herzindagi
caustic soda drain cleaner

किचन सिंक का पाइप बार-बार हो रहा है चोक, इस 1 सफेद पाउडर को डालते ही खुल जाएगा ब्लॉकेज

How to unclog kitchen sink pipe blockage: यदि आपके भी किचन सिंक का पाइप ब्लॉक हो गया है, तो आप उसमें एक सफेद पाउडर डालकर ब्लॉकेज को मिनटों में खोल सकती हैं। आइए जान लेते हैं इसको इस्तेमाल करने का तरीका।
Editorial
Updated:- 2025-08-20, 20:36 IST

किचन में एक गृहिणी के लिए बहुत काम होते हैं। ऐसे में कुकिंग के साथ साफ-सफाई का भी बेलेंस बनाकर चलना पड़ता है। दरअसल, किचन का सीधा संबंध हमारे स्वास्थ्य से जुड़ा होता है। ऐसे में हमें क्लीनिंग का भी खास ख्याल रखना होता है। किचन सिंक का इस्तेमाल झूठे बर्तनों की सफाई के लिए किया जाता है। ऐसे में बर्तनों को क्लीन करते वक्त सिंक के पाइप में अक्सर खाने-पीने की बची हुई चीजें फंस जाती हैं। जिसकी वजह से किचन सिंक का पाइप पूरी तरह ब्लॉक हो जाता है और उसमें से पानी नहीं निकलता और पूरा पानी सिंक में भर जाता है। जिसकी वजह से उसमें बदबू और मच्छर आदि पनपने लगते हैं। ऐसे में ब्लॉकेज सिंक की सफाई करना बहुत जरूरी हो जाता है।

अन्यथा पूरा किचन गंदी स्मेल से भर जाता है। अब हम इस किचन सिंक के ब्लॉक पाइप को खोलने के लिए या तो मार्केट से महंगे पाउडर लेकर आते है या फिर प्लंबर को बुलाकर लाते हैं। ऐसे में हमारे काफी पैसे भी खर्च हो जाते हैं। ऐसे में अगर हम आपसे कहें की आप महज एक सफेद पाउडर की मदद से सिंक का ब्लॉकेज खोल सकती हैं तो आपको सुनकर कैसा लगेगा? जाहिर सी बात है आपको यह सुनकर आपको अच्छा लगेगा। चलिए फिर जान लेते हैं आखिर कैसे आप इस पाउडर का यूज कर सकती हैं।

किचन का ब्लॉक पाइप कैसे खोलें?

  • इसके लिए आपको किचन सिंक से सबसे पहले सारा पानी निकाल लेना है।
  • अब आपको मार्केट से कास्टिक सोडा खरीदकर लाना होगा।
  • फिर आपको इसे पानी में घोल लेना है।
  • इस कास्टिक सोडा के पानी को आपको रात में किचन सिंक की जाली में डाल देना है।

caustic soda

  • पूरी रात आप इसको ऐसे ही पड़ा रहने देना है ताकि सारी गंदगी निकल जाए।
  • अब आप सुबह उठकर सिंक की जाली में गर्म पानी भरकर डाल दें।

kitchn sink blockage

ये भी पढ़ें: अब कभी नहीं जमा होगा किचन सिंक में पानी, काम आएगा सुई धागे का ये देसी जुगाड़

ये जरूरी टिप्स भी करें फॉलो

  • हमेशा बर्तनों में बचा हुआ खाना पहले से हटाकर सिंक में बर्तनों को रखें।
  • हफ्ते में एक बार सिंक के पाइप में गर्म पानी डालती रहें।

block kitchn sink unclog tips

  • इसके अलावा आप नींबू और बेकिंग सोडा को गर्म पानी डालकर उसका घोल भी सिंक में डालें।

ये भी पढ़ें: किचन सिंक से जुड़े ये 7 हैक्स बना देंगे आपकी जिंदगी को बहुत आसान

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/Shutterstock/indiamart

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।