herzindagi
How to Grow Rosemary Plant to Kill Mosquitoes

मच्छरों के लिए काल है यह 1 पौधा, गमले में लगाना भी है आसान...खूबसूरती में भी है बेमिसाल

How to Grow Rosemary Plant to Kill Mosquitoes: क्या बारिश के मौसम में आप भी मच्छरों की समस्या से परेशान हो चुके हैं? मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए आपको बाजार से केमिकल प्रोडक्ट खरीदने की जरूरत नहीं है। आप घर पर एक पौधा लगाकर मच्छरों की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। यह पौधा है रोजमेरी का। आइए जानें, रोजमेरी का पौधा घर पर कैसे लगाएं? 
Editorial
Updated:- 2025-07-21, 11:48 IST

How to Use Rosemary to Keep Mosquitoes Away: बारिश के दिनों में मच्छर बहुत तंग करते हैं। मच्छरों की वजह से सोना भी मुश्किल हो जाता है। मच्छरों की समस्या से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं, लेकिन इसके बाद भी मच्छरों से छुटकारा नहीं मिल पाता। बारिश के दिनों में मच्छरों से पनपने वाली बीमारियों का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है। 

मच्छरों को भगाने के लिए आप घर पर बिना ज्यादा पैसा खर्च किए एक पौधा उगा सकते हैं। एक ऐसा पौधा है, जो आपके किचन में भी काम आएगा और इससे आपको मच्छरों से भी राहत मिलेगी। रोजमेरी प्लांट मच्छरों को दूर रखता है। इसे लगाना भी काफी आसान है। आइए जानें, मच्छरों का भगाने के लिए घर पर रोजमेरी प्लांट कैसे लगाएं? घर पर गमले में रोजमेरी का पौधा कैसे लगाएं? 

यह भी देखें- धूप में सूखी हुई रोजमेरी पत्तियां बहुत काम की हैं, इस तरह करें कुकिंग में इस्तेमाल

रोजमेरी का पौधा मच्छरों को कैसे मारता है? 

इस पौधे में कुछ ऐसे नेचरल कंपाउंड होते हैं, जो मच्छरों को दूर रखते हैं। इस मच्छरों को दूर रखने वाला पौधा माना जाता है। अगर आप इस पौधे की पत्तियों को हाथों से मसलकर पूरे शरीर पर लगाते हैं, तो मच्छर आपसे दूर रहेंगे। इसके खूबसूरत पत्ते और बैंगनी फूल देखने में भी बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। इन्हें घर में लगाकर घर की खूबसूरती भी बढ़ेगी और मच्छरों से भी राहत मिलेगी। रोजमेरी एक जड़ी-बूटी है। 

रोजमेरी का पौधा कैसे उगाएं?

How to grow a rosemary plant

  • रोजमेरी के पौधे को आप कटिंग या बीज से भी उगा सकते हैं। सबसे पहले एक अच्छे जल निकासी वाले गमले का चुनाव करें। आपको रोजमेरी के पौधे के लिए कम से कम 8-10 इंच के गमले की जरूरत होगी। 
  • रोजमेरी के पौधे को हल्की, रेतीली और अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी में ही लगाना चाहिए। तभी आपका पौधा ज्यादा अच्छे से ग्रो कर पाएगा। इसके लिए, 60% बगीचे की मिट्टी, 20% रेत और 20% खाद को मिक्स करके अच्छा-सा मिट्टी का मिश्रण तैयार कर लें। 
  • अगर रोजमेरी के पौधे को कटिंग से उगाना चाहते हैं, तो इसके लिए 4-6 इंच लंबी ताजी कटिंग लें। कटिंग की टहनियों से सारी निचली पत्तियां हटा लें। इसे मिट्टी में अच्छे से लगा लें। 4-5 हफ्तों में इसकी जड़े बनना शुरू हो जाएंगी। कटिंग को मिट्टी में डालने से पहले उसके दोनों एंड्स पर रूटिंग हार्मोन पाउडर या हल्दी पाउडर लगा लें। 
  • रोजमेरी के पौधे को ऐसी जगह रखें, जहां सीधी धूप ना आए। इसे हल्की छांव वाली जगह पर ही रखें।  

यह भी देखें- गार्डनिंग का शौक है तो घर पर इस तरह उगाएं रोजमेरी का पौधा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।