कॉकरोच अगर घर में इधर-उधर घूमते हुए नजर आएं तो हममें से किसी को भी अच्छा नहीं लगता है। अमूमन यह देखने में आता है कि इन कॉकरोच से छुटकारा पाने के लिए हम तरह-तरह के केमिकल बेस्ड स्प्रे आदि का इस्तेमाल करते हैं। जबकि इन कॉकरोच से नेचुरल तरीके से भी छुटकारा पाया जा सकता है। इसमें खीरे के छिलके आपकी काफी मदद कर सकते हैं।
दरअसल, खीरे के छिलके ऐसी गंध छोड़ते हैं जो कॉकरोच को पसंद नहीं होती। यही वजह है कि वे उन जगहों से बचते हैं जहां खीरे के छिलके रखे जाते हैं। साथ ही साथ, अगर किसी के घर में छोटे बच्चे या पालतू जानवर हैं तो ऐसे में खीरे के छिलकों का इस्तेमाल करना अधिक सुरक्षित माना जाता है। हालांकि, खीरे के छिलके कॉकरोच को मारते नहीं हैं, लेकिन वे उन्हें आपके घर से दूर जरूर रखते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि घर से कॉकरोच को दूर रखने के लिए आप खीरे के छिलकों का इस्तेमाल किस तरह कर सकती हैं-
बेकिंग सोडा और खीरे के छिलके का करें इस्तेमाल
खीरे के छिलके के साथ बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करके कॉकरोच को घर से दूर रखा जा सकता है। बेकिंग सोडा कॉकरोच को डिहाइड्रेट करके उन्हें मार सकता है। खीरे के छिलकों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। उन पर बेकिंग सोडा छिड़के और इसे उन जगहों पर रखें जहां कॉकरोच घूमते हैं। जब कॉकरोच बेकिंग सोडा खाएंगे, तो यह उनके पेट के एसिड के साथ रिएक्ट करके उन्हें मार देगा।
खीरे के छिलके और सिरके से बनाएं स्प्रे
अगर आप कॉकरोच को नेचुरल तरीके से घर से दूर रखना चाहती हैं तो ऐसे में खीरे के छिलके और सिरके की मदद से स्प्रे बना सकती है। इसके लिए आप खीरे के छिलकों को थोड़े से पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस लिक्विड को छान लें और इसे बराबर मात्रा में व्हाइट विनेगर के साथ मिलाएं। इसे एक स्प्रे बोतल में डालें और कोनों, नालियों के पास या फिर जहां भी कॉकरोच छिपे हों, वहां स्प्रे करें।
इसे जरूर पढ़ें - खीरे के छिलके बेकार समझकर फेंके नहीं, यूं करें इस्तेमाल
खीरा और एल्युमीनियम फॉयल का करें इस्तेमाल
कॉकरोच खीरे की गंध से नफरत करते हैं, लेकिन जब खीरे के छिलके एल्युमीनियम के साथ रिएक्ट करते हैं, तो वे एक ऐसी गंध छोड़ते हैं, जिससे वे घर से दूर भागते हैं। एल्युमीनियम फॉयल के एक छोटे टुकड़े पर ताजे खीरे के छिलके रखें। आप इसे उन जगहों पर रखें जहां आपको कॉकरोच दिखाई देते हैं, जैसे सिंक के नीचे और नालियों के पास आदि। आप इन छिलकों को हर 1-2 दिन में बदलें।
इसे जरूर पढ़ें - Cockroach Bhagane Ke Upay: तिलचट्टे से चुटकियों में छुटकारा दिला सकता है किचन में मौजूद इन चीजों से तैयार सल्यूशन
खीरे के छिलकों और लौंग की लें मदद
कॉकरोच खीरे के छिलकों की तरह ही लौंग की महक से भी दूर भागते हैं, इसलिए अगर आप लंबे समय तक कॉकरोच को अपने घर से दूर रखना चाहते हैं तो ऐसे में खीरे के छिलकों और लौंग का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप खीरे के छिलकों को एक कटोरे में रखें और उसमें कुछ लौंग डालें। अब इस कटोरे को रसोई की अलमारियों या सिंक के नीचे आदि जगहों पर रखें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों