मौसम बदल रहा है और गर्मी परवान चढ़ रही है। जाहिर है, आपने अपनी वॉर्डरोब से सर्दियों के कपड़े निकालकर गर्मियों के सजाना शुरू कर दिए होंगे। ऐसे में बदलते फैशन और ट्रेंड को देखते हुए आपने अपनी शॉपिंग लिस्ट भी तैयार कर ली होगी।
मगर आज हम आपको कम बजट में ज्यादा शॉपिंग करने और अपनी समर वॉर्डरोब को अच्छी तरह से प्लान करने का तरीका बताएंगे। अगर आप हमारे बताए गए प्वॉइंट्स को फॉलो करती हैं, तो आपकी पॉकेट पर न केवल कम वजन पड़ेगा बल्कि आप अपना एक नया और अलग सा समर स्टाइल क्रिएट कर सकती हैं, जो दूसरे लोग भी देखकर इंस्पिरेशन ले सकते हैं।
तो चलिए हम आपको बताते हैं कि इस बार गर्मियों में आप कैसे अपनी वॉर्डरोब को मैनेज कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- White Kurti For Women: होली 2023 पर इन डिजाइनर कुर्ती को करें ट्राय, दिखेंगी आलिया भट्ट की तरह खूबसूरत
अपनी वॉर्डरोब में आप कॉटन कुर्तीज, टी-शर्ट और सलवार कमीज के अलावा नीचे बताई गई चीजों को भी शामिल कर सकती हैं।
आपको बाजार में 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में बहुत ही स्टाइलिश और समर फ्रेंडली जैकेट्स और श्रग्स मिल जाएंगे। आपको अपनी स्किन टोन को ध्यान में रखते हुए रंगों का चुनाव करना है और इन्हें अलग-अलग ड्रेस के साथ कैरी करना है।
इसे जरूर पढ़ें- जानें गर्मियों के कपड़ों को अगले साल के लिए कैसे करें स्टोर
बाजर में आपको लॉन्ग से लेकर शॉर्ट स्कर्ट्स तक में बहुत सारी वैरायटीज मिल जाएंगी। आपको अपनी वॉर्डरोब में फैशन और ट्रेंड के हिसाब से चल रही स्कर्ट्स को भी जरूर शामिल करना चाहिए।
स्पैगिटीज के ऊपर स्टाइलिश श्रग, शर्ट्स और जैकेट्स आप भी कैरी कर सकती हैं। इस तरह की ड्रेस आपको बहुत बहुत कूल लुक देती है। इसके लिए आप अलग-अलग रंगों की स्पैगिटीज और शर्ट्स आदि खरीद सकती हैं।
केपरीज और डंग्रीज का फैशन नया नहीं है, मगर बाजार में आपको इसमें अच्छा कलेक्शन दिख सकता है। गर्मियों के मौसम के हिसाब से यह बहुत ही अच्छे और स्टाइलिश आउटफिट्स हो सकते हैं।
नी-लेंथ और फ्लोर लेंथ के साथ-साथ अब शॉर्ट फ्रॉक्स एक बार फिर से फैशन का हिस्सा बन चुकी हैं। आपकी वॉर्डरोब में 2 से 3 शॉर्ट फ्रॉक्स जरूर होनी चाहिए, जिसे आप घर या बाहर आसानी से कैरी कर सकें।
बॉर्डकॉन ड्रेसेस भी आप गर्मियों में कैरी कर सकती हैं, मगर आपको इसके लिए ड्रेस का फैब्रिक जरूर देख लेना चाहिए और बहुत हैवी और नायलॉन बेस्ड फैब्रिक आपको इस मौसम में चुभ सकता है।
लाइट डेनिम पैंट्स, वाइड लेग पैंट्स और प्लाजो पैंट्स आपको बाजार में खूब देखने को मिल जाएंगी। ऐसे में आपको अलग-अलग वैरायटी और डिजाइन में इन्हें भी अपनी वॉर्ड रोब का हिस्सा बना लेना चाहिए।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।