करवा चौथ का त्योहार हर महिला के लिए खास होता है। इस दिन महिलाएं न केवल अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं बल्कि अपने पति के लिए सजती संवरती हैं और नई नवेली दुल्हन की तरह सोलह श्रृंगार करती हैं। हेयर स्टाइल भी महिलाओं के सोलह श्रृंगार का महत्वपूर्ण हिस्सा होती है। खासतौर पर जब करवा चौथ जैसा त्योहार आने वाला होता है तब महिलाएं पहले से ही तय कर लेती हैं कि उन्हें इस बार किस बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह से सजना संवरना है। इस करवा चौथ हम आपकी थोड़ी सी मदद करना चाहते हैं और आपको बताना चाहते हैं कि आजकल कौन सी एक्ट्रेस की हेयर स्टाइल ट्रेंड कर रही है, जिसे आप करवा चौथ के दिन खुद पर ट्राए कर सकती हैं।
बी स्टाइल जूड़ा
बी स्टाइल जूड़ा आजकल काफी ट्रेंड कर रहा है। बेस्ट बात यह है कि आप अगर करवा चौथ पर साड़ी या लहंगा पहन रही हैं तो आप इस हेयरस्टाइल को खुद पर ट्राय कर सकती हैं। इतना ही नहीं अगर आप कुछ इंडो वेस्टर्न पहनने जा रही हैं तो तब भी बी स्टाइल जूड़ा आप पर बहुत ही अच्छा लगेगा। यह जूड़ा बनाना मुश्किल नहीं हैं। आपको इसके लिए पहले तो पीछे साइड पोनीटेल बनानी होगी। पेनीटेल के दो सेक्शन करें। एक उपर और एक नीचे की तरफ बालों का रोल बनाएं। दोनों रोल को पिनअप करें और बालों को हेयर एक्सेसरीज से सजाएं। हेयर एक्सेसरीज लगाने के बाद बालों को हेयर स्प्रे से सेट करें। आपका हेयरस्टाइल तैयार हैं। आप इस जूड़ी को बनने के लिए फ्रंट पर सेंटर पार्टिंग या साइड पार्टिंग दोनों में से कुछ भी कर सकती हैं।
साइड मैसी चोटी
बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के बीच में आजकल साइड मैसी चोटी का जबरदस्त क्रेज है। बॉलीवुड में इस हेयर स्टाइल का ट्रेंड एक्ट्रेस दीपिका पादुाकण लेकर आई थीं और अब यह ट्रेंड आम महिलाओं में भी काफी पसंद किया जा रहा है। आप इस बार करवा चौथ के दिन अपने बालों को यह स्टाइल भी दे सकती हैं। यह आपको को कुद हट के लुक देगी। अगर आपके हेयर बहुत लंबे हैं तो आप मैसी चोटी की जगह मैसी बन भी बना सकती हैं। यह हेयर स्टाइल ऑफ शोल्डर गाउन के साथ बहुत ही अच्छी अच्छी लगती हैं अगर आप इस बार करवा चौथ के दिन कुछ वेस्टर्न पहन रही हैं तो आपको यह हेयर स्टाइल जरूर आजमाना चहिए । इसे बनने के लिए आप साइड पार्टिंग करें और फिर साइड पफ बनाएं। आप साधारण गूथ कर चोटी बनाएं और उसे थोड़ा ढीला छोड़ें। इसके साथ ही आप मैसी चोटी पर हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। यह आपके बालों की खूबसूरती को और भी दोगुना कर देंगे।
Read More: जाह्नवी कपूर की चोटी वाला हेयरस्टाइल इस मानसून के लिए है परफेक्ट
ट्रेडिशनल बन
आजकल आपने अनुष्का शर्मा को इस हेयर स्टाइल में कई बार देखा होगा। आप साड़ी या फिर लहंगे के उपर इस हेयर स्टाइल को ट्रा कर सकती हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले बालों के दो सेक्शन करने होंगों। दो सेक्शन में बालों को बांट कर हल्का सा ट्विस्ट करते हुए कान के पास पिनअप कर लें। पीछे के बालों की पोनीटेल बनाएं और छोटे-छोटे फिंगर रोल्स बनाकर पिनअप करती जाएं। इसके बाद बालों को हेयर एक्सेसरीज से सजाएं। अगर आपके बाल छोटे हैं तो आपको इस जूड़े को बनाने के लिए हेयर डोनट का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपका जूड़ा आराम से बन जाएगा।
रिंगलेट हेयरस्टाइल
बालों के फैशन में हेयर पर्मिंग, डाइंग या स्ट्रेटनिंग कराना आम बात हो चुकी है. अगर आप इन सब से हट कर बालों को नया लुक देना चाहती हैं तो रिंगलैट हेयर स्टाइल अपनाएं. यह हेयर स्टाइल आपकी पर्सनालिटी में गजब का बदलाव ला सकता है. इससे आपको सॉफ्ट और क्यूट लुक मिलेगा और आप ज्यादा यंग भी दिखाई देंगी। रिंगलेट्स हेयर स्टाइल के लिए आपको ज्यादा महनत करने की भी जरूरत नहीं है। आपको बस इसके लिए बालों में रिंगलैट्स रोलर लगाना होता है और कुछ देर के लिए बालों को हल्का गीला करके छोड़ा होता है। रोलर्स को हटाने के बाद बालों में रिंग्स बन जाते हैं। बाजार में छोटे और बड़े कई साइज के रिंगलेट्स रोलर्स आते हैं। यह आप तय करिए कि आपको रिंग्स छोटी चाहिए या बड़ी। इसके साथ ही आप बलों को फ्रंट पफ लुक देकर रिंगलेट्स को और भी खूबसूरती के साथ फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
तो इस फिर तैयार हो जाइए इस करवा चौथ के त्योहार के लिए। इस बार अपने बालों को खास हेयर स्टाइल देकर खुद को ब्यूटिफुल लुक दीजिए।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों