herzindagi
image

अलमारी खोलो या सामान उठाओ, दिनभर यहां-वहां भागते रहते हैं कॉकरोच? बिना खर्च किए इन मसालों से कर सकती हैं कंट्रोल

कॉकरोच जहां-जहां घूमते हैं, वहां अपने साथ कई तरह के बैक्टीरिया और कीटाणु फैला जाते हैं। इसलिए, अगर आपने इसका समय रहते इलाज नहीं किया, तो यह आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। 
Editorial
Updated:- 2025-08-26, 17:57 IST

अगर आपके घर में कॉकरोच ने डेरा डाला हुआ है, तो आप घर की अलमारी खोले या कोई भी सामान उठाएं, हर जगह आपको अचानक भागते-फिरते छोटे-छोटे कॉकरोच नजर आएंगे। यह लगभग हर घर की आम समस्या बन चुकी है। चाहे रसोई की अलमारियां हों, बाथरूम के कोने या फिर ड्रॉअर और स्टोर रूम  कॉकरोच की इस समस्या से निपटारा तो लोग चाहते हैं, लेकिन हर स्प्रे से उन्हें रोकना मुश्किल हो रहा है। रसोई में रखे खाने-पीने की चीजें अगर इनके संपर्क में आ जाएं तो, यह खाना भी खाने लायक नहीं रहता। क्योंकि, अक्सर आपने देखा होगा कि कई बार कॉकरोच बाथरूम और किचन के सिंक की पाइप से भी निकलते हुए दिखते हैं। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो आपको अब मंहगे स्प्रे खरीदने की जरूरत नहीं है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको किचन के कुछ मसालों से ऐसा स्प्रे बनाने के हैक्स बताएंगे, जिसकी मदद से आप आसानी से कॉकरोच भगा सकती हैं। 

इन मसालों से घर पर ही तैयार करें स्प्रे

  • हल्दी (Turmeric powder)
  • नीम की पत्तियां लाल मिर्च पाउडर
  • (Red chilli powder)
  • दालचीनी (Cinnamon powder या स्टिक)
  • लौंग (Cloves)
  • तेजपत्ता (Bay leaves)
  • हींग (Asafoetida)

इसे भी पढे़ं- Cockroach Bhagane Ke Upay: तिलचट्टे से चुटकियों में छुटकारा दिला सकता है किचन में मौजूद इन चीजों से तैयार सल्यूशन

easy home remedies to control cockroaches with turmeric powder and bay leavesss

इस तरह करें प्रयोग

पहला प्रयोग- इसके लिए सबसे पहले आपको लाल मिर्च पाउडर और हल्दी 1-1 चम्मच लेकर मिलाना है।अब इसमें आधा कप पानी मिलाएं और इसे अलमारी के कॉर्नर, दीवारों और दरवाजों की दरारों और कोनों में छिड़क दें। कॉकरोच अक्सर ऐसी जगहों पर  छिपे रहते हैं, इसलिए ऐसे जगहों को ही टारगेट करें। यह कॉकरोच भगाने के सबसे बेस्ट तरीकों में से एक है।

easy home remedies to control cockroaches with turmeric powder and bay leavessss

  • दूसरा प्रयोग- अब इसके बाद आप उन जगहों पर दालचीनी की स्टिक या कुछ लौंग रख दें। दालचीनी और लौंग की  खुशबू कॉकरोच को पसंद नहीं होती। आप चाहें, तो इनका पाउडर बनाकर फिर पानी के साथ स्प्रे तैयार करके भी छिड़क सकती हैं। आप अगर इन खड़े मसाले को अलमारी में ऐसे ही कोनों में रख देती हैं, तो हफ्ते-दो हफ्ते तक इनकी गंध बनी रहेगी और कॉकरोच पास नहीं आएंगे।

इसे भी पढ़ें-सिंक और नाली के रास्ते से आ रहे हैं कॉकरोच, तो इस घोल से भागेंगे दूर

easy home remedies to control cockroaches with turmeric powder and bay leavessdf

  • तीसरा प्रयोग- सूखे तेजपत्ते को अच्छे से पीस लें। इसके बाद इस पाउडर को उन जगहों पर छिड़क दें, जहां कॉकरोच ज्यादा नजर आते हैं। कॉकरोच को इसकी गंध बिल्कुल पसंद नहीं होती। यह कॉकरोच से छुटकारा पाने का आसान तरीका है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।