साल 2005 में आई फिल्म 'कलयुग' की स्माइली सूरी आपको जरूर याद होगी। जिया धड़क-धड़क जाए गाने को लेकर उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। प्यारी सी, भोली-भाली सी लड़की का किरदार निभाने वाली स्माइली सूरी ने कुणाल खेमू के साथ अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद वह बड़े पर्दे पर नजर नहीं आईं। स्माइली चर्चित फिल्म निर्देशक और निर्माता महेश भट्ट की भतीजी हैं और दिलचस्प बात यह है कि वह अब एक प्रोफेशनल पोल डांसर बन चुकी हैं। अगर उनका इंस्टाग्राम खंगाला जाए तो इस डांस फॉर्म में उनकी ढेर सारी तस्वीरें और वीडियो नजर आते हैं। लेकिन कुछ समय पहले तक हालात काफी अलग थे।
दरअसल कुछ बेहतर न हो पाने की वजह से स्माइल डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं, उन्हें हेथ प्रॉब्लम भी हो गई थीं। इस वजह से उन्होंने काफी वेट गेन कर लिया। इस समय में वह पोल डांस से रूबरू हुईं और यहीं से उन्होंने खुद के साथ मेहनत करनी शुरू कर दी। पोल डांस में उनकी दिलचस्पी इस कदर बढ़ गई कि उन्होंने प्रोफेशनल ट्रेनिंग लेने का फैसला लिया। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था, 'मैं डिप्रेशन से लड़ रही थी और तब मुझे पोल डांस में सुकून मिला। इससे मुझमें काफी इमोशनल स्टेबिलिटी आई है। मुझे अब किसी सहारे की जरूरत महसूस नहीं होती। हालांकि अब भी कई बार मैं रोती हूं लेकिन पोल डांस से पाया आत्मविश्वास उन्हें आत्मनिर्भर महसूस कराने में मदद करता है।' पिछली बार स्माइली पॉपुलर डांस रियलिटी शो नच बलिए में नजर आईं थीं। इस शो में उन्होंने अपने पति Vineet Bhangera के साथ हिस्सा लिया था, जिनके साथ उन्होंने साल 2014 में ब्याह रचाया था। वैसे स्माइली ने जिस तरह से अपने साथ मशक्कत की और पोल डांस की चैंपियन बन गईं, वह वाकई काबिले-तारीफ है। इनसे प्रेरणा लेते हुए आप भी खुद को फिट बनाने की शुरुआत कर सकती हैं।
एक अहम बात ये है कि बॉलीवुड एक्ट्रेसेस पिछले कुछ समय से पोल डांस में खासी दिलचस्पी लेती नजर आ रही हैं। अगर जैकलीन की बात करें तो उन्होंने खुलकर कहा कि उनकी फिटनेस का राज है पोल डांस। ए जैंटलमेन फिल्म के एक गाने चंद्रलेखा में पोल डांस पर उनके डांस मूव्स किसी को भी दीवाना बना देने के लिए काफी हैं। जैकलीन ने पोल डांस के इस सीक्वेंस को नेचुरल बनाने के लिए काफी मशक्कत की थी। जैकलीन यह भी मानती है कि इस डांस के लिए आपके अदंर काफी स्ट्रेंथ होनी चाहिए। वैसे जैकलीन के साथ-साथ विकी डोनर से चर्चित हुई एक्ट्रेस यामी गौतम भी इन दिनों पोल डांस पर अपने जलवे दिखाती नजर आ रही हैं। हाल-फिलहाल में उनके पोल डांस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। पोल डांस जितना ग्लैमरस दिखता है, उतने ही ज्यादा हैं इसके हेल्थ बेनिफिट्स। ऐसे में बॉलीवुड के कुछ और चेहरे भी पोल डांस करते नजर आएं तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों