herzindagi
how to get rid of cockroaches in kitchen

How to Get Rid of Cockroaches: सिंक और नाली के रास्ते से आ रहे हैं कॉकरोच, तो इस घोल से भागेंगे दूर

किचन की कितनी भी सफाई क्यों न कर लें सिंक और नाली के रास्ते कॉकरोच अपने झुंड में हल्ला बोल देते हैं। यदि आप भी कॉकरोच से परेशान हैं, तो इन घरेलू उपायों को आजमाएं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-03-11, 16:39 IST

कितना भी फैंसी किचन और घर बनवा लें, जरा सी गंदगी और जगह मिलते ही कॉकरोच का आतंक बढ़ जाता है। हर कोई कॉकरोच से परेशान हैं, कुछ लोग तो कॉकरोच से इतना ज्यादा डरते हैं कि उन्हें देखते ही बिस्तर या सोफे पर चढ़ जाते हैं। कॉकरोच का आना घर में गंदगी बढ़ाना है और हाइजीन का सत्यानाश होने की निशानी है। यदि आप भी कॉकरोच के आतंक से परेशान है और आपने इससे छुटकारा पाने के लिए सारे पैंतरे अपना लिए हैं और कोई तरकीब असर नहीं कर रही है, तो आज हम आपको कॉकरोच भगाने के लिए पांच घरेलू उपाय बताएंगे। इन घरेलू उपाय से कॉकरोच आपके घर से कोसो दूर भागेंगे।

खीरा

खीरा जिसका उपयोग लोग सलाद और स्किन केयर के लिए करते हैं। बता दें कि खीरा का उपयोग आप खाने और स्किन केयर के अलावा कॉकरोच भगाने के लिए कर सकते हैं। खीरे की खुशबू कॉकरोच को बिल्कुल नहीं पसंद, इसकी खुशबू से कॉकरोच दूर भागते हैं। आप कॉकरोच के आने वाले रास्ते जैसे सिंक, किचन नाली और खिड़की के आसपास खीरे के टुकड़ों को काटकर रखें। 

बेकिंग सोडा और शक्कर

How to Get Rid of Cockroaches

बेकिंग सोडा और शक्कर भी कॉकरोच का खात्मा करने के लिए असरदार उपाय है। आप बेकिंग सोडाऔर शक्कर के पाउडर को बराबर मात्रा में मिलाकर उन जगहों पर छिड़कें जहां से कॉकरोच आते हैं या जहां कॉकरोच छिपकर रहते हो। बेकिंग सोडा और शक्कर का पाउडर कॉकरोच को दूर करने में असरदार उपाय है।

मिट्टी तेल

मिट्टी का तेल किसी भी छोटे-बड़े कीड़े और कॉकरोच को भगाने के लिए असरदार उपचार है। आप सिंक, नाली और कबर्ड में मिट्टी के तेल का स्प्रे करें। मिट्टी तेल की खुशबू सभी तरह के कीड़े-मकोड़े का दुश्मन है।

इसे भी पढ़ें: किचन में छिपकलियों ने मचा रखा है आतंक, तो इन दो असरदार उपाय से भागेंगी कोसों दूर 

तेज पत्ता

तेज पत्ता का उपयोग न सिर्फ कुकिंग के लिए किया जाता है, बल्कि इसका उपयोग आप कॉकरोच भगाने के लिए कर सकते हैं। किचन के सिंक, नाली और कबर्ड के आसपास जहां कॉकरोच रहते हैं, वहां आप तेज पत्ते रखें। इसकी खुशबू कॉकरोच को भगाने में असरदार हो सकती है।

नेप्थलीन बॉल वाटर

how to get rid of cockroaches at home

नेप्थलीन बॉल का उपयोग लोग अपने कपड़े में बदबू ना आए इसलिए करते हैं। आप नेप्थलीन बॉल को पानी में उबालकर सिंक और नाली में डालें। इसके अलावा पानी को उन जगहों पर स्प्रे करें, जहां से कॉकरोच रहते हैं या जहां से उनका आना जाना लगा रहता है।

इसे भी पढ़ें: तेल मसाले के छींटे से हो गया है गैस स्टोव चिपचिपा, तो इस एक घोल से चमकेगी नई जैसी

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।