herzindagi
sonakshi sinha fitness main

Sonakshi Sinha Fitness: रोजाना शीर्षासन है सोनाक्षी सिन्‍हा की फिटनेस का राज

कड़ी मेहनत के बाद स्लिम-ट्रिम हो चुकी सोनाक्षी सिन्हा सबकी तारीफें बटोर रही हैं। लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि वह खुद को‍ फिट रखने के लिए शीर्षासन करती हैं।
Editorial
Updated:- 2019-06-04, 13:24 IST

एक समय था जब सोनाक्षी सिन्हा को अपने एक्‍स्‍ट्रा वेट के कारण बहुत सी आलोचनाएं सुनने को मिलती थी। लेकिन अब, समय बदल गया है और यह बॉलीवुड एक्‍ट्रेस फिट और सेक्‍सी एक्‍ट्रेसेस की लिस्‍ट में शामिल हो गई हैं। जी हां एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा फिटनेस रेजिम के कारण फिट एक्ट्रेसेस में शुमार हो चुकी हैं। पिछले कई महीनों से वह फिट रहने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। कड़ी मेहनत के बाद स्लिम-ट्रिम अवतार में आ चुकीं सोनाक्षी सिन्हा सबकी तारीफें बटोर रही हैं। उनके लिए डेली रूटीन में एक्सरसाइज बहुत जरूरी हो चुका है। हाल ही में हमने उनका वीडियो इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर देखा जिसमें वह शीर्षासन कर रही थी। अब समझ में आया कि वह आजकल इतनी फिट कैसे दिखती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: मलाइका ही नहीं उनकी चुलबुली बहन अमृता अरोड़ा भी हैं फिटनेस फ्रीक

sonakshi sinha fitness in
शीर्षासन से खुद को फिट रखती हैं सोनाक्षी

शीर्षासन यानि सिर के बल खड़े होना, जिसके नाम से ही अच्‍छे-अच्‍छों के पसीना छूटने लगते है। इसे करना हर किसी के बस की बात नहीं है। हालांकि ये देखने में जितना कूल लगता है उतना हैं नहीं। लेकिन हमारे बॉलीवुड की कई एक्‍ट्रेस इसे करती हैं। उन्‍हें इसे करने में बहुत मजा आता है। इन एक्‍ट्रेस की बॉडी ऑन स्‍क्रीन जितनी टोन्‍ड और फिट दिखती है, असल जिंदगी में इसे मेंटेन करने के लिए इन्‍हें उतना ही पसीना भी बहाना पड़ता है। यह बात तो आपको सोनाक्षी के इस वीडियो को देखकर समझ में आ ही जायेगा।

 

Coz dabbing with your arms is too mainstream. #legdab #headstand #yoga #coreworkout #balance #mondaymotivation #sonaisfit

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona) onApr 16, 2018 at 6:48am PDT

आप भी हो जायेगी उनकी फैन

कुछ दिनों पहले पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने अपने एब्‍स दिखाकर सबको चौंका दिया था। फिर जैकलीन ने पोल डांस से खुद को फिट सबसे हैरात में डाल दिया था। अब दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्‍हा ने भी ऐसा ही कुछ कमाल किया है। हालांकि उन्‍होंने एब्‍स तो नहीं बनाए हैं और ना ही पोल डांस से खुद को फिट किया हैं। लेकिन उनका पर्फेक्‍ट हेडस्‍टैंड देखकर आप उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे।

 

Aaaaand she gets it right!!! Exactly a month ago i posted a video of me doing a very improper headstand, but the fact that i was able to even get into that position without any support was a huge achievement for me. A month after, with practice and determination, i post a proper one with my legs aligned and perpendicular to the floor. Progress makes me happy! #mondaymotivation #smallvictories #sonaisfit #fitness #yoga

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona) onMay 8, 2017 at 5:49am PDT

सोनाक्षी ने पैरों से कमाल के मूव्‍स दिखाएं हैं

हालांकि आपने शीर्षासन करते हुए स्‍वामी रामदेव को भी देखा होगा। लेकिन सोनाक्षी ने जो किया है वो और भी मुश्किल है। उन्‍होंने हेडस्‍टैंड करते हुए अपने पैरों से जो कमाल के मूव्‍स दिखाएं हैं उससे अंदाजा हो जाएगा कि वह कितनी फिट हैं। उनके इस वीडियो को देखकर स्‍वामी रामदेव भी बहुत खुश हो जाएगें। क्‍योंकि वह अक्‍सर लोगों को फिट रहने के लिए इसे करने की सलाह देते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: कलयुग की स्माइली सूरी पोल डांस पर दिखा रही हैं जलवे

 

Its taken me months and months to even get my feet off the floor and to finally be able to do this without any support feels like ive conquered the world!!! Still a work in progress, still need to get straighter and i know i will soon enough 👊🏼 #beyourownmotivation #yoga #headstand #smallvictories #sonaisfit #worldhealthday

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona) onApr 7, 2017 at 5:13am PDT

शीर्षासन करने से वेट लॉस के साथ-साथ डाइजेस्टिव सिस्‍टम से जुड़ी प्रॉब्‍लम्‍स दूर होती है। बॉडी मजबूत और चुस्‍त बनती है ब्‍लड सर्कुलेशन अच्‍छा होता है और ब्रेन की शक्ति बढ़ती है। साथ ही बालों का झड़ना कम हो जाता है उनमें मजबूती आती है और चेहरे पर ग्‍लो आता है। शायद तभी सोनाक्षी के बाल और स्किन इतना ग्‍लो करती हैं। अगर आप भी सोनाक्षी की तरह फिट रहना चाहती हैं तो आज से शीर्षासन करना शुरु करें। लेकिन एक बात का ध्‍यान रखें कि शुरुआत में किसी एक्‍सपर्ट की हेल्‍प जरूर लें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।