जब भी हम घर से बाहर निकलते हैं, तो यह इच्छा होती है कि आपका लुक एकदम परफेक्ट हो। इसलिए, अपने आउटफिट से लेकर हेयरस्टाइल तक में महिलाएं कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहतीं। आमतौर पर, आउटफिट पहनने में आपको भले ही बेहद कम वक्त लगे, लेकिन जब बात हेयरस्टाइल की हो तो इसमें यकीनन आपको अच्छा-खासा समय खर्च करना पड़ता है।
हो सकता है कि आपका दोस्तों के साथ अचानक बाहर जाने का प्रोग्राम बना हो और आपके पास इतना समय ही ना हो कि आप हेयरस्टाइलिंग में वक्त बर्बाद कर सकें। लेकिन वहीं दूसरी ओर, आप अपने लुक के साथ भी किसी तरह का समझौता नहीं करना चाहतीं।
ऐसे में वक्त आता है कि आप कुछ क्विक हेयरस्टाइल्स पर विचार करें। यह हेयरस्टाइल्स आपको ना केवल एक परफेक्ट लुक देंगे, बल्कि इसमें आपको बेहद कम वक्त भी लगेगा, जिसके कारण आप बिना देरी किए अपने दोस्तों के साथ हैंगआउट कर पाएंगी। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही क्विक हेयरस्टाइल्स के बारे में बता रहे हैं-
बो बन
यह एक स्मार्ट हेयरस्टाइल है जो आपको एक चिक लुक देता है। और आप इसे कुछ सेकंड्स में ही बना सकती है। इसे बनाने के लिए आप पहले बालों को कॉम्ब करें। इसके बाद, आप सारे बालों को एक साथ लेकर बालों को लेकर हाई पोनीटेल बनाएं।
इसे जरूर पढ़ें:तेल लगे बालों पर ये 4 Hair Style करें कैरी, दिखेंगी स्टाइलिश और खूबसूरत
अब आप पोनीटेल के बालों आगे की ओर घुमाकर बन बनाएं। इस समय थोड़े से बालों को आगे छोड़ दें। अब आप बन को दोनों साइड करें और आगे के बचे हुए बालों को पीछे ले जाकर बो लुक दें। बस आपको बो बन हेयर स्टाइल तैयार है।
ट्विस्टेड रैप पोनीटेल
अगर आप एक बिगनर हैं और एक स्मार्ट व क्विक हेयरस्टाइल बनाना चाहती हैं तो ऐसे में ट्विस्टेड रैप पोनीटेल बना सकती हैं। इसे बनाना बेहद ही आसान है। इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए आप पहले को कॉम्ब करें और बालों को पीछे ले जाएं। अब दोनों साइड से थोड़े-थोड़े बाल छोड़ दें और बचे हुए बालों से पीछे लो पोनीटेल बनाएं।
अब एक साइड से थोड़े बाल लेकर उसे पोनीटेल के उपर से ले जाते हुए दूसरी साइड पर पिन लगाकर फिक्स करें। इसके बाद, दूसरी साइड से भी यही प्रोसेस दोहराएं। इस तरह आप बारी-बारी से दोनों साइड से बाल लेकर यही प्रोसेस दोहराएं। इस तरह आपकी पोनीटेल को एक रैप लुक मिलेगा, जो देखने में काफी अच्छा लगता है।
साइड ब्रेड पोनीटेल
जब आप आउटिंग पर जा रही हैं तो यह हेयरस्टाइल यकीनन आपके लुक को कॉम्पलीमेंट करेगा। इसे बनाने के लिए आप पहले बालों को कॉम्ब करें और फिर एक साइड से कानों के पास से थोड़े बाल लेकर उससे लूज ब्रेड बनाएं। आखिरी में ब्रेड में रबर लगाकर फिक्स करें।
इसे जरूर पढ़ें:हर दिन के लिए एक नया हेयरस्टाइल, कुछ मिनटों में ही ये 21 स्टाइल आपको देंगी यूनीक लुक
इसके बाद, आप सारे बालों को एक साथ लेकर उससे पोनीटेल बनाएं। आपका साइड ब्रेड पोनीटेल बनकर तैयार है। आप चाहें तो लास्ट में पोनीटेल के नीचे से थोड़े बालों को लेकर उससे रबर को रैप कर लें, ताकि वह विजिबल ना हो।
पाएं परफेक्ट वेव्स लुक
अगर आप आउटिंग के दौरान एक ओपन हेयर लुक चाहती हैं तो ऐसे में वेव्स लुक कैरी करना अच्छा आईडिया है। लेकिन बालों को लाइट कर्ल करने में भी काफी समय लग जाता है। ऐसे में जरूरी है कि आप थोड़ी स्मार्टनेस दिखाए। क्विक वेव्स लुक के लिए आप बस इतना करें कि पहले सारे बालों को कॉम्ब करें। इसके बाद, आप थ्री स्ट्रैन्ड ब्रेड बनाएं। अब आप स्ट्रेटनर की मदद से ब्रेड को हीट दें। इसके बाद आप ब्रेड को खोल दें। आप देखेंगी कि बालों में एक परफेक्ट वेव्स लुक आ गया है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: Freepik, Pinterest
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों