बारिश के मौसम में कई तरह के कीड़े घरों में मौजूद होते हैं। कॉकरोच जैसे कीड़े तो हाइजीन के हिसाब से बहुत ही ज्यादा खराब होते हैं। किचन, बाथरूम, बेडरूम की टेबल कहीं भी ये अपना मायाजाल फैला सकते हैं। अगर केमिकल वाली दवाएं इस्तेमाल करो, तो बहुत ही परेशानी हो जाती है। एक तो केमिकल की बदबू से लोग ठीक महसूस नहीं करते दूसरे, ज्यादा केमिकल इस्तेमाल करना सेहत के लिए भी अच्छा नहीं होता है।
केमिकल स्प्रे आदि से कॉकरोच तो कम हो जाते हैं, लेकिन उनके अंडों का क्या? ऐसे में आपकी समस्या कम ही नहीं होती है। तो चलिए आपको कॉकरोच भगाने का एक ऐसा तरीका बताते हैं जिससे अंडे और कॉकरोच दोनों ही खत्म हो जाएंगे। इस तरीके में आपको घर में मौजूद चीजों का ही इस्तेमाल करना होगा।
सामग्री-
इसे जरूर पढ़ें- 10 Rupee Hacks: छिपकली भगाने के लिए घरेलू नुस्खे
आपको हमेशा एक ही बार लायक सॉल्यूशन बनाना है क्योंकि यह तभी तक काम करेगा जब तक प्याज की स्मेल और बेकिंग सोडा का रिएक्शन होता है तब तक ही यह काम करेगा। इसलिए इसे बनाकर बॉटल में स्टोर ना करें।
अगर आपको स्प्रे से समस्या हो रही है और प्याज की बदबू आपसे ही सहन नहीं हो रही है, तो आप एक अन्य ट्रिक को भी अपना सकती हैं।
सामग्री-
बोरिक एसिड का इस्तेमाल अधिकतर अनाज को कीड़े लगने से बचाने के लिए किया जाता है। इसलिए कॉकरोच को मारने के लिए भी इसका इस्तेमाल ज्यादा किया जा सकता है।
सभी सामग्री को मिलाकर आप आटा गूंथ लें और इसकी छोटी-छोटी गोलियां बनाकर उन सभी जगहों पर डालें जहां से कॉकरोच आकर आपको परेशान करते हैं।
इन गोलियों को भी थोड़े-थोड़े दिनों में बदला जा सकता है। ध्यान रखें कि इनमें भरपूर मात्रा में जहरीला केमिकल है इसलिए पेट्स और बच्चों से दूर रखें।
इसे जरूर पढ़ें- कपड़े की अलमारी में लग गई है दीमक तो तुरंत करें ये काम ताकि खराब न हों आपके महंगे ड्रेस
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।