महिलाएं अकसर अपने लुक को लेकर काफी रिसर्च करती हैं कि वे किस तरह से अपने लुक में समय के साथ बदलाव ला सकती हैं। इसके लिए वे आए दिन तरह-तरह के फैशन ट्रेंड्स को फॉलो भी करती दिखाई देती हैं। फेस्टिव सीजन भी लगभग आने ही वाला है। महिलाएं जमकर अपने लुक को बेहतर बनाने के लिए नए ट्रेंड्स को फॉलो कर रही हैं।
वहीं आजकल टर्टल नैक ब्लाउज को बेहद पसंद किया जाने लगा है। लेकिन कई महिलाएं बहुत कंफ्यूज रहती हैं कि वे टर्टल नैक ब्लाउज के साथ किस तरह के हेयर स्टाइल को चुनें ताकि वे दिख सके स्टाइलिश और खूबसूरत।इसलिए आज हम आपको दिखाएंगे कुछ ऐसे स्टाइलिश हेयर स्टाइल जिन्हें आप शादी से लेकर फेस्टिव सीजन तक में ट्राई कर सकती हैं।
साइड स्लीक बन हेयर स्टाइल (Side Sleek Bun Hair Style)
इस तरह का हेयर स्टाइल देखने में बेहद एलिगेंट दिखाई देता है। इस तरह के हेयर स्टाइल को आप इंडो-वेस्टर्न साड़ी के साथ ट्राई कर सकती हैं। साथ ही अगर आपके बाल कलर्ड है तो भी इस तरह का हेयर स्टाइल आप पर खूब खिलेगा। बात अगर इस तरह के बन को बनाने की करें तो ये काफी आसान होता है। आप इस तरह का हेयर स्टाइल बिना किसी हेयर स्टाइलिस्ट की मदद लिए बना सकती हैं।
इसे भी पढ़ें :नवरात्रि में यूनिक दिखने के लिए ट्राई करें ये ब्रेड स्टाइल
सिंपल स्लीक बन हेयर स्टाइल (Simple Sleek Bun Hair Style)
इस तरह का बन हेयर स्टाइल देखने में बेहद सोबर दिखाई देता है। आप लहंगे से लेकर सिंपल सलवार-सूट तक किसी भी तरह के ट्रेडिशनल ऑउटफिट के साथ इस तरह के बन हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं। हेयर स्टाइल को कंप्लीट करने के लिए आप इसमें लाल रंग के गुलाब को हेयर एक्सेसरी की तरह से स्टाइल कर सकती हैं। अगर आपके बाल कलर्ड है तो इस तरीके का हेयर स्टाइल आप पर बेहद खूबसूरत दिखाई देगा।
इसे भी पढ़ें :चाहिए परफेक्ट हेयर स्टाइल तो कियारा आडवाणी से लें टिप्स
ओपन स्लीक हेयर स्टाइल (Open Sleek Hair Style)
इस तरह का हेयर स्टाइल देखने में बेहद क्लासी दिखाई देता है। आप हाफ-टर्टल नैक ब्लाउज डिजाइन से लेकर फुल-टर्टल नैक ब्लाउज डिजाइन के साथ इस तरह का हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं। अगर आप इस तरह का हेयर स्टाइल ट्राई कर रही हैं तो ध्यान रहे कि आप हेयर स्टाइलिंग टूल की मदद से बालों को स्ट्रैट कर लें। आप इस तरह का हेयर स्टाइल साड़ी से लेकर लहंगे तक किसी भी तरह की ऑउटफिट के साथ ट्राई कर सकती हैं।
अगर आपको हमारी बताए गए ये टर्टल नैक ब्लाउज के साथ हेयर स्टाइल पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें और ऐसे कई अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों