herzindagi
How to Get Flowers on Shami Plant

शमी के पौधे में अब तक नहीं देखा एक भी फूल? जड़ में डाल दें बस यह 1 घोल...हरा-भरा बना रहेगा शनिदेव का पसंदीदा पौधा

How to Get Flowers on Shami Plant: क्या आपके शमी के पौधे पर भी फूल नहीं आते? ऐसे में एक गार्डनर को बहुत निराशा होती है। पोषण की कमी के कारण शमी के पौधे में फूलों की पैदावार कम हो जाती है। ऐसे में आप घर पर बनी खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानें, शमी के पौधे में फूल ना आए तो क्या डालें? 
Editorial
Updated:- 2025-06-18, 11:59 IST

Which Fertilizer is Best For a Shami Plant: शमी का पौधा शास्त्रों में बहुत ही शुभ माना जाता है। शमी का पौधा शनिदेव और शिवजी दोनों को ही बहुत प्रिय होता है। इसे लगाने से घर में पॉजिटिविटी आती है। सावन के महीने में लोग इस सबसे ज्यादा लगाते हैं। इस पौधे का इस्तेमाल पूजा-पाठ में भी किया जाता है। शमी के पौधे में गुलाबी रंग के फूल भी खिलते हैं। इसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। इस पौधे में फूल काफी देखभाल के बाद ही आते हैं। बहुत ही गार्डनर्स इस पौधे को घर में लगाते हैं, लेकिन इन पर फूल ना खिले, तो काफी निराशा होती है।

अगर आपके शमी के पौधे पर भी फूल नहीं आ रहे हैं, तो आपको घर पर बनी एक देसी खाद का इस्तेमाल करना होगा। आप एक घोल बनाकर जड़ में डाल सकते हैं। इससे पौधे की ग्रोथ तो बेहतर होगी ही साथ ही इससे फूलों की भी पैदावार बढ़ेगी। आइए जानें, शमी के पौधे में फूल ना आए तो क्या करें?

यह भी देखें- गर्मियों में शमी के पौधे में कब और कैसे डालनी चाहिए खाद? जान लें सही तरीका

क्या-क्या चाहिए?

What is needed for Shami plant

  • सरसों की खली
  • गोबर का उपला
  • पानी

शमी के पौधे के लिए खाद कैसे बनाएं?

अगर आपके शमी के पौधे में फूलों की पैदावार कम होती है या बिल्कुल ही फूल नहीं आते हैं, तो आपको इसके लिए बनानी होगी एक खाद। सबसे पहले एक बाल्टी में सरसों की खली लें। इससे पौधों को पोषण देने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। इसमें गोबर के उपले का एक टुकड़ा भी मिला लें। अब पानी डालकर इसे रातभर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अगले दिन सुबह आपका फ्री का लिक्विड तैयार हो जाएगा।

पहले करें कंटाई-छंटाई

किसी भी पौधे में खाद डालने से पहले उसकी प्रूनिंग करना बहुत ही जरूरी होता है। ऐसे में शमी के पौधे से उसकी सूखी हुई और बेकार की टहनियों को काटें। इससे नई शाखाएं पैदा होंगी और फूलों की पैदावार भी अच्छी होगी। 

शमी के पौधे में खाद कैसे डालें?

How to add fertilizer to Shami plant

अब अपनी तैयार की हुई खाद को गमले में डालने से पहले आपको मिट्टी की गुड़ाई करनी होगी। मिट्टी की गुड़ाई करने से उसे ऑक्सीजन सही से मिल पाता है। साथ ही खाद में मौजूद पोषक तत्व भी उसे सही से मिल पाते हैं। कुछ घंटे मिट्टी को गुड़ाई के बाद छोड़ें और फिर उसमें खाद वाला पानी छानकर डालें। इस घोल को आप महीने में 2 बार इस्तेमाल कर सकते हैं। 

यह भी देखें- Shami Plant: गर्मियों में भी तेजी से ग्रो करेंगे शमी के पौधे, डालें घर की बनी ये केमिकल फ्री खाद

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Her Zindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।