बॉलीवुड के गानों में और लेखक की कविताओं में अक्सर बालों का जिक्र आता है। काले, घने, रेश्मी बालों की तारीफ करने वाले बहुत लोग होते हैं, लेकिन इन बालों की कद्र जितनी की जाती है, उतनी ही कद्र उसकी भी होती है जो इन्हें बहुत अच्छे से संवारे। अधिकतर लोग अपने बालों की एक ही हेयरस्टाइल रखते हैं। रोज़ाना एक ही तरह की हेयरस्टाइल बनाते बनाते कई बार बालों को भी नुकसान होता है और साथ ही साथ हम बोर भी हो जाते हैं। भारत इन दिनों लॉकडाउन के समय में है और हम सभी अपने - अपने घरों में, तो क्यों न इस समय कुछ प्रोडक्टिव किया जाए। अपने बालों की केयर करने के साथ-साथ उनकी स्टाइलिंग के लिए भी कुछ खास किया जाए। हर जिंदगी की एक पहल है इस लॉकडाउन के समय आपको नए और प्रोडक्टिव तरीके बताने की जिससे ये समय आप खुद की केयर और परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने में बिताएं।
इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं 21 अलग-अलग हेयरस्टाइल्स के बारे में। ये सिर्फ पार्टी हेयरस्टाइल्स नहीं बल्कि इनमें से कुछ ऐसी हैं जो बनने में 10 सेकंड का समय ही लेती हैं, लेकिन ये आपके लुक में बहुत बदलाव ला देंगी।
इस तरह की हेयर स्टाइल है बालों के लिए खतरनाक, होता है हेयर फॉल-
हेयर स्टाइल और बालों पर की गई एक रिसर्च बताती है कि ऐसी हेयर स्टाइल्स जिसमें बाल टाइट बंधे हों और पीछे की ओर जा रहे हैं वो लगातार लंबे समय तक की जाएं तो आपके बालों की जड़ों को नुकसान होता है। इसे traction alopecia कहते हैं। ये हेयर लॉस ट्रॉमा के कारण होता है, यहां ट्रॉमा मतलब हेयर फॉलिकल का डैमेज होना।
(सोर्स: hairclub.com)
कई बार हम अपने बालों की हेयर स्टाइल इसलिए भी नहीं बनाते हैं क्योंकि हमें लगता है कि वो समय लेंगे या फिर वो हेयर स्टाइल हमारे लिए सही नहीं होंगे, तो चलिए कुछ बेहतरीन हेयर स्टाइल ट्राई करते हैं और जानते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- बॉलीवुड Divas की तरह दिखना है स्टाइलिश, तो न्यू इयर पार्टी पर ट्राई करें ये 6 आसान Hairstyles
पहला हफ्ता- कैजुअल हेयर स्टाइल जो बनें 30 सेकंड में
अब अगर आपने कभी हेयर स्टाइल को लेकर ज्यादा मेहनत नहीं की है तो हो सकता है कि आपको थोड़ी मुश्किल हो, ऐसे में शुरुआत आसान हेयरस्टाइल्स से करनी चाहिए। अब जरूरी थोड़ी है कि घर में हम बन ठन के नहीं घूम सकते। तो इन आसान और कैजुअल हेयर स्टाइल्स को आप अपनी होम हेयर स्टाइल भी बना सकती हैं।
पहला दिन- मॉर्डन मेसी बन
पहले दिन की शुरुआत कुछ आसान हेयरस्टाइल से करते हैं। मेसी बन हमारे नॉर्मल क्लचर वाले जूड़े से थोड़ा सा अलग होता है। इसे बनाने में मुश्किल से आपको 20 सेकंड लगेंगे। यहां एक बात ध्यान रखने की जरूरत है कि इसे बहुत ज्यादा टाइट नहीं करना है। बालों पर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ना चाहिए।
कैसे बनाएं-
- सबसे पहले बालों को एक पोनीटेल में बांध लें। पोनीटेल हाई होनी चाहिए और साथ ही साथ इसे इतना टाइट मत कीजिएगा कि सिरदर्द होने लगे।
- अब पोनीटेल वाले अपने बालों को ट्विस्ट करें और राउंड बनाएं। जहां पर आपने रबरबैंड या स्क्रंची लगाया है उसके चारों और लपेट लें। इसे हमें नॉर्मल स्लाइड पिन नहीं बल्कि जूड़ा पिन से बांधना है। ऐसा करने पर आपके बालों के टूटने का खतरा भी कम होगा और साथ ही साथ बाल पफी भी लगेंगे।
आप चाहें तो सामने एक हेयरबैंड लगा सकती हैं तो घर के काम करने में सहूलियत होगी। बालों में थोड़ा और वॉल्यूम दिखे इसके लिए पेंसिल या पेन से ऊपर की तरफ के बाल थोड़े निकाल सकती हैं।
दूसरा दिन- ट्विस्ट एंड पिन
ये हेयर स्टाइल देखने में बहुत सिंपल लग रही है, लेकिन वाकई ये बहुत अच्छी लगती है। इसे बनाने में सिर्फ 10 सेकंड लगेंगे।
कैसे बनाएं-
- सबसे पहले बालों को अच्छी तरह से कंघी कर लें
- दूसरा आप अपने बालों के सामने की ओर से लगभग एक इंच का पार्टीशन बनाएं और उसे ट्विस्ट करते हुए कान के ऊपर लगाएं। पिन्स किसी भी तरह से लगा सकती हैं।
ये दिखने में आसान है, लेकिन कई लोग इसे सही से बना नहीं पाते हैं। तो आप प्रैक्टिस करें।
तीसरा दिन - क्राउन अप हाफ अप
ये हेयर स्टाइल आपको काफी अच्छी लगेगी। ये नॉर्मल क्राउन अप हेयरस्टाइलम में थोड़ा ट्विस्ट है और इसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं है। ये भी 20 सेकंड में बन जाएगी।
कैसे बनाएं-
- इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले अपने बालों का ऊपर क्राउन एरिया की तरफ से पार्टीशन कर लीजिए और उसे लूज पोनीटेल में बांध लीजिए।
- अब दूसरे स्टेप में आप इस पोनी को ट्विस्ट करेंगे। बिलकुल वैसे ही जैसे तस्वीर में दिखाया गया है। अपनी पोनीटेल के नीचे के भाग को पकड़िए, उसे ऊपर की ओर ले जाइए और रबरबैंड के ऊपर से पार्टीशन कर इस हिस्से को टग कीजिए और नीचे की तरफ से खींच लीजिए। ऐसा ही प्रोसेस दो तीन बार करें। हो सकता है कि आपको रबरबैंड थोड़ा एडजस्ट करने की जरूरत पड़े।
चौथा दिन- साइड braid
अगर आप चोटी बनाती हैं और उसे ज्यादा छेड़ना नहीं चाहती हैं तो फिर सिर्फ उसकी लोकेशन बदलिए। ये आपको थोड़ा सा बदला हुआ लुक देगी। साथ ही साथ कोशिश करिएगा कि आपके बाल बहुत ज्यादा चिपके न रहें।
कैसे बनाएं-
- ऐसी चोटी के लिए बस आपको अपने बाल साइड की ओर ले जाने हैं जैसा साइड पोनीटेल के लिए ले जाते। इसके बाद आपको अपने बालों को गूंथना शुरू करना है। इसे टाइट नहीं हल्के हाथों से गूंथना है।
पांचवा दिन- द कूल गर्ल ट्विस्ट
ये हेयरस्टाइल खास तौर पर उन लोगों के लिए है जिनके बैंग्स हैं यानी जिनके बाल सामने की ओर से कटे हुए हैं और वो अपने बालों को बार-बार माथे पर आने से परेशान हैं।
कैसे बनाएं-
- अपने सामने के बालों से एक ट्रायंगल शेप का पार्टीशन अलग करें। इसे अच्छे से ट्विस्ट करना है।
- इसे आपको घुमाते हुए सिर के ऊपर लेकर जाना है। जैसा तस्वीर में दिखाया गया है। इसके बाद हेयर पिन्स की मदद से इसे बांधना है।
छठवां दिन- हेडबैंड टक
ये हेयर स्टाइल थोड़ी यूनीक है और इस हेयर स्टाइल से आपको थोड़ा रेट्रो लुक भी मिल सकता है। अगर अपने लुक के साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंट करने जा रही हैं तो आप ये हेयर स्टाइल अपना सकती हैं।
कैसे बनाएं-
- इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले अपने बैक साइड के बालों को ऊपर उठाएं, इन्हें अच्छे के कंघे की मदद से स्ट्रेट करें और रूट्स की तरफ थोड़ा सा उल्टा कंघा चलाएं ताकी आपके बाल थोड़े फ्लफी दिखें।
- इसके बाद ऊपर से बालों को ब्रश करें और पोनीटेल बनाएं। अब एक रिबन या स्ट्रिंग लीजिए उसे सामने की ओर से ऐसे बांधना है कि पोनीटेल भी कवर हो जाए। जैसा कि तस्वीर में दिखाया गया है। ऐसे में आपका पफ अच्छा दिखेगा और ऐसा लगेगा कि पूरी हेयर स्टाइल स्ट्रिंग की मदद से बनाई गई है।
सातवां दिन- हेडबैंड
एक हेडबैंड या हेयरबैंड की मदद से आप कई तरह की हेयर स्टाइल्स रीक्रिएट कर सकती हैं। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा समय नहीं लगेगा। साथ ही साथ ये आपको रेट्रो लुक भी देखा। इसमें ऊपर वाली हेयरस्टाइल का कुछ हिस्सा है।
कैसे बनाएं-
जैसे ऊपर वाली हेयर स्टाइल में आपने रिबन की मदद से लुक बनाया था वैसा ही बनाएं बस पोनीटेल को ऐसे ही न छोड़ें। उसे ट्विस्ट कर आप हेडबैंड के अंदर से निकालें। ट्विस्ट कुछ वैसा ही करना है जैसा आपने क्राउन अप हाफ अप हेयर स्टाइल में किया था। ऐसे में एक बन का लुक आएगा और यकीन मानिए आपके बालों का ये लुक कई लोगों को पसंद आ सकता है।
पहला हफ्ता खत्म होने तक आपने 30 सेकंड वाली कई हेयर स्टाइल्स बनाना सीख ली हैं और साथ ही साथ आपने अपने लुक के साथ कई सारे एक्सपेरिमेंट कर लिए हैं। अब चलिए अगले हफ्ते की ओर जहां कुछ नया लुक दिया जाएगा।
दूसरा हफ्ता- ऑफिस और आउटिंग हेयर स्टाइल्स
अब घर में रहकर आप बाहर जाने वाली हेयर स्टाइल्स की प्रैक्टिस अच्छे से कर सकती हैं। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं होगी और ये हेयर स्टाइल्स भी बहुत ही आसानी से बनेंगी।
आठवां दिन- मेसी ब्रेडेड पोनीटेल
ये हेयर स्टाइल तब काम नहीं करेगी अगर आपके बाल सिल्की हैं। साथ ही अगर बालों में तेल लगा हुआ है तो ये हेयर स्टाइल डल लगेगी। ये आसानी से इसलिए बनती है क्योंकि इसमें बालों को सुलझाने की जरूरत नहीं होती। आप जल्दी में भी इसे बना सकते हैं।
कैसे बनाएं-
- सभी बालों को रफली सुलझा कर एक साथ एक हाई पोनीटेल बनाएं। पर ध्यान रहे इसे ज्यादा टाइट न करें। बालों को हाथ से भी संवार सकती हैं।
- अगर आपके बाल ज्यादा मोटे हैं तो आप हेयर पिन की मदद से अपने बालों को सपोर्ट दें।
- अब अपनी पोनीटेल से बालों के दो सेक्शन अलग कीजिए और साथ ही साथ उन्हें फिशटेल की तरह गूंथिए और तीसरा सेक्शन जो आप लेंगे वो पोनीटेल के बीच से होगा। जब पूरी चोटी बन जाए तो बीच में से इसे थोड़ा ढीला कर लीजिए। एक बार होने के बाद रबरबैंड से बांध लीजिए।
नौवां दिन- साइड बन
ऑफिस जाते समय अगर फॉर्मल लुक देना है तो आपके लिए ये साइड बन बहुत अच्छा साबित हो सकता है। ये आपको गंभीर लुक भी देता है और साथ ही साथ आपके बालों को एक साथ बांधकर भी रखता है।
कैसे बनाएं-
- सबसे पहले एक साइड पोनीटेल करें।
- इसके बाद पोनीटेल चार भागों में बांट दें और हर भाग के रबरबैंड के पास वाले सेक्शन में उल्टा कंघा चलाएं जिससे थोड़ा पफ दिखे
- अब इसे ट्विस्ट कर अपने रबरबैंड के चारों तरफ घुमाते हुए जूड़ा पिन या साइड पिन से बांधे। ऐसा ही सारे सेक्शन के साथ करें।
- अंत में सामने की ओर से लट निकाल लें। आपका साइड बन तैयार है। चाहें तो हेयर स्प्रे का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
दसवां दिन- क्रिस क्रॉस टॉप नॉट
इसे बनाना और भी ज्यादा आसान है और ये उन लोगों के लिए अच्छी हेयर स्टाइल है जिनके बाल लंबे हैं या थिक हैं।
कैसे बनाएं-
- इसे बनाने के लिए अपने बालों के ऊपर के हिस्से में बन बना लीजिए।
- फिर नीचे के हिस्से में दो पार्टीशन बनाएं जैसा तस्वीर में दिखाया गया है। इसके बाद उसे क्रिस-क्रॉस फॉर्म में बन के चारों तरफ लपेट दें।
- आप चाहें तो कोई हेयर एक्सेसरी भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
ग्यारवां दिन- मर्मेड वेव्स
अगर बाल स्ट्रेट हैं तो उन्हें थोड़ा सा अलग लुक दीजिए। उन्हें वेव्स में बदलिए। ये Beach वेव्स भी कहलाती हैं। कुल मिलाकर आपको बालों को कर्ल करना है।
कैसे करें-
- आप चाहें तो सॉफ्ट कर्ल कर्लर की मदद से भी कर सकती हैं।
- या फिर आप अपने हल्के गीले बालों को ट्विस्ट कर पिन से बांध लीजिए।इसे कम से कम एक घंटा रहने दीजिए। इसके बाद पिन खोलकर हेयर स्प्रे लगा लीजिए।
बारवां दिन- मिल्क मेड ब्रेड्स
ये हेयर स्टाइल थोड़ी यूनीक है। ये सिल्की बालों के लिए बिलकुल नहीं है और अगर बालों में तेल है तो भी ये अच्छी नहीं लगेगी। इसके लिए सबसे उपयुक्त एक दिन पहले धुले हुए बाल होते हैं।
कैसे बनाएं-
- बालों में बीच से मांग निकालिए और एक तरफ हेयर क्लिप लगा दीजिए। अब अपने दूसरे साइड के बालों को नॉर्मल ब्रेड करिए और रबरबैंड लगा दीजिए।
- दूसरे साइड भी ऐसा ही कीजिए। इसके बाद जब दोनों हो जाएं तो दोनों चोटियों को नीचे से उठाकर अपने क्राउन सेक्शन में ले जाएं। इसे ओवरलैप करने की जरूरत नहीं एक दूसरे के साइड में रख दें बिना जगह छोड़े। अब दोनों कान के पास साइड पिन लगाकर इन्हें बांध लें।
तेरवां दिन- ट्विस्टेड क्राउन ब्रेड्स
अगर आपको लगता है कि मिल्कमेड ब्रेड्स थोड़ी ज्यादा हो जाएगी ऑफिस के लिए तो आप आसानी से बनने वाली ट्विस्टेड क्राउन ब्रेड्स भी बना सकते हैं।
कैसे बनाएं-
- अपने बालों के सामने की ओर हेयरलाइन के पास से बालों के दो सेक्शन बनाएं और दोनों के अलग-अलग गूंथ लें। दो अलग-अलग चोटियां बनेंगी।
- अब जैसे पहले किया था वैसे ही पहली वाली चोटी के पास से और एक सेक्शन (दोनों तरफ) निकालना है और उन्हें भी वैसे ही गूंथना है।
- सभी को साथ में अपने सिर के पीछे की ओर पिन्स की मदद से बांध लीजिए। क्राउन थोड़ फ्लफी दिखे इसके लिए आप अपने बालों को थोड़ा ढीला कर लें।
चौदवां दिन- मेसी फ्रेंच ट्विस्ट
ये हेयर स्टाइल वैसे तो काफी आसान है, लेकिन इसे बनाने की एक खास टेक्नीक है। ये जितनी एलिगेंट और क्लासी लगती है उतनी आसान भी है। इसे बनाने के लिए आप ये वीडियो देख लीजिए।
दूसरा हफ्ता खत्म होते-होते आप कई सारी ब्रेड्स और बन बनाना सीख जाएंगी जो आपके ऑफिस और कैजुअल आउटिंग के लिए बहुत अच्छी होंगी।
तीसरा हफ्ता- पार्टी हेयर स्टाइल्स
अब देखिए हम सारी हेयर स्टाइल्स बना चुके हैं, लेकिन सभी कैजुअल या फॉर्मल थीं। तो अब बनाते हैं पार्टी हेयर स्टाइल्स जो हमारे बालों को काफी अच्छा लुक देंगी।
पंद्रहवां दिन- वेडिंग हेड बन
इस जूड़े वाले हेयर स्टाइल को बनाने के लिए आपको बड़े रबरबैंड, जूड़ा पफ और हेयर पिन्स की जरूरत होगी। जितनी ये मुश्किल तस्वीर में दिख रही है ये उतनी ही आसान हेयर स्टाइल है।
कैसे बनाएं-
- सबसे पहले रबरबैंड की मदद से हाई पोनी बनाएं। इसके बाद बड़ा गोल वाला जूड़ा पफ चोटी के ऊपर से लगाएं।
- अब पोनीटेल के बालों से जूड़ा पफ को कवर कर लें और एक रबरबैंड से इसे बांध ले ताकी ये अपनी जगह से न हिले।-
- अब जो भी बाल बचे हुए हैं उन्हें गूंथते हुए चोटी बनाएं और जूड़ा पफ से बंधे हुए बीच के बालों के इर्द-गिर्द लपेटें। ये तब तक करें जब तक तस्वीर जैसा लुक न मिल जाए। इसके लिए आपको कई सारी हेयर पिन्स लगेंगी।
सोलवां दिन- फ्लॉवर ब्रेड्स
बालों में गुलाब का फूल लगाना तो आपने सुना होगा, लेकिन अब आप बालों में गुलाब के फूल की हेयर स्टाइल भी बना सकती हैं। हम बात कर रहे हैं फ्लावर ब्रेड्स की।
कैसे बनाएं-
- सबसे पहले अपने बालों के फ्रंट सेक्शन के फ्रेंच ब्रेड्स बनाना शुरू करें। उसे तब तक गूथें जब तक सिर के पीछे तक न पहुंच जाएं उसके बाद नीचे की ओर गूंथें।
- दूसरे साइड से भी यही करना है।
- नीचे की ओर जो चोटी है उसे लूज करने की जरूरत है। आप अंदर के साड की नहीं बल्कि बाहर के साइड के स्ट्रैंड्स को लूज कीजिए। इसके बाद इसे मोड़कर घुमाएं और बीच के हिस्से में हेयर पिन से बांध लें।,
- ऐसा ही दूसरे साइड भी करें। ऐसा करने पर आपको फ्लावर जैसा लुक मिलेगा और इसे आप हेयर स्प्रे की मदद से सुरक्षित करें।
इसे जरूर पढ़ें- Juda Hairstyles: शादी के फंक्शन के लिए ये 5 जूड़ा स्टाइल हैं बेस्ट, आपको देंगे Gorgeous look
सत्रहवां दिन- वॉटरफॉल ब्रेड
अगर आपके बालों की लेंथ मीडियम है तो आपके लिए ये बहुत अच्छी हेयर स्टाइल हो सकती है। इसे बनाना और भी ज्यादा आसान है।
कैसे बनाएं-
- सबसे पहले हेयर लाइन के पास से बालों का एक सेक्शन लें उसे फ्रेंच साटाइल से ब्रेड करें।
- उसके बाद आपको ये पीछे की ओर तक करते जाना है। लेकिन यहां रिवर्स फ्रेंच ब्रेड भी आएगी। यानी हर एक सेक्शन के बाद ऊपर और नीचे दोनों से आपको अलग बालों के स्ट्रैंड लेने हैं। ज्यादा बेहतर समझने के लिए आप ये वीडियो देखें।
अठारवां दिन- ट्विस्टेड साइड डिटेल्स
अगर आपको अपने बालों को खुला भी रखना है और उन्हें किसी अच्छी हेयर स्टाइल में भी बनाना है तो आप इस आसान हेयर स्टाइल को अपनाएं।
कैसे बनाएं-
- सबसे पहले आप अपने बालों को कर्ल कर लें।
- इसके बाद एक साइड के बालों के तीन छोटे-छोटे सेक्शन बनाएं। इन्हें उसी तरह से ट्विस्ट करें जैसा पहले हफ्ते में ट्विस्ट वाली हेयर स्टाइल में हमने किया था।
- इसे स्टाइलिश हेयर एक्सेसरी से सजाएं।
- ध्यान रहे अगर आपके बालों में ऑयल या डैंड्रफ ज्यादा है तो इसे न बनाएं क्योंकि इसमें स्कैल्प भी दिखता है।
उन्नीसवां दिन- ब्रेडेड हेड बैंड्स
ये उन सभी हेयर स्टाइल्स से अलग है जो हमने अभी तक की थी। अगर आपके बाल लंबे हैं तो ये हेयर स्टाइल काफी अच्छी लगेगी।
कैसे बनाएं-
- सबसे पहले अपने बालों को अच्छे से सुलझा लें।
- इसके बाद लोअर बैक साइड से दो सेक्शन सामने की ओर लेकर आएं। इन्हें गूंथ लें।
- अब अपने सामने के बाल काफी अच्छे से सुलझा लें और कान के पास पिन लगाकर इन बालों को फ्लैट लुक दें। आप चाहें तो कुछ बैंग्स भी निकाल सकती हैं।
- इसके बाद आप नीचे की गूंथी हुई चोटियों को ऊपर की ओर ले जाएं जैसे मिल्कमेड ब्रेड्स में लेकर गए थे। उसी तरह से इन्हें कान के पास पिन कर लें।
बीसवां दिन- हीटलेस मेसी लो अपडू
ये मेसी बन की तरह ही है, बस आपके बाल थोड़े ज्यादा कर्ली दिखेंगे इसमें। साथ ही साथ इसे गूंथने की जरूरत भी नहीं होगी।
इसे कैसे बनाएं उसके लिए देखें कुछ सेकंड का ये इंस्टाग्राम वीडियो।
View this post on Instagram
इक्कीसवां दिन- ब्रेडेड हाई पोनीटेल
ऐश्वर्या राय का गाना क्रेजी किया रे तो आपने देखा ही होगा। उसमें उन्होंने जिस तरह की हेयर स्टाइल बनाई थी वो यही थी। तो इसे बनाते हैं।
कैसे बनाएं-
-अपनी हेयर लाइन से बालों का छोटा सेक्शन लें और फ्रेंच ब्रेड यास रिवर्स फ्रेंच ब्रेड कोई भी हेयर स्टाइल बनाएं। इसे आदी दूर ले जाकर रबर बैंड से बांध लें।
- इसके बाद दोनों साइड के बालों के साथ भी यही करें। जब क्राउन एरिया पूरा कवर हो जाए तो पीछे के बालों की पोनी टेल बना लें। आप चाहें तो इनमें कुछ हेयर एक्सेसरी भी लगा सकती हैं।
ये सभी हेयर स्टाइल्स आप आसानी से बना सकती हैं और इनके लिए आपको बहुत ज्यादा किसी हेयर एक्सेसरी की भी जरूरत नहीं होगी। तो इस लॉकडाउन चैलेंज को जरूर आजमाएं और हमें कमेंट बॉक्स में बताएं कि आपको ये स्टोरी कैसी लगी।
All Image credit: marieclaire.com/ pinterest/ viggly/diyprojectsforteens
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों