कहीं आप भी तो नहीं खा रही हैं नकली आलू ? इन 4 तरीकों से घर बैठे करें पहचान

Tricks to identify chemical ripened potatoes: आलू हर किसी के घर में खाए जाते हैं, लेकिन जिन आलू को आप सेहत बनाने के लिए खा रहे हैं कहीं वो नकली तो नही हैं इसका पता कैसे लगाया जाए। आज हम आपको केमिकल से पके आलू की पहचान करने के तरीके बताने जा रहे है। जिन्हें आप भी ट्राई करके देख सकती है।
how to identify fake potatoes

आलू को सब्जियों का राजा कहा जाता है। दरअसल, आलू के बिना हर अधिकतर सब्जियां अधूरी होती हैं। यह एक ऐसी सब्जी है जिसको खाना हर किसी को पसंद भी होता है। आलू के पराठे से लेकर आलू गोभी, आलू के पकौड़े और फ्रेंच फ्राइज जैसे तमाम स्नैक्स भी तैयार किए जाते हैं। आलू खाने से सेहत भी तंदरुस्त रहती है, लेकिन अगर हम आपसे कहें कि जिन आलुओं को आप अपनी सेहत बनाने के लिए खा रही हैं वो आपकी बॉडी में फायदा पहुंचाने की जगह आपकी सेहत को खराब कर रहा है। शायद इसको सुनकर हर कोई हैरान हो जाएगा, परंतु यह सच है आजकल बाजारों में खुलेआम नकली आलुओं की बिक्री हो रही है। जिनका सेवन हमारे लिए हानिकारक हो सकता है।

अब सवाल यह आता है कि केमिकल से पकाकर बेचे जाने वाले इन आलू की पहचान हम कैसे कर सकते हैं। ताकि हम अपने पैसे और सेहत दोनों को सुरक्षित रख पाएं। यदि आपके मन में भी आलू खरीदते वक्त इस बात को लेकर संदेह रहता है कि कहीं इनको केमिकल से तो नहीं पकाया गया है तो आज हम आपको कुछ ट्रिक्स बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप नकली और असली आलू के बीच घर बैठे अंतर कर सकती है। आइए जान लेते हैं नकली आलू की पहचान करने के तरीके।

घर पर कैसे करें केमिकल से पके आलू की पहचान?

आप इस लेख में बताई जा रही ट्रिक्स की मदद से असली और नकली आलू की पहचान मिनटों में कर सकती हैं।

रंग से करें पहचान

आप नकली और असली आलू की पहचान उसके रंग से कर सकती हैं। इसके लिए आपको कच्चे आलू को काटकर देखना होगा। यदि आलू का रंग अंदर और बाहर से एक समान है तो यह प्राकृतिक रूप से पकाया गया है। वहीं अगर आलू नकली होगा तो इसका रंग अंदर और बाहर से अलग होगा।

fake vs real potato

स्मेल से करें टेस्ट

आलू को आप स्मेल करके भी असली और नकली का पता लगा सकती हैं। इसके लिए आप एक आलू लेकर उसको स्मेल करें। यदि आलू केमिकल से पकाया गया होगा तो उसमें से अजीब सी केमिकल की बदबू आ रही होगी। वहीं नेचुरल तरीके से पके ही आलू से अच्छी खुशबू आ रही होगी।

ये भी पढ़ें: Tips: प्‍याज खरीदते वक्‍त रखें इन 5 बातों का ध्‍यान

chemical treated potatoes

पानी वाला टेस्ट करें

असली और नकली आलू के बीच फर्क पता लगाने के लिए आप एक बर्तन में पानी लें। अब उस पानी में आपको साबुत आलू लेकर डालना है। यदि आलू पानी में डूब जाता है तो वह असली है। जबकि केमिकल से पका हुआ आलू हल्का होने की वजह से पानी के ऊपर तैरता रहेगा।

ये भी पढ़ें: बाजार में खुलेआम बिक रहे हैं केमिकल से पके हुए टमाटर, इन 3 तरीकों से करें पहचान

छिलके से लगाएं पता

आप आलू के छिलके से भी असली और नकली के बीच फर्क कर सकती हैं। यदि आलू का छिलका छीलने पर पतला है तो वह असली आलू है। जबकि नकली यानि केमिकल से पकाए गए आलू का छिलका थोड़ा मोटा होता है।

identifying artificial potatoes

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • नकली और असली आलू की पहचान कैसे करें?

    यदि आलू का छिलका पतला है तो वह नेचुरल तरीके से पकाया गया है। जबकि केमिकल से पके हुए आलू का छिलका थोड़ा मोटा होता है।