herzindagi
kiara advani haistyle

चाहिए परफेक्ट हेयर स्टाइल तो कियारा आडवाणी से लें टिप्स

अगर आप फेस्टिव सीजन में सबसे यूनिक दिखना चाहती हैं, तो ये हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2022-09-13, 17:54 IST

कियारा आडवाणी बॉलीवुड का एक जाना माना नाम हैं। वह अपनी एक्टिंग, यूनिक फैशन सेंस और स्टाइलिंग के लिए जानी जाती हैं। कियारा अपने आउटफिटस,मेकअप और फुटवियर के साथ साथ अपनी हेयर स्टाइल का भी काफी ध्यान देती हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने ड्रेस के साथ परफेक्ट लुक पाना चाहती हैं, तो आप कियारा की इन हेयर स्टाइल से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

लो बन हेयरस्टाइल

lo bun hairstyle kaise bnaye

कियारा की यह हेयर स्टाइल किसी भी समय आसानी से ट्राई की जा सकती है। आप भी कियारा के इस हेयरस्टाइल को रिक्रिएट कर सकती हैं। साथ ही आप इसे किसी भी फैमली फंक्शन में साड़ी या फिर लहंगे के साथ ट्राई कर सकती हैं। ऑफिस प्रेजेंटेशन के लिए लो बन एक दम परफेक्ट ऑप्शन है।

लो बन कैसे बनाए

  • सबसे पहले अपने बालों को सुलझा लें।
  • अब सारे बालों को लेकर नीचे की ओर जूड़ा बना लें। अगर बाल आसपास निकल रहे हैं, तो उन्हें हेयर पिन से सेट करें।
  • अगर आप इसे एथनिक लुक देना चाहें, तो जूड़े पर गजरा लगा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: दोस्तों के साथ अचानक बाहर जाने का बना है प्लॉन, तो बनाएं यह क्विक हेयरस्टाइल

बन विद पोनीटेल

how to make bun with ponytail

यह हेयरस्टाइल हमेशा ट्रेंड में रहती है। आप इसे एथनिक वियर के साथ- साथ वेर्स्टन वियर के साथ भी बना सकती हैं।

कैसे बनाए

  • सबसे पहले अपने बालों को सुलझा लें।
  • अपने बालों को क्राउन से लेकर एक बन बांध लें।
  • इसके बाद बचे हुए सारे बालों को लेकर एक लो पोनीटेल बना लें।

हाई पोनीटेल

high ponytale for festive season

यह हेयरस्टाइल हर फेस की महिलाओं पर अच्छी लगती है। आप अगर बाहर दोस्तों के संग आउटिंग पर जा रही हैं, तो हाई पोनीटेल आपके लिए बेस्ट रहेगी है।

हाई पोनीटेल कैसे बनाए

  • सबसे पहले अपने बालों को सुलझा लें।
  • अपने सारे बालों को पकड़कर रिवर्स कॉम्ब करें और उन्हें पोनीटेल में बांध लें।

इसे भी पढ़ें: तेल लगे बालों पर ये 4 Hair Style करें कैरी, दिखेंगी स्‍टाइलिश और खूबसूरत

मिडिल पार्टीशन स्ट्रेट ओपन हेयर

middle partition hair style

यह बहुत आसान हेयर स्टाइल है। आप इसे 5 मिनट में बना सकती हैं। साथ ही इसको आप एथनिक वियर से लेकर वेर्स्टन वियर तक ट्राई कर सकती हैं।

कैसे बनाए

  • सबसे पहले अपने बालों को सुलझा लें।
  • फिर हेयर स्ट्रेटनर की मदद से बालों को स्‍ट्रेट कर लें।
  • अब क्राउन से बालों में आप मिडल पार्टीशन कर लें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।