तेल लगे बालों पर ये 4 Hair Style करें कैरी, दिखेंगी स्‍टाइलिश और खूबसूरत

अगर आपके पास बाल धोने के समय नहीं है, तो कुछ ऐसे हेयर स्टाइल हैं जिनमें बालों को धोए बिना आप स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।

hairstyles for unwashed hair main

ज्‍यादातर हम रात को सर पर तेल लगाते है और सुबह शैम्‍पू करते है। लेकिन कई बार हमें ऑफिस या कही ओर जाने में देरी हो जाती है ऐसे में हमारे पास शैम्‍पू करने का समय नहीं होता है। कई बार हम काम में इतने व्‍यस्‍त होते है कि हमें बिजी शेड्यूल और काम के बीच बाल धोने का समय नहीं मिलता। सिर्फ इतना ही नहीं शैम्‍पू किए हुए नहीं बाल भी जब हम लंबे समय तक नहीं धोते तो ये गंदे और चिपचिपे हो जाते है। ऐसे में सबसे बड़ी समस्‍या होती है कि बालों को कैसे बनाया जाए। कौन सा हेयरस्टाइल करें कि बाल खराब न दिखें। आपकी इसी समस्‍या का समाधान करने के लिए हम आपको बता रहे है कुछ हेयरस्टाइल जिन्‍हें आप बिना शैम्‍पू किए हूए बालों पर भी बना सकती हैं और एक स्‍टाइलिश और परफेक्ट लुक पा सकती हैं।

four hairstyles for unwashed hair inside

इसे जरूर पढ़ें: कर्ली हेयर को मैनेज करना नहीं होगा मुश्किल, अगर रखेंगी इन 4 बातों का ध्यान

मैसी हेयरस्‍टाइल बनाएं

अगर आपके पास बाल धोने के समय नहीं है, तो कुछ ऐसे हेयर स्टाइल हैं जिनमें बालों को धोए बिना आप स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। ऐसे में जब बाल गंदे हो या बालों में तेल लगा हो तो आप मैसी हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती हैं। इसे बनाना भी बहुत आसान है और इसमें आपको एक काफी ट्रेंडी लुक मिलगा।

best four hairstyles for unwashed hair inside

मैसी हेयरस्टाइल बनाने के लिए बालों को बिना कंघी किए जूड़ा या पोनीटेल बनाएं और इन्हें हल्का ढीला रखते हुए बालों की लटों को कुछ जगहों से निकाल लें, इससे बाल सपाट और चिपटे हुए नहीं दिखेंगे। दीपिका से लेकर अनुष्का तक बालों के लिए अपनाती हैं ये घरेलू नुस्खे

बालों में हेयर बैंड लगाएं

अगर आप ऑफिस जा रही हैं तो बालों में हेयर बैंड लगाएं और कोई हेयरस्टाइल बनाएं। आप फंकी लुक पाने के लिए हेयर बैंड या स्कार्फ लगा सकती हैं। इसके लिए बालों को पहले उंगलियों से अच्छी तरह सुलझा लें, ताकि बालों में वॉल्यूम नजर आए। इसके बाद मोटा हेयर बैंड पहनें। बालों में कंघी न करें। हेयर बैंड की जगह आप स्कार्फ भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए स्कार्फ को मोड़कर बालों में बांधें या हेयर पिन लगाकर इसे ढीला छोड़ दें या पोनीटेल भी बना सकती हैं।फ्रिजी और ड्राई बालों के लिए आजमाएं ये उपाय

best four hairstyles for unwashed hair inside

बालों में डीप पार्टिंग बनाएं

बालों में डीप पार्टिंग बनाने के लिए अपने हाथों पर हल्का बेबी पाउडर लें और इसे बालों पर हल्का लगाकर फिर झाड़ लें। इसके बाद अपनी पसंद के हिसाब से बाएं या दाएं डीप पार्टिंग निकालें। जिनके बाल कर्ली है उनके लिए यह हेयर स्‍टाइल सबसे सबसे अच्‍छा है।डेंड्रफ और रूखे बालों की समस्या से कैसे बचें

best  hairstyles for unwashed hair inside

इसे जरूर पढ़ें: लंबे और घने बालों के लिए चाय पत्ती में ये 1 चीज मिलाकर इस्‍तेमाल करें

हाफ अपडू

यह हेयरस्‍टाइल आपको बेहद स्टाइलिश लुक देगा। ये ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों लुक के लिए परफेक्‍ट होता है। हेयरस्‍टाइल को बनाने के लिए सबसे पहले बीच की मांग निकाले और साथ के आधे बालों में जूड़ा बनाएं और आधे को खुला छोड़ दें। इस हेयरस्‍टाइल से आपके बाल बेहद खूबसूरत दिखेंगे।झड़ते बालों के लिए कैसे बनाएं हेयर पैक

Photo courtesy- (Pinterest, Schwarzkopf, Byrdie)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP