हिना खान छोटे पर्दे का जानामाना चेहरा हैं। हिना को अगर टीवी की स्टार फेस कहे तो गलत नहीं होगा। वहीं, वो इन दिनों टीवी की दुनिया से ब्रेक लेकर अपने बॉलीवुड डेब्यू पर ध्यान दे रही है। हिना एक शानदार एक्ट्रेस होने के साथ-साथ अपने पर्सनल लाइफ में एक अच्छी बेटी भी है और फिलहाल में आई उनकी तस्वीरों को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा की वो होने वाली अच्छी बहू भी है।
इसे जरूर पढ़ें: कसौटी जिंदगी की 2: लहंगे में ‘कोमोलिका’ हिना खान का हॉट अवतार फैंस को कर रहा है क्रेजी
ग्लेमरस और हॉट दिखने वाली हिना सोशल साइट पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के लिए आये दिन अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम में पोस्ट करती रहती हैं। वहीं उनके फैंस उनकी पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते है। वो अक्सर अपने परिवार और बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ फोटोज शेयर करके अपने फैंस को अपने पर्सनल लाइफ के बारे में अपडेट करती रहती है।
छोटे पर्दे में कोमोलिका के नाम से मशहूर हिना इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ में काफी व्यस्त है लेकिन इस व्यस्तता के बीच भी वो रिश्तों को निभाना नहीं भूलती। हाल ही में हिना ने अपने होने वाले ससुराल में ईद और प्री राखी का त्यौहार मनाया। इस खास मौके की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटोज पोस्ट करके दी है। हिना ने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी के घर की तस्वीरे पोस्ट की है जहां वो राखी मना रही हैं और उनकी ननद उन्हें राखी बांध रही हैं। यहां उनकी होने वाली ननद ने भाई रॉकी के साथ ही उन्हें भी राखी बांधी।
वहीं, इन तस्वीरों में हिना अपनी होने वाली ननदों के पैर छूती नजर आ रही है और उनकी ननदें उन्हें आशीर्वाद देती नजर आ रही हैं। इस फोटो को देख इनके रिश्ते की प्यारी बॉन्डिंग का आभास होता है। टीवी स्टार इस दौरान काफी खुश नजर आई। राखी की पूजा के बाद हिना और रॉकी ने अपनी बहनों के साथ खड़े होकर ढेर सारे फोटोज क्लिक करवाए। वहीं, एक फोटो में हिना ने रॉकी का हाथ कसकर थामा हुआ है। वहीं, दोनों के हाथों में रक्षासूत्र दिखाई दे रहे है। कोमोलिका जैसा दिखना है स्टाइलिश तो पहने अफगान ज्वेलरी।
इन फोटोज में वेस्टर्न लुक में वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। सिर पर यैलो कलर का दुपट्टा लिए हिना सिंपल और ब्यूटीफुल लग रही हैं। उनके फैंस ननदों संग उनकी ये बोन्डिंग काफी पसंद कर रहे हैं। हिना और रॉकी की ये तस्वीर परफेक्ट रिलेशनशिप गोल्स को दिखा रही है।कसौटी जिंदगी की 2 की कोमोलिका जैसा मेकअप कैसे करें।
आपको बता दें कि हिना और रॉकी कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हिना और रॉकी की शादी अभी नहीं हुई है लेकिन इससे पहले ही वो दोनों परिवारों के साथ हर रस्म और रिवाज पूरी शिद्दत से निभाती है। बिग बॉस के दौरान रॉकी ने हर मोड़ पर हिना का साथ दिया था। हिना को सोशल मीडिया ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था, मगर रॉकी ने हिना के साथ नेगेटिव कैंपेन को कम करने का जिम्मा संभाला। जब जब हिना पर सवाल उठते है, रॉकी उनके खिलाफ बने माहौल को पॉजिटिव करते है।किस आटे की रोटी खाने से हिना खान को मिला ये फिगर, पढ़ें।
इसे जरूर पढ़ें: ‘कसौटी जिंदगी की पार्ट-2’ की कोमोलिका की नई तस्वीरें हुईं वायरल, आप भी हो जाएंगी लुक्स की दीवानी
हिना ने इन फोटोज को शेयर करते हुए अपने फैंस से वादा किया है कि वो 15 तारीख को अपने भाई के साथ भी ये त्यौहार मनाने वाली है और इसकी फोटो वो उसी दिन शेयर करेंगी। वर्कफ्रंट पर बात करें तो हिना बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली हैं और उनके कई बड़े प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं। ये भी चर्चा है कि वो सीरियल नागिन 4 में लीड रोल प्ले करेंगी। इसके अलावा हिना कोमोलिका का रोल कर सुर्खियों में हैं।
Photo courtesy- instagram.com(@realhinakhan)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों