सर्दियां आने को हैं और हमारे गर्मियों के कपड़े पैक होने को। लेकिन क्या आप जानती हैं कि अगर आप कपड़ो को ऐसे ही संभाल देंगी तो यह खराब हो जाएंगे? सीजन चाहे कोई सा भी हो लेकिन हमें कपड़े संभालते समय कुछ मुख्य और आम बातों का ध्यान रखना चाहिए। आज हम आपको उन्हीं बातों के बारे में बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप अपने गर्मियों के कपड़ों को सही से संभालकर रख पाएंगी।
सबसे पहला काम है कि आप कपड़ों के सेट बनाएं जिसमें एक सेट उन कपड़ों का बनाएं जिन्हें आप रोज पहनती है और अगले साल भी पहनेंगी। दूसरा सेट उन कपड़ों के बनाएं जिन्हें आपने इस साल भी नहीं पहना और अगले साल भी पहने जाने की उम्मीद नहीं है।
तीसरा सेट उन कपड़ों का बनाएं जिन्हें आप गर्मी में तो पहनते ही थे लेकिन सर्दियों में भी पहने जा सकते हैं। चौथा सेट उन कपड़ों का बनाएं जो समर पार्टी वियर हैं और सर्दियों में जिनका कोई काम नहीं है। इस तरह से आपको काम करने में आसानी होगी।
इसे जरूर पढ़ें-वुलेन कोट को धोते वक्त होती है परेशानी तो फॉलो करें ये टिप्स
वह सभी कपड़े जो हमने गर्मियों में कई बार पहने और जिन्हें एक बार ही पहना, हमें उन्हें संभालने से पहले धो लेना चाहिए। अक्सर कुछ लोग एक बार पहने हुए कपड़ों को बिना धोए ही सम्भाल देते हैं।
ऐसा करने से कपड़ों पर पसीने या लगे हुए छोटे-मोठे दागों की नमी बनी रहती है। ऐसे में फंगस भी लग सकती है और उनकी बदबू बाकी कपड़ों में भी फेल जाती है। इसलिए कपड़ों को धोकर संभालें।(कपड़ों से अंडरआर्म्स के दाग कैसे हटाएं)
हमें इस बात का ख़ास ख्याल रखना चाहिए कि कपड़ों की ड्राई क्लीनिंग से बचें। अक्सर हम और आप काम को आसान करने के लिए कपड़ों को ड्राई क्लीनिंग(ऐसे धोए ड्राई क्लीनिंग वाले कपड़े) के लिए दे देते हैं। लेकिन हमे ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि जिन केमिकल्स से हमारे कपड़ों को क्लीन किया जाता है वह उन्हें नुकसान पहुंचते हैं। इनकेमिकल्सका इस्तेमाल हमारे कपड़ों की रंगत को फीका कर देता है और कपड़ों को कमजोर भी।
अक्सर हम लोग कपड़ों को प्लास्टिक के बैग मेंसंभालते हैं लेकिन ऐसा करना हमारे कपड़ों के लिए हानिकारक होता है। अगर कपड़ों में किसी भी प्रकार की नमी रह गई है और आप उसे प्लास्टिक के बैग में या पॉलीथिन में रखे देती हैं तो कपड़ों पर हवा नहीं लग पाएगी।(वेस्ट कपड़ा से ऐसे बनाएं बैग)
ऐसे में नमी के कारण कपड़ों में बदबू आने लगती है और उनमें बैक्टीरिया लगने की सम्भावना बढ़ जाती है। कपड़े का बैग इस्तेमाल करने का फायदे है की इसमें हवा पास होती रहती हैऔर जिससे किसी भी तरह की बदबू या फंगस या बैक्टीरिया लगने की संभावना नहीं होती है।
इसे जरूर पढ़ें-कपड़ों को ऑर्गेनाइज रखने के लिए अपनी क्लोसेट में जरूर रखें ये सामान
आप अपने कपड़ों को किस तरह से स्टोर करती हैं हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- freepik, shutterstock, amazon
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।