शादियों का मौसम आ गया है और इस मौसम में आपको भी कई शादियों और पार्टियों में जाना हो सकता है। अगर इस बार आपको शादियों में जाना हो और आप किसी अच्छे और स्टाइलिश हेयर स्टाइल की तलाश में हैं तो आप हमारे बताए हुए जूड़ा स्टाइल्स को एक बार जरूर ट्राय कर सकती हैं। इन्हें बनाना भी आसान है और इसे बानाने में बहुत कम महनत और समय भी लगता है। हां, अगर आप यह खुद के लिए न कर सकें तो अपने घरकी दूसरी महिलाओं के बालों में तो आसानी से बना सकती हैं। इस तरह आपका पार्लर जानें का खर्चा भी बच जाएगा। तो चलिए देखते हैं स्टाइलिश जूड़ा बनाने के ये 5 स्टाइल्स।
इसे जरूर पढ़ें: आपके बाल बताते हैं आपकी पर्सनेलिटी
फ्रेंच जूड़ा
- फ्रेंच जूड़ा बनाने के लि सबसे पहले आपको बालों की ऑफ सेंटर पार्टिंग करनी होगी।
- अपने बालों की लेंथ को रोल करें और इसे यू शेप में एक हाथ से ही रोल करके रखें। इस रोल को स्कैल्प के सेंट में बालों के साथ टक कर दें। इसके लिए बॉब पिंस का यूज करें।
- इस रोल पर एक अच्छे हेयर स्प्रे से स्प्रे करें और बालों को सेट करें। आप किसी अच्छी सी हेयर एक्सेसरीज से डेकोरेट भी कर सकती हैं।

ब्रेडेड हेयर जूड़ा
- अपने बालों को हेड क्राउन में सेप्रेट कर लें। अपने बालों की थोड़ी लटें लें और बैक कॉमिंग करें।
- अब अपने बालों को 3 हिस्सों में बांट लें और बालों से ढीली चोटियां बनाएं।
- ध्यान रखें कि आपको केवल 2 चोटियां ही बनानी और एक पार्ट को लूज छोड़ देना है। इसके बाद दोनों चोटियों को एंड में एक साथ रबरबैंड की हैल्प से बांध देना है।
- अब आपको जो बाल खुले हुए हैं उनका जूड़ा बनाना है और जो ब्रेडेड बाल है उन्हें जूड़े के चारों ओर रैप करना है। आप अपने बालों को किसी सुंदर सी एक्सेसरीज से डेकोरेट भी कर सकती हैं।इन 4 रोजमर्रा वाली हेयरस्टाइल्स में ऐसी गलतियों से होता है बालों में डैमेज

डोनट हेयर बन
- आपको बालों को अच्छे कॉम्ब करना है और फिर हाई पोनिटेल बनानी है।
- आपको बाजार से डोनट बन के लिए ब्लैक डोनट आसानी से बाजार में मिल जाएगा।
- डोनट को आपको पोनिटेल के अंदर डालना है और बालों को उसके चारों ओर अच्छे फैला लेना है। ध्यान रखें कि बाल भी डोनट के शेप के हो जाएं।
- इसके बाद बचे हुए बालों से आप स्टाइलिंग भी कर सकती हैं और उन्हें सेटल करके सिंपल जूड़ा भी बना सकती हैं। आप बॉब पिन की मदद से बालों को जूड़े के इर्द गिर्द सेटल कर सकती हैं।करीना कपूर के इन हेयरस्टाइल्स से आप पार्टी में लगेंगी सबसे अलग

क्लासिक बन
- क्लासिक बन बनाने के लिए आपको बालों को अच्छे से कॉम्ब करके बालों की टाइट पोनिटेल बनानी है।
- इसके बाद आपको अपने बालों को हेड क्राउन पर गोलाई में राउंड शेप में रोल करना है और बन बनाना है।
- आप इस बन को पिन या फिर किसी भी कलरफुल रबड़बैंड के साथ टक कर सकते हैं।ये 4 हेयरस्टाइल आजमाएं और करवा चौथ फेस्टिवल को खास बनाइएं

रोज बन
- बालों को अच्छे से कॉम्ब करें और उन्हें स्ट्रेट करें।
- इसके बाद आप सेंटर पार्टिंग करें और हेड क्राउन पर बालों की बैक कॉमिंग करें।
- इसके बाद हेड क्राउन पर हाई पफ बनाएं और बचे हुए बालों की लो पोनिटेल बनाएं।
- इसके बाद पोनिटल से बालों की छोटे-छोटे सेक्शन लें और उसे रोल करके रोज के शेप में टक करें।
- इस तरह आपका रोज बन तैयार हो जाएगा।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों