herzindagi
How To Get Rid of Cockroaches

Cockroach Bhagane Ke Upay: तिलचट्टे से चुटकियों में छुटकारा दिला सकता है किचन में मौजूद इन चीजों से तैयार सल्यूशन

How To Get Rid of Cockroaches: इस आर्टिकल में कॉकरोच से छुटकारा पाने का घरेलू नुस्खा बताया गया है, जिसे अपना कर आप अपने कमरे को कॉकरोच फ्री बना सकते हैं। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-11-27, 15:07 IST

How To Get Rid of Cockroaches: घर की लाख साफ-सफाई कर लें, पर कुछ हिस्सों में कॉकरोच अपना डेरा बना ही लेते हैं। किचन, बाथरुम और बेडरुम में कॉकरोच इस तरह अपना घर बना लेते हैं कि इससे छुटकारा पाना मुश्किल हो जाता है। वहीं, कई लोग इनसे छुटकारा पाने के लिए महंगे से महंगा इंसेक्ट कीलर का इस्तेमाल भी करते हैं, पर इससे बहुत ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलता है। कॉकरोच घर में कहीं न कहीं छिप कर बैठे ही रहते हैं।

कॉकरोच को पूरी तरह से घर से दूर करने के लिए कई लोग साबुन और काफी कुछ का इस्तेमाल भी करते हैं। हालांकि, इससे भी कुछ खास फायदा नहीं नजर आता है। अगर आप भी बहुत सारे नुस्खों को अपनाकर थक चुके हैं और कुछ असरदार तरीकों की तलाश में हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। आज हम आपको यहां कॉकरोच भगाने के कुछ असरदार टिप्स बताने वाले हैं। इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताएंगे, जिनसे तिलचट्टे दूर भाग जाएंगे और आपका घर बिल्कुल कॉकरोच फ्री बनजाएगा।

कॉकरोच से कैसे पाएं छुटकारा?

How to get rid of cockroaches fast

कॉकरोच से छुटकारा पाने के लिए आपको सबसे पहले एक घोल तैयार करना होगा। इसमें आप करेले का छिलका, लाल मिर्च, और लहसुन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन चीजों को मिलाकर एक अच्छा सा सल्यूशन तैयार करके आप घर ले तिलचट्टों को भगाने में कारगर हो सकते हैं। इसके लिए मिश्रण तैयार करने की एक-एक विधि जान लेना बेहद जरूरी है।

इसे भी पढ़ें- सिंक और नाली के रास्ते से आ रहे हैं कॉकरोच, तो इस घोल से भागेंगे दूर

किचन में मौजूद इन चीजों से बनाएं सल्यूशन

  • लगभग हर घर में लाल मिर्च या उसका पाउडर और लहसुन अवश्य ही मौजूद होता है। इसके अलावा, आपको करेले का छिलका भी इस्तेमाल करना है।
  • सबसे पहले करेले के छिलके को 1 लीटर पानी में डालकर इसे उबालने के लिए गैस पर चढ़ा दें।
  • 5 मिनट तक उबालने के बाद, इसमें लहसुन की 4-5 बड़ी-बड़ी कलियां डालें।
  • फिर, इन्हें 5 मिनट तक और उबालें। जब यह उबल कर पानी का रंग बदल जाए तो इसमें लाल मिर्च पाउडर डालें।
  • अगर आपके पास पाउडर नहीं है तो लाल मिर्च को काटकर 2-3 मिनट तक इसे भी उबलने दें। बस आपका सल्यूशन बनकर तैयार है।
  • इसे ठंडा होने के लिए छोड़े दें। इसके बाद, आप इसका अपने घर से कॉकरोच भगाने में इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- इन खुशबुओं से तिलचट्टों को भगाएं दूर, बाथरुम-किचन को बनाएं Cockroaches Free

कॉकरोच को भगाने के लिए मिश्रण का ऐसे करें इस्तेमाल

get rid of cockroaches from house

एक कटोरी में मिश्रण को लेकर उसमें कॉटन की छोटी-छोटी गोलियां बनाकर डाल दें। सभी गोलियों को घर के उन स्थानों पर रख दें, जहां से तिलचट्टे ज्यादा निकलते हैं। खासकर किचन सिंक के पास, बाथरूम के चारों तरफ और घर के सारे ठंडे जगहों पर मिश्रण से भीगे कॉटन बॉल्स को जरूर रख दें। इसके तेज गंध से तिलचट्टे अपने आप दूर भाग जाएंगे। इसी तरह अगर आप इस तरह के नुस्खे लगातार करते हैं, तो धीरे-धीरे करके घरों में कॉकरोच का प्रवेश बंद हो सकता है।

इसे भी पढ़ें- कॉकरोच से छुटकारा पाने के लिए फॉलो करें ये 4 घरेलू नुस्खे, हफ्ते भर में दिखेगा असर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।