herzindagi
ventilation tips for small kitchen

गर्मियों में रसोई को ठंडा रखने के लिए लें इन टिप्स की मदद

Kitchen Ventilation Hacks: गर्मियों के मौसम में रसोई जरूरत से ज्यादा गर्म हो जाती है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप रसोई को ठंडा रख सकते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-04-13, 09:37 IST

Kitchen Ventilation Hacks: गर्मियों में मौसम में पूरा घर गर्म होने लग जाता है। खासतौर पर रसोई में गर्मियों के मौसम में खड़ा होना भी मुश्किल हो जाता है। मगर आप कुछ बातों को ध्यान में रख गर्मियों में भी रसोई को ठंडा रख सकते हैं। दरअसल गर्मियों में मौसम बदलता है जिससे रसोई में घुटन जैसी समस्या होने लग जाती है। चलिए जानते हैं आप वेंटिलेशन को बनाए रखने के लिए किन बातों का ध्यान रख सकते हैं।

खाना बनाते वक्त चलाएं एग्जॉस्ट फैन

hacks to keep kitchen cool

रसोई में खाना बनाते वक्त एग्जॉस्ट फैन जरूर चलाएं। दरअसल खाना बनाते वक्त गर्म-गर्म भाप निकलती है जो धीरे-धीरे पूरी रसोई को बहुत गर्म कर देती है। इसी दिक्कत से बचने में आपकी मदद करेगा एग्जॉस्ट फैन। एग्जॉस्ट फैन खाने की भाप को बाहर निकालने में मदद करेगा।

इसे भी पढ़ेंःघर को नेचुरल तरीके से ठंडा रखने के लिए अपनाएं ये टिप्‍स

धूप को आने से रोकें

कई लोगों की रसोई में धूप भी आती है। सर्दियों के मौसम में धूप बहुत अच्छी लगती है, लेकिन गर्मियों के मौसम में धूप घुटन पैदा करती है। इससे बचने के लिए आप पर्दों की मदद ले सकते हैं।

एयर प्यूरीफाई प्लांट्स लगाएं

एयर प्यूरीफाई प्लांट्स की मदद से आप रसोई को ठंडा रख सकते हैं। रसोई की गर्म हवा से छुटकारा दिलाने के लिए इस तरह के पौधे बढ़िया विकल्प होते हैं।

लाइट कम से कम चलाएं

how to keep kitchen cool

बहुत कम लोग जानते हैं, लेकिन लाइट भी वातावरण को गर्म बनाती है। कोशिश करें कि जब तक जरूरत ना हो तब तक आप लाइट ना चलाएं। साथ ही लाइट भी छोटी लगाएं। बड़ी लाइट, छोटी लाइट के मुकाबले ज्यादा गर्मी करती है।

इसे भी पढ़ेंःघर को ठंडा रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स

पंखा भी लगा सकते हैं आप

इन सभी टिप्स के अलावा आप पंखा भी लगा सकते हैं। पंखे की मदद से भी रसोई की हवा थोड़ी ठंडी रहती है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।