रहे थे।
इसे जरूर पढ़ें: रणबीर और वाणी कपूर लद्दाख रवाना, केंद्रशासित प्रदेश बनने के बाद पहली मूवी की हो रही शूटिंग
वहीं, हालिया सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें अक्षय कुमार सोनाक्षी सिन्हा का मेकअप कर रहे हैं। इस वीडियो में अक्षय सोनाक्षी के चेहरे पर मेकअप लगाते नजर आ रहे हैं। वीडियो के शुरूआत में तो देखकर ऐसा लग रहा है की वाकई में अक्षय को अच्छा मेकअप करना आता है और सीरियसली उनका मेकअप कर रहे है, लेकिन तभी वो मस्ती में सोनाक्षी के नाक पर मेकअप करने वाला ब्रश चुभो देते हैं। इसके बाद सोनाक्षी अक्षय को मारने लगती हैं और दोनों हंसने लगते हैं। आपको बता दें कि सोनाक्षी ने खुद इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर किया है।
आपको बता दें कि हाल ही में इस फिल्म के प्रचार के लिए अक्षय पूरी टीम के साथ दिल्ली आए थे और वहां पर भी उन्होंने कुछ ऐसा मस्ती भरा किया था। माजरा कुछ यूं था कि प्रेस वार्ता के दौरान एक पत्रकार का फोन बजने लगा।तभी अक्षय ने पत्रकार का फोन उठाकर कहा कि हम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में है। मैं अक्षय कुमार बोल रहा हूं। थोड़ी देर में फोन करते हैं।’ इसके बाद यह वीडियो भी काफी वायरल हुआ था। रोजाना शीर्षासन है सोनाक्षी सिन्हा की फिटनेस का राज।
वहीं, कुछ दिनों पहले मिशन मंगल की पूरी टीम कपिल शर्मा के शो में आई थी जहां उन्होंने बहुत मस्ती की थी और इस शो में सोनाक्षी ने मजाक में अक्षय पर उन्हें सुबह उठाने और शूटिंग करवाने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि हम अक्षय की वजह से सुबह 5 बजे उठते थे और फिर मेकअप करवाते थे और फिर शूटिंग करते थे। जबकी हम सभी नींद में होते थें।सोनाक्षी सिन्हा की फ्लॉलेस स्किन का राज है मुलतानी मिट्टी, आप भी आजमाएं।
सोनाक्षी और अक्षय का एक और वीडियो कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें सोनाक्षी धक्का देकर अक्षय को कुर्सी से गिराती हुई और हंसती हुई नजर आई थीं। बता दें कि सोनाक्षी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर किया था। इसके बाद ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया जाने लगा। वहीं, को-स्टार तापसी पन्नू ने इस वीडियो के बारे में बताया कि ये सब पहले ही प्लान था। तापसी ने बताया कि अक्षय ने सोनाक्षी से ऐसा करने के लिए कहा था, जिससे यहां बैठे बाकी लोग डर जाएं।
इसे जरूर पढ़ें: फेवरेट बहू बनी हिना खान, ससुराल में कुछ इस तरह मनाया राखी का त्यौहार
मिशन मंगल 15 अगस्त के दिन रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में भारत द्वारा सफलता से पहले प्रयास में मंगल ग्रह पर भेजे गए मंगलयान की कहानी को दर्शाया गया है।विद्या बालन से शादीशुदा जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए लीजिए सीख।
Photo courtesy- instagram.com(@aslisona_queen)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों