Summer Wardrobe Essentials: गर्मियों के मौसम में दिखना है कूल तो इन 5 स्‍टाइल टिप्‍स को न करें नजरअंदाज

गर्मियों दिखना चाहती हैं कूल और स्‍टाइलिश तो वॉर्डरोब को जरा सलीके से प्‍लान करें और आर्टिकल पढ़कर जानें कि आपको क्‍या-क्‍या इस सीजन में अपने कलेक्‍शन में शामिल करना चाहिए। 

style tips for summer wardrobe pics

मौसम बदल रहा है और गर्मी परवान चढ़ रही है। जाहिर है, आपने अपनी वॉर्डरोब से सर्दियों के कपड़े निकालकर गर्मियों के सजाना शुरू कर दिए होंगे। ऐसे में बदलते फैशन और ट्रेंड को देखते हुए आपने अपनी शॉपिंग लिस्‍ट भी तैयार कर ली होगी।

मगर आज हम आपको कम बजट में ज्‍यादा शॉपिंग करने और अपनी समर वॉर्डरोब को अच्‍छी तरह से प्‍लान करने का तरीका बताएंगे। अगर आप हमारे बताए गए प्‍वॉइंट्स को फॉलो करती हैं, तो आपकी पॉकेट पर न केवल कम वजन पड़ेगा बल्कि आप अपना एक नया और अलग सा समर स्‍टाइल क्रिएट कर सकती हैं, जो दूसरे लोग भी देखकर इंस्पिरेशन ले सकते हैं।

तो चलिए हम आपको बताते हैं कि इस बार गर्मियों में आप कैसे अपनी वॉर्डरोब को मैनेज कर सकती हैं।

Summer Wardrobe Essentials

शॉपिंग करने से पहले रखें इन बातों का ध्‍यान

  1. सबसे पहले यह तय कर लें कि आपके पास पहले से क्‍या मौजूद नहीं है। आपको बता दें कि फैशन और ट्रेंड बदलते रहते हैं, मगर कई बार इनका कमबैक भी होता है और कई बार आप पुराने ही ट्रेंड को नए तरीके से कैरी करके बहुत अच्‍छा लुक पा सकती हैं।
  2. आपको यह भी देख लेना चाहिए कि आपके पास आउटफिट और एक्‍सेसरीज कलेक्‍शन में क्‍या कौन से रंग हैं और कौन से नहीं हैं। दरअसल, सर्दियों और गर्मियों दोनों में अलग-अलग तरह के रंग का फैशन देखा गया है। अगर आपकी वॉर्डरोब में डार्क कलर्स ज्‍यादा है तो आपको लाइट कलर्स पर ज्‍यादा फोकस करना चाहिए, क्‍योंकि गर्मियों के मौसम में यह कलर ज्‍यादा सूदिंग होते हैं।
  3. कलर के साथ ही फैब्रिक पर भी जरूर गौर फरमाएं। अगर आपके पास कॉटन का अच्‍छा कलेक्‍शन है तो आपकी पूरी गर्मियां बहुत अच्‍छे से बीत सकते हैं। मगर आपको इस बात का ध्‍यान रखना है कि कॉटन में आपके पास बटर कॉटन से लेकर पेपर कॉटन तक में आउटफिट्स होने चाहिए।

क्‍या करें वॉर्डरोब में शामिल?

अपनी वॉर्डरोब में आप कॉटन कुर्तीज, टी-शर्ट और सलवार कमीज के अलावा नीचे बताई गई चीजों को भी शामिल कर सकती हैं।

जैकेट्स एंड श्रग्‍स

आपको बाजार में 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में बहुत ही स्‍टाइलिश और समर फ्रेंडली जैकेट्स और श्रग्‍स मिल जाएंगे। आपको अपनी स्किन टोन को ध्‍यान में रखते हुए रंगों का चुनाव करना है और इन्‍हें अलग-अलग ड्रेस के साथ कैरी करना है।

इसे जरूर पढ़ें- जानें गर्मियों के कपड़ों को अगले साल के लिए कैसे करें स्टोर

how to plan your summer wardrobe

स्‍कर्ट्स

बाजर में आपको लॉन्‍ग से लेकर शॉर्ट स्‍कर्ट्स तक में बहुत सारी वैरायटीज मिल जाएंगी। आपको अपनी वॉर्डरोब में फैशन और ट्रेंड के हिसाब से चल रही स्‍कर्ट्स को भी जरूर शामिल करना चाहिए।

शर्ट्स एंड स्‍पैगिटीज

स्‍पैगिटीज के ऊपर स्‍टाइलिश श्रग, शर्ट्स और जैकेट्स आप भी कैरी कर सकती हैं। इस तरह की ड्रेस आपको बहुत बहुत कूल लुक देती है। इसके लिए आप अलग-अलग रंगों की स्‍पैगिटीज और शर्ट्स आदि खरीद सकती हैं।

केपरीज एंड डंग्रीज

केपरीज और डंग्रीज का फैशन नया नहीं है, मगर बाजार में आपको इसमें अच्‍छा कलेक्‍शन दिख सकता है। गर्मियों के मौसम के हिसाब से यह बहुत ही अच्‍छे और स्‍टाइलिश आउटफिट्स हो सकते हैं।

शॉर्ट फ्रॉक्‍स

नी-लेंथ और फ्लोर लेंथ के साथ-साथ अब शॉर्ट फ्रॉक्‍स एक बार फिर से फैशन का हिस्‍सा बन चुकी हैं। आपकी वॉर्डरोब में 2 से 3 शॉर्ट फ्रॉक्‍स जरूर होनी चाहिए, जिसे आप घर या बाहर आसानी से कैरी कर सकें।

plan your summer wardrobe with these style tips

बॉडीकॉन ड्रेसेस

बॉर्डकॉन ड्रेसेस भी आप गर्मियों में कैरी कर सकती हैं, मगर आपको इसके लिए ड्रेस का फैब्रिक जरूर देख लेना चाहिए और बहुत हैवी और नायलॉन बेस्‍ड फैब्रिक आपको इस मौसम में चुभ सकता है।

लाइट डेनिम पैंट्स

लाइट डेनिम पैंट्स, वाइड लेग पैंट्स और प्‍लाजो पैंट्स आपको बाजार में खूब देखने को मिल जाएंगी। ऐसे में आपको अलग-अलग वैरायटी और डिजाइन में इन्‍हें भी अपनी वॉर्ड रोब का हिस्‍सा बना लेना चाहिए।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP