नीम को गुणों की खान माना जाता है। इसका पेड़ गर्मियों में ठंडक पहुंचाता है। नीम में एंटी बैक्टीरियल तत्व पाए जाते हैं और इसी वजह से यह कई हेल्थ प्रॉब्लम्स के लिए अचूक दवा मानी जाती है। मानसून के मौसम में होने वाले फंगल इन्फेक्शन को रोकने में इससे काफी लाभ होता है। नीम सेहत के लिए रामबाण माना जाता है और इसका तेल भी महिलाओं को स्वस्थ रखने में बहुत उपयोगी है। इन 5 हेल्थ प्रॉब्लम्स में नीम का तेल आपको विशेष लाभ देगा-
अस्थमा की प्रॉब्लम है तो नीम के तेल की भाप से काफी आराम मिल सकता है। इस तेल में जो तत्व होते हैं, वो नेचर में एंटी-हिस्टेमिनिक हैं। साथ ही प्रभावकारी एंटीमाइक्रोबियल गुणों के कारण यह ज्यादा बेहतर काम करता है। भाप लेने के लिए एक भगोने में पानी गरम करें, इसमें नीम तेल की कुछ बूंदे डाल लें। इसके बाद अपने सिर और चेहरे को एक तौलिया से ढंककर भाप लें। इससे अस्थमा के मरीजों को काफी राहत महसूस होती है।
एक्जिमा शरीर के इम्यून सिस्टम से उपजी त्वचा की बीमारी है। इससे ड्राइनेस की समस्याहोती है और त्वचा पर काफी खुजली मचती है। एक्जिमा वाले स्पॉट्स पर नीम का तेल इस्तेमाल करने से काफी राहत महसूस होती है क्योंकि तेल से ड्राइनेस कम हो जाती है और इन्फेक्शन शरीर के दूसरे हिस्से में होने का खतरा भी कम होता है। अगर आप आकर्षक दामों पर नीम का तेल घर बैठे पाना चाहती हैं तो यहां से पा सकती हैं। Khadi Herbal Pure Neem Oil - 210ml, जिसकी M.R.P.:₹150.00 है, आप डील के तहत सिर्फ सिर्फ ₹129.00 में पा सकती हैं। इसके लिए आपको ₹45.00 डिलिवरी चार्जेस के तौर पर देने पड़ेंगे।
सोरायसिस भी आपके शरीर में ऑटोइम्यून गड़बड़ी के कारण होता है, जिससे स्किन की ड्राइनेस बढ़ जाती है। और नीम का तेल इस तरह से प्रभावी होता है क्योंकि यह एक्जिमा का इलाज करता है। आकर्षक दामों में नीम तेल यहां से पाएं।
इसे जरूर पढ़ें: Vaginal Lips की सर्जरी के खतरों को जानना आपके लिए है जरूरी
एथलीट फूट, नाखून कवक जैसी स्किन डिजीज फंगल इन्फेक्शन के कारण होती है। नीम में पाए जाने वाले दो तत्व ‘गेदुनिन' और ‘निबिडोल' त्वचा के फंगल इन्फेक्शन को खत्म करते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:नीम के ये beauty benefits जानकर आप भी इसे जरूर आजमाना चाहेंगी
दांतों और मसूड़ों की प्रॉब्लम से जूझ रही हैं तो नीम के तेल की कुछ बूंदें अपने टूथपेस्ट में मिला कर उससे पेस्ट करें। नीम के तेल के एंटी बेक्टीरियल तत्व दांतों की प्रॉब्लम्स जैसे कि दांतों के दर्द, दांत के कैंसर, दांतों में सड़न आदि में काफी राहत देते हैं। प्लाक और गंदगी साफ करने से दांत शाइन करते हुए नजर आते हैं।
आप भी नीम का तेल इस्तेमाल करें और खुद को स्वस्थ रखें। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे जरूर शेयर करें। हेल्थ से जुड़ी अन्य अपडेट्स पाने के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी।
Image Credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।