कॉकरोच की समस्या से बहुत से लोग परेशान रहते हैं। असल में, ये ड्रॉर, अलमारी, सिंक की नाली, पाइप, बंद जगहों में अपना घर बना लेते हैं। कई बार तो ये खाने-पीने की वस्तुओं में भी घुसकर उसे खराब कर देते हैं। ऐसे में, न केवल सामानों की बर्बादी होती है। बल्कि, स्वास्थ्य के लिहाज से भी कीड़े-मकोड़े हानिकारक होते हैं। अगर आप अपने घरों में तिलचट्टों से परेशान हैं, तो उससे छुटकारा पाने के लिए इस आर्टिकल में कुछ घरेलू उपाय बताए गए हैं, जिसे फॉलो करते ही आपको हफ्ते भर में रिजल्ट दिख सकता है।
कॉकरोच से छुटकारा पाने के घरेलू नुस्खे
बेकिंग सोडा और चीनी
- एक कटोरे में बेकिंग सोडा और चीनी को लेकर अच्छी तरह मिला लें।
- थोड़ा सा पानी डालकर इसका गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें।
- इस पेस्ट को कॉकरोच के आने-जाने वाले रास्तों और उनके छिपने के स्थानों पर लगा दें।
- कॉकरोच इस मिश्रण से आसानी से भागने शुरू हो जाएंगे।
लैवेंडर का तेल
- एक स्प्रे बोतल में पानी और लैवेंडर का तेल मिलाकर भर लें।
- कॉकरोच के आने-जाने वाले रास्तों, उनके छिपने के स्थानों और दरारों पर इस मिश्रण का छिड़काव करें।
- लैवेंडर की तीखी गंध कॉकरोच को दूर भगाने में काफी हेल्पफुल साबित हो सकता है।
नीम का तेल
- एक स्प्रे बोतल में पानी और नीम का तेल मिलाकर अच्छी तरह भर लें।
- अब, कॉकरोच के आने-जाने वाले रास्तों, उनके छिपने के स्थानों और दरारों पर इस मिश्रण का छिड़काव करें।
- नीम की कड़वी गंध कॉकरोच को दूर भगाने में कारगर हो सकती है।
पुदीने की पत्तियां
- कॉकरोच के आने-जाने वाले रास्तों पर या फिर उनके छिपने के स्थानों पर ताजी पुदीने की पत्तियां रख दें।
- आप चाहें तो इसे पीस कर इसका लिक्विड भी रख सकती हैं।
- पुदीने की स्मेल से कॉकरोच आपके घरों से कोसों दूर भाग सकते हैं।
तिलचट्टों से छुटकारा पाने के लिए क्या करें?
- इसके लिए आपको अपने घर को साफ रखना जरूरी है। घर में कूड़ा-करकट, गंदगी और खाने के टुकड़ों को जमा न होने दें, क्योंकि ये कॉकरोच को आकर्षित करते हैं।
- भोजन को हमेशा ढककर रखें और खाने के बाद बर्तनों को धो लें।
- घर की दीवारों, फर्श और दरवाजों में अगर किसी तरह कोई दरारें और छिद्र हो गई है, तो उसे तुरंत बंद करवा दें।
इसे भी पढ़ें-कॉकरोच की छुट्टी करने के लिए क्या आपने ट्राई किया है यह 5 Minute Trick
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों