फ्लोरल आउटफिट के साथ चुनें ऐसी हेयर एक्सेसरीज, दिखेंगी आकर्षक

अपने लुक को आकर्षक बनाने के लिए हम हेयर स्टाइल बनाते हैं और इसे सजाने के लिए ही एक्सेसरीज का इस्तेमाल किया जाता है।

hair accessories ideas with floral outfit in hindi

स्टाइलिश और मॉडर्न दिखने के लिए हम अपने लुक को कई तरह से कस्टमाइज करना पसंद करते हैं। वहीं इसके लिए सबसे पहले हम अपने लिए आउटफिट चुनना पसंद करते हैं और उसके बाद ही बाकी स्टाइलिंग जैसे मेकअप, ज्वेलरी और हेयर स्टाइल पर ध्यान देते हैं।

हेयर स्टाइल चुनने के बाद बारी आती है उसे सजाने की और इसके लिए हम कई बार जल्दबाजी में आकर कुछ भी स्टाइल कर लेते हैं। वहीं आजकल फ्लोरल आउटफिट्स पहनना काफी पसंद किया जा रहा है। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसे हेयर एक्सेसरीज जिसे आप फ्लोरल आउटफिट्स के साथ कर सकती हैं ट्राई और दिख सकती हैं लाजवाब।

डबल फ्लावर लुक

double flower look

इस तरह के हेयर एक्सेसरीज खासकर असली फूलों से कस्टमाइज करके ही बनाई जाती हैं, लेकिन अगर आप चाहे तो ऐसी हेयर एक्सेसरीज को आर्टिफिशियल भी खरीद सकती हैं। बता दें कि ऐसी डबल लेयर वाली हेयर क्लिप आपको करीब 100 रुपये से लेकर 200 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।(स्लीक हेयर स्टाइल के नए लुक्स)

HZ Tip : इस तरह की हेयर एक्सेसरीज को आप केवल बन हेयर स्टाइल के साथ ही कैरी करें। बता दें कि ऐसी हेयर एक्सेसरीज किसी भी तरह के आउटफिट के साथ आप स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :दिखना चाहती हैं अपनी कॉकटेल नाइट में अप-टू-डेट तो ऐसे चुनें हेयर स्टाइल

फ्लोरल हेयर क्लिप

floral hair clip

ऐसी हेयर एक्सेसरीज आपको करीब 100 रुपये से लेकर 150 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। वैसे तो आपको इसमें कई तरह के कलर ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप क्लासी लुक कैरी करना चाहती हैं तो व्हाइट या गोल्डन कलर ही चुनें।

HZ Tip : ऐसी हेयर एक्सेसरीज आप ओपन हेयर स्टाइल के लिए स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही ओपन हेयर स्टाइल और ऐसी एक्सेसरीज आप केवल लहंगे के साथ ही स्टाइल करें।

इसे भी पढ़ें :वी-नेकलाइन ब्लाउज के साथ चुनें ऐसे हेयर स्टाइल्स, दिखेंगी आकर्षक

पर्ल जाल हेयर एक्सेसरीज

jaal hair accessories

फ्लोरल आउटफिट के साथ पर्ल हेयर एक्सेसरीज बेहद रॉयल लुक देने में मदद करते हैं। बता दें कि इस तरह के हेयर एक्सेसरीज आपको करीब 100 रुपये से लेकर 250 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगी।(ब्रेड हेयर स्टाइल के नए लुक्स)

HZ Tip : आप चाहे तो कलरफुल पर्ल हेयर एक्सेसरीज को भी अपने आउटफिट के हिसाब से चुन सकती हैं। साथ ही इस तरह की हेयर एक्सेसरीज खासकर साड़ी के साथ बन हेयर स्टाइल पर स्टाइल की जाती है।

इसी के साथ हमारे दिखाए गए ये फ्लोरल आउटफिट के साथ हेयर एक्सेसरीज पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Courtesy : pinterest, etsy

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP