ज्यादातर हम रात को सर पर तेल लगाते है और सुबह शैम्पू करते है। लेकिन कई बार हमें ऑफिस या कही ओर जाने में देरी हो जाती है ऐसे में हमारे पास शैम्पू करने का समय नहीं होता है। कई बार हम काम में इतने व्यस्त होते है कि हमें बिजी शेड्यूल और काम के बीच बाल धोने का समय नहीं मिलता। सिर्फ इतना ही नहीं शैम्पू किए हुए नहीं बाल भी जब हम लंबे समय तक नहीं धोते तो ये गंदे और चिपचिपे हो जाते है। ऐसे में सबसे बड़ी समस्या होती है कि बालों को कैसे बनाया जाए। कौन सा हेयरस्टाइल करें कि बाल खराब न दिखें। आपकी इसी समस्या का समाधान करने के लिए हम आपको बता रहे है कुछ हेयरस्टाइल जिन्हें आप बिना शैम्पू किए हूए बालों पर भी बना सकती हैं और एक स्टाइलिश और परफेक्ट लुक पा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: कर्ली हेयर को मैनेज करना नहीं होगा मुश्किल, अगर रखेंगी इन 4 बातों का ध्यान
मैसी हेयरस्टाइल बनाएं
अगर आपके पास बाल धोने के समय नहीं है, तो कुछ ऐसे हेयर स्टाइल हैं जिनमें बालों को धोए बिना आप स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। ऐसे में जब बाल गंदे हो या बालों में तेल लगा हो तो आप मैसी हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती हैं। इसे बनाना भी बहुत आसान है और इसमें आपको एक काफी ट्रेंडी लुक मिलगा।
मैसी हेयरस्टाइल बनाने के लिए बालों को बिना कंघी किए जूड़ा या पोनीटेल बनाएं और इन्हें हल्का ढीला रखते हुए बालों की लटों को कुछ जगहों से निकाल लें, इससे बाल सपाट और चिपटे हुए नहीं दिखेंगे। दीपिका से लेकर अनुष्का तक बालों के लिए अपनाती हैं ये घरेलू नुस्खे।
बालों में हेयर बैंड लगाएं
अगर आप ऑफिस जा रही हैं तो बालों में हेयर बैंड लगाएं और कोई हेयरस्टाइल बनाएं। आप फंकी लुक पाने के लिए हेयर बैंड या स्कार्फ लगा सकती हैं। इसके लिए बालों को पहले उंगलियों से अच्छी तरह सुलझा लें, ताकि बालों में वॉल्यूम नजर आए। इसके बाद मोटा हेयर बैंड पहनें। बालों में कंघी न करें। हेयर बैंड की जगह आप स्कार्फ भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए स्कार्फ को मोड़कर बालों में बांधें या हेयर पिन लगाकर इसे ढीला छोड़ दें या पोनीटेल भी बना सकती हैं।फ्रिजी और ड्राई बालों के लिए आजमाएं ये उपाय।
बालों में डीप पार्टिंग बनाएं
बालों में डीप पार्टिंग बनाने के लिए अपने हाथों पर हल्का बेबी पाउडर लें और इसे बालों पर हल्का लगाकर फिर झाड़ लें। इसके बाद अपनी पसंद के हिसाब से बाएं या दाएं डीप पार्टिंग निकालें। जिनके बाल कर्ली है उनके लिए यह हेयर स्टाइल सबसे सबसे अच्छा है।डेंड्रफ और रूखे बालों की समस्या से कैसे बचें।
इसे जरूर पढ़ें: लंबे और घने बालों के लिए चाय पत्ती में ये 1 चीज मिलाकर इस्तेमाल करें
हाफ अपडू
यह हेयरस्टाइल आपको बेहद स्टाइलिश लुक देगा। ये ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों लुक के लिए परफेक्ट होता है। हेयरस्टाइल को बनाने के लिए सबसे पहले बीच की मांग निकाले और साथ के आधे बालों में जूड़ा बनाएं और आधे को खुला छोड़ दें। इस हेयरस्टाइल से आपके बाल बेहद खूबसूरत दिखेंगे।झड़ते बालों के लिए कैसे बनाएं हेयर पैक।
Photo courtesy- (Pinterest, Schwarzkopf, Byrdie)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों