प्याज-लहसुन खाने के बाद मुंह से आ रही बदबू को दूर करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

खाना खाने के बाद प्याज-लहसुन की बदबू से हो गई हैं परेशान हो गई हैं तो ये उपाय आपके काम आ सकते हैं।

remedies to get rid of onion garlic smell

बहुत सी महिलाएं खाने के साथ प्याज-लहसुन खाना पसंद करती हैं। इससे रोजमर्रा की सब्जी का स्वाद कई गुना बढ़ जाता है। प्याज चाहें नींबू डालकर खाया जाए या सिरका डालकर, इसका स्वाद हर किसी को भाता है। लेकिन मुश्किल ये होती है कि प्याज-लहसुन खाने के बाद काफी देर तक मुंह से बदबू आती रहती है। सांसों से आने वाली इस बदबू के कारण मजा किरकिरा हो जाता है। अगर आप इस चीज से परेशान होती हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ घरेलू उपाय, जिनके जरिए आप आसानी से मुंह से आने वाली बदबू को दूर करने में इस्तेमाल कर सकती हैं।

क्यों आती है मुंह से बदबू

कई रिसर्च में यह बात कही गई है कि प्याज और लहसुन में ऐलीसिन, अलायल मिथायल सल्फाइड और सिसटीन सल्फोक्साइड जैसे तेज गंध वाले तत्व पाए जाते हैं, जिसकी वजह से इन्हें खाने के बाद मुंह से बदबू आने लगती है।

गुनगुना पानी

remove garlic smell with home remedies hot water inside

प्याज और लहसुन की बदबू से तुरंत छुटकारा पाने का सबसे आसान और प्रभावी तरीका है गुनगुने पानी का सेवन हो सकता है। खाने के बाद गुनगुना पानी पीने से ना सिर्फ खाना पचाने में मदद मिल सकती है, बल्कि यह मुंह में मौजूद बैक्टीरिया और टॉक्सिन्स से छुटकारा दिला सकता है, साथ ही बदबू भी दूर हो सकती है।

नींबू पानी

remove onion garlic smell with home remedies lemon water inside

नींबू पानी खाना पचाने में काफी असरदार माना जाता है। आपको यह जानकर खुशी होगी कि खाना खाने के बाद अगर आप नींबू पानी पीती हैं तो मुंह से आने वाली बदबू भी दूर हो जा सकती है। नींबू में पाए जाने वाले साइट्रिक ऐसिड और एंटीबैक्टिरियल तत्व प्याज और लहसुन की बदबू दूर कर सांसों को पूरी तरह से तरोताजा करने में मदद कर सकते हैं। इसके लिए थोड़ा गुनगुना पानी लें और उसमें नींबू का रस मिला लें। अगर आप प्याज-लहसुन की बदबू से तुंरत छुटकारा पाना चाहती हैं तो नींबू का रस थोड़े से पानी में मिलाकर उससे कुल्ला कर लें।

इसे जरूर पढ़ें:आपके किचन में मौजूद धनिये से मिलता है वेट लॉस से लेकर अच्छी सेहत का खजाना

सौंफ और इलायची

remove onion garlic smell with home remedies

खाने के बाद अक्सर सौंफ और इलायची खाई जाती है। खाना पचाने में ये चीजें असरदार मानी जाती हैं। इनका दोहरा फायदा ये है कि इनसे मुंह की बदबू भी दूर हो सकती है। अगर इन दोनों को गुनगुने पानी के साथ लिया जाए तो आपके मुंह की दुर्गंध पूरी तरह से खत्म हो सकती है।

दूध

remove onion garlic smell with home remedies milk inside

एक्सपर्ट्स का मानना है कि प्याज या लहसुन की तेज गंध को दूध प्रभावी तरीके से कम कर देता है। लेकिन खाना खाने के तुंरत बाद दूध नहीं पीना चाहिए। इस बात पर ध्यान दें कि प्याज-लहसुन खाने के कम से कम 20 मिनट बाद दूध पिएं। ऐसा इसलिए क्योंकि दूध हैवी होता है और इसे पचाने में भी समय लग सकता है। खाना खाने और दूध पीने के बीच में गैप देने पर खाना ठीक तरह से पच जाता है।

सेब

remove onion garlic smell with home remedies apple inside

डेंटिस्ट्स सुझाव देते हैं कि खाना खाने के बाद सेब खाना बहुत फायदेमंद है क्योंकि सेब में मौजूद एंजाइम्स प्याज-लहसुन के सल्फर कंपाउंड को तोड़ सकते हैं, जिससे मुंह की बदबू से छुटकारा मिल सकता है। इससे आपके दांत स्वस्थ रहते हैं। आप चाहें तो सेब खाने के विकल्प के तौर पर सेब का जूस भी पी सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP