herzindagi
Gharelu upay se cockroach bhagaye

Cockroach Control Hacks: किचन सिंक में घूमने चला आता है कॉकरोच का परिवार, 5 रुपये वाली इस डिब्बी से मिलेगा छुटकारा; बस पीसकर डालने की होगी जरूरत

Cockroach Se Kaise Paye Chutkara: रसोई घर में अगर एक बार कॉकरोच की एंट्री हो जाए, तो इन्हें बाहर निकालना काफी मुश्किल हो जाता है। रात के समय खासतौर से ये न केवल राशन के डिब्बे, सिलेंडर के पीछे बल्कि किचन सिंक में अपना पूरा परिवार लेकर घूमने चले आते हैं। अगर आप भी इन कीड़ों से परेशान हो गए हैं, तो आप नीचे बताया गया 5 रुपये वाला हैक अपना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-09-03, 23:14 IST

How to get rid of cockroaches at home permanently: क्या आपके घर में कॉकरोच का पूरा परिवार एंट्री कर चुका है। अगर हां, तो यकीनन इसके बाद ये कीड़े चारों तरफ घूमते हुए नजर आते हैं। अब ऐसे में अगर इनका तुरंत इलाज न किया जाए, तो इनके आतंक को रोक पाना मुश्किल हो जाता है। कहीं अगर ये रसोईघर में चले जाए, तो न केवल इसे गंदा बनाते हैं बल्कि खाने की चीजों को दूषित करते हैं। इन्हें दूर रखने के लिए लोग महंगे स्प्रे और केमिकल्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसके बाद कई बार इनकी संख्या इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि  केमिकल का असर खत्म होते ही ये दोबारा से घूमने आ जाते हैं। अगर आप भी कॉकरोच से छुटकारा पाने के सभी तरीके अपनाकर थक गई हैं, तो बता दें कि आप 5 रुपये वाला हैक ट्राई कर सकती हैं।

सस्ता होने वाला यह हैक न केवल आपके किचन सिंक से कॉकरोच की छुट्टी करेगा बल्कि इस घोल को राशन के डिब्बे और नालियों के किनारे पर लगाने मात्र से उसका पूरी तरह से सफाया हो जाएगा। इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि वह 5 रुपये की चीज क्या है और कैसे इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।

कॉकरोच को किचन सिंक में आने से कैसे रोके?

cockroaches get rid hacks

अगर आप अपने रसोई घर में घूमने वाले कॉकरोचों के परिवार को बाहर का रास्ता दिखाना चाहती हैं, तो आप माचिस की तीलियों का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह तरीका इतना प्रभावी है कि एक बार के इस्तेमाल से ही आपको फर्क महसूस होने लगेगा और कॉकरोच फिर कभी आपके किचन का रुख नहीं करेंगे।

इसे भी पढ़ें- किचन सिंक का पाइप बार-बार हो रहा है चोक, इस 1 सफेद पाउडर को डालते ही खुल जाएगा ब्लॉकेज

जरूरी सामान

how to get rid of cockroaches permanently

  • बेकिंग सोडा
  • विनेगर
  • माचिस की तीली
  • नींबू का रस
  • रुई

घोल या पेस्ट बनाने का तरीका

kitchen sink cockroach solution

  • कॉकरोच को भगाने के बाजार से माचिस की डिब्बी खरीदकर ले आए, ये आपको आसानी से 2-5 रुपये के बीच मिल जाएगी।
  • इसके बाद माचिस की तीली से मसाला निकालकर इसे कटोरी में डालें।
  • अब इसमें बेकिंग सोडा, नींबू का रस और विनेगर डालकर पेस्ट बनाएं।

कैसे करें इस पेस्ट का इस्तेमाल

What is the best homemade cockroach killer

  • कॉकरोचों की छुट्टी करने के लिए इस पेस्ट में रुई डालें।
  • अब रुई को पेस्ट में डुबोकर बाहर निकालें।
  • फिर इस रुई में लगे पेस्ट को लेकर सिंक पर फैलाएं।
  • इस पेस्ट को हफ्ते में दो से तीन बार लगाएं।
  • ऐसा करने से कॉकरोच के बच्चे अपने आप दूर हो जाएंगे।

इसे भी पढ़ें- बड़े काम की है फिटकरी, पानी में उबालकर बनाएं किचन के ये 4 काम आसान

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। 

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
कॉकरोच से छुटकारा पाने के लिए किस चीज का इस्तेमाल करें?
कॉकरोच को दूर भगाने के लिए बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर इसका छिड़काव करें।
आटा में कॉकरोच को जाने से कैसे रोके?
आटा में कॉकरोच को घुसने से रोकने के लिए विनेगर का छिड़काव और पोछा लगाएं।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।