herzindagi
Lemon Grass Growing tips

चाय में स्वाद का तड़का लगाने में ही नहीं मच्छरों को भी दूर भगाने में मदद करता है यह पौधा,जानें उगाने का तरीका

Lemongrass Growing Tips: क्या आपको पता है कि चाय का स्वाद बढ़ाने वाला लेमनग्रास का पौधा आपको मच्छरों के आतंक से राहत दे सकता है। बता दें, कि इसके पीछे का कारण यह है कि लेमन ग्रास की तेज गंध मच्छरों को रास नहीं आती है।
Editorial
Updated:- 2025-05-08, 15:29 IST

How to Grow Lemon Grass at Home: अगर कमरे में मच्छरों की फौज घुस आए तो रात की नींद खराब करने के साथ-साथ गंभीर बीमारियों को भी बुलावा देती है। गर्मी में यह समस्या और भी बढ़ जाती है। अब ऐसे में लोग इनके आतंक से बचने के लिए बाजार में मिलने वाले केमिकल प्रोडक्ट जैसे कि स्प्रे और क्रीम खरीद कर लाते हैं। लेकिन, कई बार इन प्रोडक्ट की वजह से लोगों को सांस या स्किन जुड़ी समस्याएं होने लगती हैं।  अमूमन लोग ऐसे तरीके खोजने की कोशिश करते हैं, जो नेचुरल और नुकसान न पहुंचाते हों आप चाहें तो लेमन ग्रास का पौधा अपने घर में लगा सकती हैं। चाय को ताजगी से भरपूर बनाने के लिए वाला यह पौधा आपको मच्छरों की समस्या से भी बचा सकता है। अगर आपके बगीचे में यह पौधा नहीं लगा है, तो इस लेख में आज हम आपको इसे उगाने के तरीके के बारे में बताने जा रही हूं।

घर में कैसे उगाएं लेमन ग्रास का पौधा?

Lemon Grass Mosquito Repellent

लेमनग्रास को पुराने पौधे की जड़ से भी बगीचे में लगा सकती हैं। आप इस पौधे को गमले या जमीन, कहीं पर भी लगा सकती हैं। इसकी देखभाल करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि यह नमी वाला पौधा है।

  • अगर आप नर्सरी से पौधे खरीद कर लाती है, तो उसे लगाने के लिए आप ऐसे गमले का चुनाव करें, जिसमें जल निकासी अच्छे से हो सके।
  • इसके बाद, खाद और रेत को मिक्स करते हुए गमले में मिट्टी भरे और पानी का छिड़काव करें।
  • अब पौधे को लगाकर पानी डालें और धूप वाली जगह पर रखें।

इसे भी पढ़ें- गार्डन में लगी ये घास निपटाएगी आपके किचन के काम

कटिंग से कैसे लगाएं लेमन ग्रास?

अगर आप कटिंग से पौधे को ग्रो कर रही हैं, तो इसके लिए 6-8 इंच लंबे डंठल काटें। ध्यान रखें कि इसमें 2-3 गांठ हो। डंठल लेने के बाद इसमें लगी पत्तियों को काटकर छोटा करें। इसके बाद गिलास में पानी लेकर उसमें कटिंग को डुबोकर धूप वाली जगह पर रखें। जब इसमें जड़ें निकलने लगे, तो आप इसे मिट्टी में लगा सकती हैं।
पौधा लगाने के लिए जल निकासी वाले गमले में मिट्टी और खाद का मिश्रण भरें। अब कटिंग के निचले हिस्से को मिट्टी में 2-3 इंच गहरा दबाएं और पानी का छिड़काव करें। 

मच्छर भागने के लिए लेमन ग्रास से बनाएं स्प्रे

how to grow lemon grass

मच्छर को भागने के लिए आप लेमन ग्रास की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए पत्तियों को तोड़कर उसे नॉर्मल पानी में डुबोकर 2-3 घंटे के लिए छोड़ दें। अब इस पानी को छानकर बोतल में भरकर पूरे घर में स्प्रे करें। इसके अलावा आप इन पत्तियों को पानी में उबालकर भी इस्तेमाल में ला सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें-  घर पर इतनी आसानी से लगाएं लेमन ग्रास का पौधा, चाय बनाने से लेकर मच्छर भगाने तक में आएगा काम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik, Amazon

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।